Pages

Monday, December 14, 2020

Booki मौसम

                                                          समय का महत्त्व -

       प्रकृति एवं जीवन से संबंधित ऐसे ही शकुनों अपशकुनों के आधार पर महाकवि घाघ (देवकलीदुबेजी) ने भविष्य में संभावित अनेकों घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने के लिए बड़ी सारी कहावतें कही हैं जिन्हें घाघ भंडरी की कहावतों  के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है उनके आधार पर लगाए गए मौसम संबंधी पूर्वानुमान आज भी सही घटित होते हैं इसी लिए अधिकाँश कृषक वर्ग आज भी उनकी  विश्वास करता है | 

     जिस प्रकार से महाकवि घाघ वर्तमान समय में घटित हो रही एक प्राकृतिक घटना को देखकर भविष्य में घटित होने वाली दूसरी घटना का काफी सटीक पूर्वानुमान लगा लिया करते थे,उसी प्रकार से  वर्तमान समय में आधुनिक विज्ञान के द्वारा भी मौसम संबंधी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने के लिए प्रतीक रूप में तापमान आर्द्रता एवं अलनीनों ला नीना जैसी कुछ वर्तमान प्राकृतिक घटनाओं  के आधार पर भविष्य में घटित होने वाली आँधी तूफानों वर्षा बाढ़ मानसून आने और  जाने आदि के बिषय में कुछ अंदाजे लगाने के प्रयास किए जाते हैं जिनका विज्ञान के रूप में   प्रमाणित होना अभी बाक़ी है क्योंकि इसके आधार पर लगाए जाने वाले पूर्वानुमानों की सच्चाई हमेंशा संदिग्ध बनी रहती  है | 

    वायु प्रदूषण बढ़ने एवं भूकंप आदि के घटित होने में निश्चित कारण खोजे जाने के अभाव में कुछ ऐसी घटनाओं के घटित होने के आधार स्वरूप कुछ ऐसे काल्पनिक कारण मान लिए गए हैं जो वैज्ञानिक तर्कों की कसौटी पर खरे नहीं उतरते इसीलिए इनके आधार पर ऐसी घटनाओं के बिषय में पूर्वानुमान लगा पाना संभव नहीं हो पाया है | कुल मिलाकर ऐसी अवैज्ञानिक कल्पनाओं की सच्चाई  विज्ञान के रूप में प्रमाणित होनी अभी बाकी है |

    भूकंपों के घटित होने के वास्तविक कारणों के खोजे जाने तक केवल काम चलाने के लिए भूमिगत प्लेटों के लावा पर तैरने या आपस में टकराने या भूमिगत गैसों का दबाव बढ़ने आदि कल्पित कहानियों को ही  भूकंपों के घटित होने का वास्तविक कारण मानकर  संतुष्ट हो जाना ठीक नहीं है अपितु वास्तविक कारणों की खोज तब तक जारी रखी जानी चाहिए जब तक कि उन कारणों के आधार पर लगाए गए भूकंपों से संबंधित पूर्वानुमान सच न होने लगें | जिस किसी भी विधा से भूकंपों से संबंधित पूर्वानुमान लगाने में सफलता मिले उसे ही भूकंप विज्ञान के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए |

 2.  भूकंप आदि उत्पात और प्राकृतिक घटनाएँ (पुराण)

3. भूकंप और घटनाएँ 

     A- मौसम ,(वर्षाबाढ़,सूखा,तूफ़ान,वायुप्रदूषण)

    रोग और महामारी,

        आतंकवाद-उन्माद ,विस्फोट,विस्फोटक साजिश आदि 

        दो राष्ट्रों के आपसी संबंध 

  4. 

 

 भूकंप मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं