भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Pages
▼
Sunday, April 27, 2014
Sunday, April 20, 2014
भाजपा नेता के बयान से पार्टी की किसी चूक का बदला चुकाया गया सा लगता है !
इसी प्रकार से सोसल मीडिया तक में भी लोग पार्टी को अपमानित करने वाले बयान,आचरण या अभद्र टिप्पणियाँ करके पार्टी के सुसंस्कारों की खिल्ली उड़ाने का मौक़ा दे रहे हैं !"जो गुड़ दीन्हें मरत हो क्यों बिष दीजै ताहि"किसी की प्रशंसा करके उससे बदला लेने की पुरानी परंपरा का ही उदाहरण तो ये नहीं है !
केवल बिहार के ही एक नेता जी नहीं अपितु ऐसे कई लोग अपने गंभीरता बिहीन आचरणों एवं वक्तव्यों से जाने अनजाने में मोदी विरोधियों को मदद पहुँचाने का काम कर रहे हैं आखिर क्यों ऐसे लोग मोदी जी के किए कराए परिश्रम पर पानी फेरते जा रहे हैं ! जिन बयानों से पार्टी को शर्मिन्दा होना पड़े ऐसी बातों बयानों से बचा जाना चाहिए !
वैसे भी किसी भी लोकतान्त्रिक देश में हर नागरिक को अपनी राय रखने का एवं विचार व्यक्त करने का स्वतन्त्र अधिकार होता है उससे यह कैसे कहा जा सकता है कि यदि आप हमारे जैसा नहीं सोचते हैं अर्थात मोदी जी के समर्थन में बातें नहीं करते हैं तो आप पाकिस्तान परस्त हैं !
इस सारे प्रकरण के विषय में सोच कर आज मुझे अचानक एक घटना याद आ गई मुझे नहीं पता कि वो कितनी प्रमाणित है किन्तु जो मैंने सुना वो ये है -
आज के करीब तीन महीने पहले किसी कल्पित हिन्दू संगठन के एक मीडिया चर्चित युवा नेता ने आकर अपना नाम न बताने की शर्त पर हमें बोला था कि सत्ताधारी पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले एक प्रसिद्ध बाबा जी ने उसे ठीक सा आर्थिक लालच देकर एक काम करने को कहा है तो मैंने पूछा क्या तो उसने बताया कि वो कह रहे थे कि वोटिंग होने के कुछ दिन पहले तुम्हें एक काम करना है कि लाल कपड़े पहनकर चन्दन वंदन लगाकर भाजपा का झंडा लिए हुए संसद के पास जाना है और 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा लगाते हुए संसद परिषर के पास तक चिल्लाते हुए पहुँच जाना वहाँ पहुँचने पर पुलिस तुम्हें पकड़ लेगी पत्रकार तुम्हें घेर कर पूछेंगे की तुम कौन हो ऐसा तुमने क्यों किया है तो तुम अपने संगठन हिंदू ..... अादि आदि का परिचय देना और शोर मचा मचाकर कहना कि 'अबकी बार मोदी सरकार ' और मोदी सरकार बनते ही मुशलमानों की खैर नहीं भला चाहते हो तो पाकिस्तान भाग जाओ !
बस इतना करने का उसे पेमेंट मिलना था इससे मुशलमानों के मन में मोदी जी को लेकर शंका होगी इससे भाजपा का खेल कुछ हद तक बिगाड़ा जा सकता है !
