Pages

Friday, November 27, 2015

मैंने अपने जीवन पथ पर कुछ पौध लगाए थे।

मैंने अपने जीवन पथ पर कुछ  पौध लगाए थे।
   खून पसीने से सींचा था तब हरियाये  थे ॥
 आशाएँ थीं बहुत हृदय में बड़े बड़े होंगे प्यारे ।
फूल लगेंगे फल भी होंगे सुन्दर सी छाया वारे॥
 करीं कल्पनाएँ थीं कितने स्वप्न सजाए थे ।मैंने अपने ....!
 हरी भरी हुई डगर हमारी कितनी अच्छी हरियाली ।
सोचा मैं भी चलूँ एक दिन गिरी मेरे ऊपर डाली ॥
अपनी पीर पी गए तरु की चोट नहीं सह पाए थे ।मैंने अपने ....!
 गया एक दिन उपवन अपने फूल खिले सुन्दर सारे ।
रंग विरंगे तरह तरह के मन मोहक खुशबू वारे ॥ 
 झूम उठा मन पैर चुभे कंटक खुब रक्त बहाए थे ।मैंने अपने ....!
एक दिवस मैंने अपने उन प्रिय पौधों का फल पाया ।
 अति सुन्दर अपनापन पाकर मैंने उसको दुलराया ॥




पे चोट सही  छिपा ली मैंने तरु लख आँसू आथे

No comments:

Post a Comment