आगामी चुनावों के समय किस राजनेता का है कैसा ग्रह योग ?
वर्तमान समय में भारतीय राजनैतिक महापुरुषों की कुंडलियों में आगामी चुनावों के समय किस राजनेता का कैसा ग्रह योग चल रहा है उसका शास्त्रीय ढंग से विवेचन किया गया है इसमें बिना किसी पार्टी या पक्ष का ध्यान दिए हुए शास्त्रीय बात को स्पष्ट रूप से रखा गया है।वैसे आगामी चुनावों में धर्म एवं सिद्धांत वादी राजनेताओं पर ग्रहों का विशेष अच्छा प्रभाव रहेगा! विशेष बात यह है कि सभी राजनेताओं की डेट ऑफ बर्थ एवं डेट ऑफ़ टाइम की जानकारी इंटरनेट के श्रोतों से जुटाई गई है कुछ नेताओं जन्म पत्रियाँ प्रकाशित पुस्तकों से उठाई गई हैं फिर भी सभी राजनेताओं की डेट ऑफ बर्थ एवं डेट ऑफ़ टाइम की जानकारी उनके नाम के साथ ही दी जा रही है जिसका जन्म दिन या जन्म समय सही न हो उसके विषय में लिखे गए फलादेश को सही माना जाना चाहिए।यदि किसी माध्यम से हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है तो सम्बंधित राजनेता के विषय किए गए फलादेश को यहाँ से साभार डिलीट कर दिया जाएगा ।
वरुण गाँधी जी- Thursday, March 13, 1980 Time of Birth: 12:00:00 Place of Birth: New Delhi 6-11-2013 से 24-11-2014 तक वरुण गाँधी जी का अत्यंत उत्कृष्ट सफलता प्रदान करने वाला समय है इस समय या यहाँ से प्रारम्भ होकर इन्हें आशा से कई गुना अधिक सफलता मिल सकती है। इन्हें अब काफी लम्बे समय अर्थात लगभग तीन दशक तक भारतीय राजनैतिक भविष्य का स्थिर स्तम्भ माना जा सकता है। विश्वास पूर्वक कहा जा सकता है कि संयम और सदाचार पूर्वक जनसेवा का व्रत लेकर यदि ये आगे बढ़ते हैं तो इनका इनके परिवार को न केवल महत्त्व पूर्ण प्रतिष्ठा प्राप्ति होगी अपितु वर्तमान की राजनीति में भी कुछ आदर्श उदाहरण उपस्थित किए जा सकते हैं ।
नरेन्द्र मोदी जी- Sunday, September 17, 1950 Time of Birth: 11:00:00 Place of Birth: Mehsana
वर्तमान समय में भारतीय राजनैतिक महापुरुषों की कुंडलियों में आगामी चुनावों के समय किस राजनेता का कैसा ग्रह योग चल रहा है उसका शास्त्रीय ढंग से विवेचन किया गया है इसमें बिना किसी पार्टी या पक्ष का ध्यान दिए हुए शास्त्रीय बात को स्पष्ट रूप से रखा गया है।वैसे आगामी चुनावों में धर्म एवं सिद्धांत वादी राजनेताओं पर ग्रहों का विशेष अच्छा प्रभाव रहेगा! विशेष बात यह है कि सभी राजनेताओं की डेट ऑफ बर्थ एवं डेट ऑफ़ टाइम की जानकारी इंटरनेट के श्रोतों से जुटाई गई है कुछ नेताओं जन्म पत्रियाँ प्रकाशित पुस्तकों से उठाई गई हैं फिर भी सभी राजनेताओं की डेट ऑफ बर्थ एवं डेट ऑफ़ टाइम की जानकारी उनके नाम के साथ ही दी जा रही है जिसका जन्म दिन या जन्म समय सही न हो उसके विषय में लिखे गए फलादेश को सही माना जाना चाहिए।यदि किसी माध्यम से हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है तो सम्बंधित राजनेता के विषय किए गए फलादेश को यहाँ से साभार डिलीट कर दिया जाएगा ।