इसी प्रकार से उसने दूसरी बात बताई कि सत्ता धारी पार्टी की ओर से कुछ लोग फेस बुक आदि सोशल मीडिया पर सक्रिय किए जा रहे हैं उन्हें केवल इतने काम का पेमेंट किया जा रहा है कि वे मोदी जी के प्रति हमदर्दी दिखाएँगे और बातों व्यवहारों में लगेगा कि वे मोदी जी के बहुत बड़े शुभ चिंतक हैं किन्तु फेस बुक पर भाजपा के ही कमल वाले चित्र लगाकर मोदी जी की भक्ति का नाटक करते हुए उनकी चाटुकारिता में उनके विरोधियों को गन्दी गन्दी गालियाँ या बातें लिखेंगे एवं और भी ऐसा बहुत सारा दुराचरण फैलाएँगे ताकि समाज में मोदी जी के प्रति घृणा का वातावरण पैदा हो !यह सब सुनकर मैंने उसे मना किया यद्यपि उसकी भी ऐसा कुछ करने की रूचि नहीं थी क्योंकि वो मोदी जी के प्रति स्वयं भी निष्ठा रखता था ।
इस प्रकरण से केवल इतना ही लग रहा है कि भाजपा के विरोधी जो सोच रखते हैं यदि वैसी आवाजें पार्टी के अंदर से ही आने लगेंगी तो ये चिंता का विषय जरूर है ।
मेरे साथ भी आज ऐसा ही कुछ हुआ ऐसे ही किसी भाजपा विरोधी विचारधारा के प्राणी ने मोदी जी का पक्ष लेने का नाटक करते हुए किसी कमेंट में गालियों का प्रयोग किया था जिस उद्दंडता पर मैंने उसी क्षण अपनी मित्र सूची से खदेड़ कर उसे बाहर कर दिया और उसे शक्त सन्देश भी दिया ! यथा -
"अपने कमेंट में गाली का शब्द प्रयोग करने के कारण ....... जी आप की मित्र सूची से मैंने अपने को अलग कर लिया है !
|
|
मैं सभी भाजपा के समर्पित सेवकों से निवेदन करता हूँ कि अपने आस पास छिपे हुए इस प्रकार के भाजपा द्रोहियों से सतर्क रहकर गाली गलौच समेत उस समस्त भाषा व्यवहार का बहिष्कार कीजिए जिसमें संस्कारों की सुगंध न हो !अपनी मित्र सूची में संभ्रांत लोगों से विचार व्यवहार करने में ही भलाई है
Saturday, April 12, 2014
आपके संपर्क में रहने वाले किस नाम के व्यक्ति पर किसको करना चाहिए कितना विश्वास ?
यदि आप हमारे संस्थान से इन विषयों में परामर्श लेना चाहते हैं -
यदि आप अपने परिवार के किसी बच्चे का नाम रखना या बदलना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि किस नाम के व्यक्ति (स्त्री - पुरुष) का उपयोग आप कैसे कर सकते हैं अर्थात किससे गुस्सा होकर काम निकाल सकते हैं किससे चाटुकारिता करके काम निकाल सकते हैं और किससे आपके सम्बन्ध चल ही नहीं सकते हैं इसी प्रकार से किसी को कर्जा देने और लेने के विषय में जान सकते हैं!
घर में जो बहू या दामाद लाने जा रहे हैं उसके गुणों का मिलान तो लड़के और लड़की का होता है बाक़ी पूरे घर के सदस्यों के साथ उसके कैसे रहेंगे सम्बन्ध यह जानने के लिए
घर में कोई बच्चा या बच्ची हुई है उसका आप कोई नया नाम आप रखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किस अक्षर से नाम रखें जिससे उसके माता पिता भाई बहन दादा दादी आदि समस्त परिवार के साथ वो भविष्य में बात व्यवहार कर सके !यह सब जानने के लिए
इसी प्रकार से जिस शहर या मोहल्ले में जिस नाम के मालिक या नौकरों और सहयोगियों के साथ आप काम करना चाहते हैं उनमें किसके साथ कैसे आप निभा पाएँगे !यह जानने के लिए
किस नाम की पार्टी और संगठन का अपना क्या भविष्य है उसमें आपका क्या भविष्य है उसके प्रमुखों से आप कितना निभा पाएँगे साथ ही वो कितना आपको सहयोग दे पाएँगे यह जानने के लिए
नोट - आप हमारे संस्थान के बैंक एकाउंट में सेवा शुल्क जमा करवा करके एक बार में किन्हीं तीन नामों के विषय में बिचार विमर्श कर सकते हैं इससे अधिक के लिए प्रत्येक तीन तीन नामों के आधार पर समझा जाना चाहिए !
- यह सब जानने के लिए हमें जन्म तिथि एवं जन्म समय को जानने की आवश्यकता नहीं होती है दूसरी बात बुलाने के लिए रखे जाने वाले नाम जन्म समय के आधार पर रखना भी नहीं चाहिए !
Tuesday, April 8, 2014
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का उपयुक्त समय और ज्योतिष -(19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक)
श्री राम की जन्म कुंडली और श्री राम मंदिर
(19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक)
हो सकता है अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण !!!
वैसे तो धरती पर करोड़ों श्री राम मंदिर होंगे किन्तु जो अयोध्या में जो भगवान श्री राम see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2013/08/blog-post_24.html
श्री राम की जन्म कुंडली और श्री राम मंदिर
(19.6.2014 से प्रारम्भ होकर 14.7.2015 तक)
हो सकता है अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण !!!
वैसे तो धरती पर करोड़ों श्री राम मंदिर होंगे किन्तु जो अयोध्या में जो भगवान श्री राम see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2013/08/blog-post_24.html
Monday, April 7, 2014
देखिए चुनावों से पहले ही चुनावी परिणामों के संकेत ....!
मनमोहन चुनाव नतीजे से पहले ही जा सकते हैं रिटायरमेंट बंगले में ! -NDTV
परखिए मोदी जी और मनमोहन सिंह जी की आत्मा की आवाज !
मोदी जी और मनमोहनसिंह जी का मनोबल देखिए मोदी जी ने गुजरात का शासन सँवारते सँवारते बड़े धूम धाम से जीतने की लालशा लिए राष्ट्रीय चुनावों में कूद कर हिला रखा है विरोधियों को, वहीँ दूसरी ओर मन मोहन सिंह जी हिल रहे हैं!
दूसरी बात मोदी जी पी.एम.निवास में पहुँचने के लिए हुंकार भर रहे हैं तो मनमोहनसिंह जी पी.एम.निवास खाली करना चाह रहे हैं ।
तीसरी बात मोदी जी कह रहे हैं कि केंद्र सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट है इसलिए इसे जाना चाहिए तो मनमोहन सिंह जी जाने को तैयार हैं !
इतनी अच्छी सत्ता और विपक्ष की ट्यूनिंग पहले कभी शायद ही देखन को मिली हो !
अब ये बात तो माननी पड़ेगी कि मनमोहनसिंह जी एक ईमानदार आदमी हैं उन्होंने चुनावों से पहले ही वो स्वीकार करने का साहस किया है जो बड़े बड़े प्रशासकों में भी नहीं देखा गया है जैसे किसी विद्यार्थी को अपनी योग्यता और सफलता असफलता का अनुमान पहले ही लग जाता है ऐसे ही किसी शासक को अपनी कर्मकुंडली का पूर्वाभाष तो हो ही जाता है उन्हें अपने दस वर्ष के शासन काल के परिणाम पता हैं !ये अच्छी बात है इसका सीधा सा अर्थ है कि मोदी जी के सामने अभी तक ऊर्जावान विपक्ष ही नहीं है तो चुनौती किससे मानी जाए ?
इस लेख को पढ़ें -
कौन बनेगा प्रधानमंत्री ?एक ज्योतिष वैज्ञानिक की भविष्य वाणियाँ राजनेताओं के विषय में !
डॉ.मनमोहन सिंह जी - Mon,September 26, 1932Time of Birth: 14:00:00Place: Jhelum
यद्यपि मनमोहन सिंह जी का 8-8-2014 तक राजनीति करने का समय अभी है किन्तु वर्तमान केंद्र सरकार का समय ज्योतिष की दृष्टि से 4 -6 -2013 पूरा हो चुका है इसलिए यह सरकार अब कभी भी गिर सकती है या चुनावों तक घसीटी जा सकती है सन 8-8-2014 के बाद मनमोहन सिंह जी की राजनैतिक सहभागिता बहुत कमsee more....http://snvajpayee.blogspot.in/2013/10/sunday-september-17-1950-time-of-birth.html