Pages

Thursday, September 13, 2018

varn vigyaan

श्रीमान जी                                
                                सादर नमस्कार

विषय - आगामी चुनावों में पार्टी की विजय के लिए कुछ जरूरी सुझाव देने हेतु !
      महोदय ,

           मैंने काशीहिंदूविश्व विद्यालय से Ph.D. की है साथ ही वैदिक  'वर्णविज्ञान' के विषय में अनुसंधान किया है इस पर किताब भी लिखी है !
      वर्णविज्ञान के द्वारा किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बात का  पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किस नाम के व्यक्ति पर किस नाम के व्यक्ति को कितना विश्वास करना चाहिए या बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा किस नाम के व्यक्ति  को पार्टी में किस प्रकार की जिम्मेदारी दी जाए जिसे वह अच्छी प्रकार से निभाते हुए पार्टी के लिए अच्छा काम कर सके !
       इसी पद्धति से इस बात का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकता है किस नाम के लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र से दूसरी पार्टियों के किन  किन नामों के प्रत्याशियों के सामने अपने किस नाम के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने से जीत की संभावना अधिक रहेगी !
      राजनैतिक दलों का गठबंधन करते समय उन  राजनैतिक दलों एवं उनके प्रमुख नेताओं के नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किस दल का गठबंधन किस दल के साथ कितने समय चल पाएगा ! 
       वर्ण यदि विपरीत हों तो नुक्सान उठाना पड़ता है  !इसलिए इसी विषय में चर्चा के लिए आपसे मिलने का समय चाहता हूँ !

No comments:

Post a Comment