वरुण गाँधी जी- Thursday, March 13, 1980 Time of Birth: 12:00:00 Place of Birth: New Delhi 6-11-2013 से 24-11-2014 तक वरुण गाँधी जी का अत्यंत उत्कृष्ट सफलता प्रदान करने वाला समय है इस समय या यहाँ से प्रारम्भ होकर इन्हें आशा से कई गुना अधिक सफलता मिल सकती है। इन्हें अब काफी लम्बे समय अर्थात लगभग तीन दशक तक भारतीय राजनैतिक भविष्य का स्थिर स्तम्भ माना जा सकता है। विश्वास पूर्वक कहा जा सकता है कि संयम और सदाचार पूर्वक जनसेवा का व्रत लेकर यदि ये आगे बढ़ते हैं तो इनका इनके परिवार को न केवल महत्त्व पूर्ण प्रतिष्ठा प्राप्ति होगी अपितु वर्तमान की राजनीति में भी कुछ आदर्श उदाहरण उपस्थित किए जा सकते हैं ।
नरेन्द्र मोदी जी- Sunday, September 17, 1950 Time of Birth: 11:00:00 Place of Birth: Mehsana
मोदी जी की जन्म कुंडली के
अनुसार उनमें एक कुशल प्रशासक की उत्तम क्षमता है जिसके अनुसार ही उन्होंने
प्रतिपक्षियों को पराजित करके कई बार चुनाव जीते हैं।वर्तमान में ग्रह
संयोग ही कहा जाएगा कि अब तक परिश्रम पूर्वक बनाई गई राजनैतिक साख एवं
सामाजिक प्रतिष्ठा इस समय यदि सुरक्षित रखी जा सकी तो इसे भी बड़ी
उपलब्धि के तौर पर देखा जाना चाहिए।निस्संदेह
समय अब तक उनका सहयोगी रहा है किन्तु अब से 30-11-2021तक का समय धीरे
धीरे क्रमिक रूप से इतना अधिक राजनैतिक शैथिल्य दे देगा कि इस
समय स्वजन विरोधियों के आगे कई बार न केवल हथियार डालने पड़ सकते हैं अपितु
बढ़े हुए कदम भी वापस खींचने पड़ सकते हैं एक और बड़ी बात यह है कि मोदी जी
के प्रति
लोगों में पूर्व स्थापित आकर्षण भी धीरे धीरे हल्का पड़ने के योग हैं।
ऐसी कमजोर ग्रहस्थिति का सामना करने वाले किसी भी जातक के लिए ऐसे समय किसी
भी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी की प्रतिष्ठा बचा या बढ़ा पाना अत्यंत कठिन
लगता है।फिर भी संयोग वश यदि प्रतिष्ठा पूर्ण किसी राष्ट्रीय पद पर
पहुँचने का कोई अवसर मिल ही जाता है तो पूर्ण मनोयोग से परिश्रम पूर्वक
एवं विशेष सहनशीलता के साथ निर्वाह करना चाहिए।इस
बीच राजनैतिक साख एवं सामाजिक प्रतिष्ठा यदि सुरक्षित रखी जा सकी तो
30-11-2021 से 30-11-2028 तक का समय स्वाभाविक रूप से किसी
महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय पद पर पहुँचाकर उत्कृष्ट
प्रतिष्ठा प्रदान करेगा।
राहुल गाँधी जी-
Thursday, June 18, 1970Time of Birth:
21:52:00Place of Birth:
Delhi
राहुल
गाँधी जी की 29 - 4 -2013 से 29 - 4 -2023 तक नीच राशि स्थित चन्द्रमा
की दशा है जो परिश्रम की अपेक्षा अत्यंत कम सफलता प्रदान करने वाली है।
निरुत्साह का वातावरण बनेगा । स्वजनों के सहयोग का अभाव रहेगा।किए हुए
अच्छे कार्यों का श्रेय मिल पाना भी कठिन होगा। स्वास्थ्य ,सुरक्षा एवं
मित्रता पर विशेष सजगता श्रेयस्कर होगी।
डॉ.मनमोहन सिंह जी - Mon,September 26, 1932Time of Birth:
14:00:00Place:
Jhelum
यद्यपि
मनमोहन सिंह जी का 8-8-2014 तक राजनीति करने का समय अभी है किन्तु
वर्तमान केंद्र सरकार का समय ज्योतिष की दृष्टि से 4 -6 -2013 पूरा हो
चुका है इसलिए यह सरकार अब कभी भी गिर सकती है। सन 8-8-2014 के बाद मनमोहन
सिंह जी की राजनैतिक सहभागिता बहुत कम या न के बराबर रहेगी।यद्यपि उनका
यह समय तनाव रहित,रोग रहित ,सम्मान प्रदान करने वाला उत्तम अवसर है फिर
भी राजनैतिक दृष्टि से यह समय वैराग्य प्रद है।
सोनियाँ गाँधी जी- Mon, December 09, 1946Time of Birth:
21:30:00Place of Birth:
Turin
सोनियाँ
