जब अष्टमी नहीं होगी तब होगी सरकारी जन्माष्मी !मतलब साफ है जहाँ नदी न हो वहीँ पुल बनाने वाली संस्कृति !
सोमवार को सायं 5.40पर अष्टमी लगेगी और मंगलवार को दिन में 3.26 बजे
समाप्त हो जाएगी उसके बाद नवमी लग जाएगी !मंगलवार की रात्रि में नवमी लगी
होगी जब जन्माष्टमी मना रहे होंगे सनातन संस्कृति को न जानने वाले लोग !
उदया तिथि के नाम पर ऐसा पाखंड करने वालों को सोचना चाहिए कि जन्म और
मृत्यु में तात्कालिक तिथि ही मानी जाती है जिस हिसाब जन्माष्टमी आज ही है
कल नहीं !
No comments:
Post a Comment