पत्रिका न्यूज -19-6-2018
जून में बारिस का नया इतिहास -
1-10 जून के बीच कर्णाटक में 92 मिमी वर्षा हुई जबकि सामान्य वारिस 51 मिमी होती है वर्ष 2004 के बाद इस प्रदेश में पहली बार राज्य में इतनी अधिक बारिस हुई है !see more... https://www.patrika.com/bangalore-news/a-new-history-of-rain-in-june-1-2975617/
aajtak.in [Edited BY: अमित रायकवार
दिल्ली से लेकर केरल तक, यूपी से लेकर राजस्थान तक कुदरत के कोप से परेशान है. पांच राज्यों की तस्वीरों आपकी स्क्रीन पर हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, असम, केरल... केरल में भारी बारिश से सड़कें समंदर बन गईं तो यूपी में एक बार फिर मौत के तूफान ने तेरह लोगों की जिंदगी छीन ली. राजस्थान में रेत का तूफान उठा है तो उसके असर से दिल्ली की हवा घमघोंटू बनी हुई है. उधर, पूर्वोत्तर के कई सूबों में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है.see more... https://aajtak.intoday.in/video/delhi-keral-uttarpradesh-weather-dust-strom-heavy-rain-1-1009554.html
- नई दुनियाँ -
Publish Date:Mon, 25 Jun 2018 01:14 PM (IST)
गुजरात में भारी बारिश, उमरगाम में 10 इंच बारिश, अब तक 3 की मौत !प्रशासन ने बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सूरत,तापी, कपराड़ा, कामरेज,पारड़ी, धरमपुर, वापी, गणदेवी भरुच, बारडोली, डांग में अच्छी बारिश हुई है जबकि सौराष्ट्र में अमरैली, खेड़ा, राजकोट, भावनगर सहित शहरों में बारिश हुई है। उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की बात की जाए तो यहां बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर, वड़ोदरा, आणंद, नडिया, खेड़ा, पाटण सहित कई शहरों मेंsee more... https://naidunia.jagran.com/gujarat-heavy-water-logging-in-parts-of-valsad-due-to-continuous-rainfall-1786093
हिंदुस्तान समाचार -Last updated: Sat, 09 Jun 2018 04:45 PM
पानी ही पानी: मुंबई में मूसलाधार बारिश से सड़कें जाम, ट्रेनें लेट, हवाई सेवा भी प्रभावित-पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। क्या सड़क, क्या गली हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है।see more...https://www.livehindustan.com/national/story-mosoon-in-maharashtra-met-department-issues-very-heavy-rain-warning-for-mumbai-2004140.html
भास्कर न्यूज -
Dainikbhaskar.com | Last Modified - Jun 25, 2018, 05:21 PM IST
जुलाई 2018
अगस्त 2018
No comments:
Post a Comment