जी का 26 -8 -2012 से 2 6 -8 -2019 तक का समय शुभ नहीं है इस समय
प्रसन्नता प्रदान करने वाला कोई भी समाचार मिल पाना दुर्लभ सा लगने लगेगा।
स्वास्थ्य कि दृष्टि से भी समय प्रतिकूल है । संतान पक्ष की चिंता एवं
संतान के लिए भी यह समय अच्छा नहीं हैं । इस समय सकारण या अकारण चिंताएँ
मन बोझिल बनाए रखेंगी। संगठन की दृष्टि से भी बहुत अधिक परिश्रम करने
पर सफलता का प्रतिशत अत्यंत अल्प होगा।
प्रियंका गाँधी जी-
Tuesday, January 11, 1972Time of Birth:
01:59:00Place of Birth:
Delhi
प्रियंका जी का 23 -8 -2005 से 23 -8 -2022 तक का समय तनाव रहित विकास कारक एवं विशेष शुभ है।
23 -2 -2014 से 20 -2 -2015 तक सभी प्रकार से विरोधियों को पराजित करने
वाला है चुनावी दृष्टि से भी यह समय सफलता प्रदान करने वाला है रक्त विकार
जनित,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से सावधान रहना चाहिए। ।
पी.चिदंबरम जी - Sun, September 16, 1945Time of Birth: 11:47:21Place of Birth:Karaikkudi
चिदंबरम साहब का 13 -8-2000 से 13 -8-2016 तक तनाव रहित प्रतिष्ठा प्रदान
करने वाला समय होते हुए भी 19-3-2014 से 13 -8-2016 तक इस समय के शुभ फल का
प्रभाव अत्यंत कमजोर रहेगा। इसमें किसी बड़ी सफलता की आशा नहीं की जानी
चाहिए इसके बाद भी इनकी राजनैतिक सक्रियता बहुत कम या बिलकुल न के बराबर
ही रहेगी।
शीला दीक्षित जी- Thursday, March 31, 1938Time of Birth:
12:00:00Place of Birth:Kapurthala
अभी बहुत लम्बे समय चुनावी दृष्टि से शीला
दीक्षित जी का समय अर्थात कई वर्ष तक अच्छा ही अच्छा समय है, किन्तु इसे
चुनावी सफलता से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए ।आगामी चुनावों में भी शीला
दीक्षित जी को सफलता सुलभ होते दिखती है।जिसमें भाजपा के चार विजयों का
एक साथ संगठित होकर चुनावी विजय के लिए विशेष परिश्रम पूर्वक काम करके
सफलता हासिल कर पाना यदि असंभव नहीं तो असंभव जैसा जरूर होगा।
इस विषय में Delhi V.J.P. ke 4 Vijay नाम से हमारा लेख Google पर सर्च करके पढ़ा जा सकता है। इसी
विषम स्थिति का सामना आम आदमी पार्टी को भी करना पड़ेगा ! भाजपा की अपेक्षा
इनके लिए एक दरवाजा यह तो खुला है कि इन्हें जो मिलना है सो मिलना ही है
खोने को कुछ नहीं है!यद्यपि वर्तमान परिस्थिति में अपनी बढ़ी लोकप्रियता को
वोट के रूप में बदलकर अपनी साख बचाए रख पाना आम आदमी पार्टी लिए भी अत्यंत कठिन होगा। अत्यधिक तैयारी की आवश्यकता है। इस विषय में आम आदमी पार्टी में अरविन्द जी का भविष्य ? नाम से हमारा लेख Google पर सर्च करके पढ़ा जा सकता है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विपक्षी पार्टियों के पास उतनी तयारी दिखती नहीं है सफल होने के लिए जिसकी उन्हें आवश्यकता है।
लालकृष्णअडवाणी जी-
Tue, November 08, 1927Time of Birth:
09:27:00Place Hyderabad
29
-8-2011 से 8-5 -2014 तक अडवाणी जी का यह समय पहले की अपेक्षा तनाव
रहित,पद प्रतिष्ठा प्रदान करने वाला काफी उत्तम समय है। इनके नेतृत्व में
संगठनात्मक मजबूती काफी हद तक सफलता पूर्वक बनाई जा सकती है।वर्तमान समय
में इनकी बातों,विचारों,सुझावों का प्रभाव अत्यंत सकारात्मक एवं संगठन के
हित में होगा। 8-5 -2014 से 17-6-2015 तक का समय वैचारिक तनाव पूर्ण
वातावरण में किसी अप्रत्याशित सफलता की प्राप्ति का संकेत देता है। जिसे
राजनैतिक एवं चुनावी दृष्टि से भी जोड़ कर देखा जा सकता है।
डॉ.मुरली मनोहर जोशी जी- Friday, January 05, 1934Time of Birth: 10:20:00Place: Delhi
5-8-2013 से 8-8-2016 तक यद्यपि डॉ. जोशी जी का यह समय विशेष भागदौड़ एवं
तनाव का है । इस समय में इनकी राजनैतिक सक्रियता अचानक विशेष रूप से बढ़
जाएगी , फिर भी यह समय इन्हें राजनैतिक दृष्टि से किसी बड़ी सफलता को
प्रदान करने वाला है यद्यपि यह सब कुछ विशेष तनाव एवं संघर्ष पूर्ण
वातावरण में अकस्मात सुलभ होते दिखता है।
राजनाथ सिंह जी -Sunday, February 12, 1950Time of Birth: 01:36:56 Place : Varanasi
1-1-2013
से 19-7-2015 तक राजनाथ सिंह जी का यह समय तनाव रहित पद प्रतिष्ठा
प्रदान करने वाला है।विशेष बात यह है कि इस समय संगठन को एक सूत्र में बाँध
कर चलने में इनकी अच्छी कार्यकुशलता समाज के सामने आएगी, जिससे इन्हें
विशेष रूप से यश की प्राप्ति होगी।
सुषमा स्वराज जी-
Thursday, February 14, 1952Time of Birth:
04:15:00 Place:
Ambala
25-10-2012 से 25-10-2015
तक सुषमा जी का तनाव रहित अत्यंत उत्तम समय है इस बीच सामाजिक मान
प्रतिष्ठा बढ़ेगी और बिना किसी बड़े जोड़ तोड़ के बड़े से बड़े पद पर आसीन होने
की ज्योतिषीय पात्रता सिद्ध करता है। स्वजनों से सतर्कता श्रेयस्कर
रहेगी।
अरुण जेटली जी- Sunday, December 28, 1952Time of Birth:
12:00:00 Place :
New Delhi
3-5-2011
से 15-6-2015 तक जेटली जी का समय भी राजनैतिक दृष्टि से विशेष उत्तम
है।बिना किसी बड़े तनाव के सहज रूप से किसी बड़े पद प्रतिष्ठा को प्रदान
करने वाला यह समय स्वास्थ्य के लिए उतना अच्छा नहीं है।
उमा भारती जी -Sunday, May 03, 1959Time of Birth:
12:00:00 Place of Birth:
Tikamgarh
21-11-2013
से 21-1-2015 तक उमा भारती जी के लिए तनाव रहित उत्तम प्रतिष्ठा प्रदान
करने वाला अवसर है इसमें मध्यमोत्तम राजनैतिक सफलता के योग हैं समय शुभ
है।
नितीश कुमार जी - Thursday, March 01, 1951Time of Birth: 12:00:Place: kalyanbigha
नितीश कुमार जी - Thursday, March 01, 1951Time of Birth: 12:00:Place: kalyanbigha
17-11-2012
के पहले नितीश जी का समय बहुत उत्तम था उतना अच्छा उन्नति कर समय अब नहीं
है किन्तु यह मध्यम से अच्छा है इसलिए उन्हें राजनैतिक दृष्टि से कमजोर
नहीं कहा जा सकता है अपितु यह सत्तर प्रतिशत सफलता प्रद समय है पहले की
अपेक्षा अब राजनैतिक आक्रामकता अधिक होगी जो चुनावी सफलता की दृष्टि
से काफी सहयोगी होगी।
मुलायम सिंह जी- Wednesday, November 22, 1939Time of Birth: 12:00:00Place : Saifai
13-8-2013 के बाद मुलायम सिंह जी का समय राजनैतिक आक्रामकता की दृष्टि से अच्छा उन्नति कर है यद्यपि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मध्यम अवसर है।राजनैतिक सामाजिक एवं चुनावी सफलता की दृष्टि से यह समय काफी सहयोगी सिद्ध होगा ।
मुलायम सिंह जी- Wednesday, November 22, 1939Time of Birth: 12:00:00Place : Saifai
13-8-2013 के बाद मुलायम सिंह जी का समय राजनैतिक आक्रामकता की दृष्टि से अच्छा उन्नति कर है यद्यपि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मध्यम अवसर है।राजनैतिक सामाजिक एवं चुनावी सफलता की दृष्टि से यह समय काफी सहयोगी सिद्ध होगा ।
मायावती जी-
Sunday, January 15, 1956Time of Birth:
19:50: Place of Birth:
Daulatpur
13-11-2013
से 22-7-2016 तक का समय स्वजनों के कपटपूर्ण वर्ताव के कारण विशेष सफलता
प्रदान करने में बाधक है। यह समय सभी प्रकार से सामान्य है किसी बड़ी सफलता
की आशा नहीं की जानी चाहिए फिर भी स्वजनों से मध्यम दूरी बनाकर अपनी रणनीति
के माध्यम से आगे बढ़ना मध्यम सफलता प्रदान करने वाला होगा।
राम बिलास पासवान जी-Friday, July 05, 1946Time of Birth:
19:50:Place of Birth:
Khagaria
20-12-2011 से 2-7-2014 तक रामबिलास जी का समय पहले की अपेक्षा ठीक है इसमें सामाजिक एवं राजनैतिक सफलता के लिए किए गए प्रयासों में साठ प्रतिशत तक सफलता मिलनी संभव है ।
राज ठाकरे-Friday, June 14, 1968Time of Birth:
17:44: Place of Birth:
Mumbai
22-8-2011
से 22-8-2030 तक राजठाकरे जी का समय दिनोंदिन उत्तम होता चला जाएगा।
राजनैतिक दृष्टि से सफलता के लिए जिस प्रकार के ग्रहों की स्थिति होनी
चाहिए वह इनकी है आगे जैसा प्रयास होगा वैसा फल मिलेगा। स्वाभाविक
नेतृत्व की क्षमता इनमें लम्बे समय तक पाई जाती रहेगी। लोगों का विश्वास
जीतने में लगातार सफल होते रहेंगे।
शरद पवार जी- Thursday, December 12, 1940Time of Birth: 07:00: Place of Birth: Baramati
शरद पवार जी- Thursday, December 12, 1940Time of Birth: 07:00: Place of Birth: Baramati
14-5-2013
से 20-3-2016तक का समय शरद पवार जी के लिए आशातीत राजनैतिक सफलता प्रदान
करने वाला है। यद्यपि तनाव एवं संघर्ष पूर्ण समय है फिर भी परिणाम स्वरूप
लाभ की मात्रा अपने पक्ष में काफी अधिक होगी।
शरद यादव जी-Tuesday, July 01, 1947Time of Birth: 12:00: Place of Birth: Babai
शरद यादव जी-Tuesday, July 01, 1947Time of Birth: 12:00: Place of Birth: Babai
17-2-2013
से 23-12-2015 तक का शरद यादव जी का समय राजनैतिक दृष्टि से आशातीत सफलता
प्रदान करने वाला है। संगठन में भी इनका बर्चस्व बढ़ेगा।यदि चुनावी समर
में इनके मार्ग दर्शन को स्वीकार करके इनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ा गया तो
अपेक्षा कृत चुनावी परिणाम काफी अच्छे इनके पक्ष में आएँगे।
ममता बनर्जी जी- Wednesday, January 05, 1955Time of Birth: 12:00: Place of Birth: Calcutta 20-11-2013 26-10-2014तक का समय हो सकता है ममता जी के लिए विशेष सफलता प्रद न हो किन्तु उनकी सफलता का रथ सन 2022 तक अबाध गति से आगे बढ़ता चला जाएगा और दिनों दिन उन्हें न केवल राजनैतिक सफलता का लाभ होगा अपितु सामाजिक सम्मान प्रतिष्ठा भी दिनों दिन बढ़ती चली जाएगी।
ममता बनर्जी जी- Wednesday, January 05, 1955Time of Birth: 12:00: Place of Birth: Calcutta 20-11-2013 26-10-2014तक का समय हो सकता है ममता जी के लिए विशेष सफलता प्रद न हो किन्तु उनकी सफलता का रथ सन 2022 तक अबाध गति से आगे बढ़ता चला जाएगा और दिनों दिन उन्हें न केवल राजनैतिक सफलता का लाभ होगा अपितु सामाजिक सम्मान प्रतिष्ठा भी दिनों दिन बढ़ती चली जाएगी।
No comments:
Post a Comment