Pages

Saturday, November 28, 2020

मौसम पूर्वानुमान :दिसंबर 2020(वैश्विक)

 

मौसम पूर्वानुमान :दिसंबर 2020(वैश्विक)

वर्षा पूर्वानुमान :   इस वर्ष दिसंबर के महीने में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी !सामान्य वर्षा का वातावरण कुछ देशों प्रदेशों में बना रहेगा |1 से 24 दिसंबर तक अन्य स्थानों की अपेक्षा विश्व के पूर्वोत्तर भाग में बादलों की अधिकता एवं वर्षा की संभावना अधिक रहेगी |विशेषकर  2 से 9 दिसंबर के बीच एवं 16से 22 दिसंबर के बीच तथा 27 से 31 दिसंबर के बीच भारत समेत विश्व के कुछ देशों प्रदेशों में बादलों की अधिकता रहेगी इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सामान्य वर्षा भी हो  सकती है | दिसंबर की 5,7,12,13,16,17,18,19,29,30,31 तारीखों में कुछ देशों प्रदेशों में वर्षा की मात्रा सामान्य से कुछ अधिक हो सकती है|इन्हीं तारीखों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है | 
    चक्रवातीवर्षा पूर्वानुमान :दिसंबर महीने में कुछ देशों प्रदेशों में अन्य वर्षों की अपेक्षा हवाओं का वेग अधिक रहेगा !उसमें भी  11 ,12,13,14,24,25,26,27,28 तारीखों में भारत समेत विश्व के कुछ देशों प्रदेशों में तेज आँधी तूफान के साथ वर्षा होने की घटनाएँ घटित हो सकती हैं | इन्हीं तारीखों में समुद्र के किनारे स्थित कुछ प्रदेशों में चक्रवाती तूफानों से हिंसक घटनाएँ घटित होने  की संभावना है | इन तारीखों में विश्व के अधिकाँश भागों में सामान्य एवं सहज वर्षा की संभावना अत्यंत कम है |

कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान :सामान्य तौर पर 1 से 15 दिसंबर तक कोहरा गिरने की घटनाएँ घटित होंगी | उसमें भी 8 दिसंबर से कोहरा गिरने की मात्रा बढ़ने लगेगी !दिसंबर महीने की 8से 11 दिसंबर तथा 19से27 तारीखों में कुछ स्थानों पर कोहरा गिरने की घटनाएँ अधिक दिखाई देंगी !
तापमान घटने बढ़ने का पूर्वानुमान :दिसंबर के महीने में तापमान में क्रमशः गिरावट होते देखी जाएगी !विशेषकर 4 से 11
दिसंबर तथा 18 से 24 दिसंबर में तापमान काफी कम रहेगा !इसी प्रकार से 1,10,15,23,29 दिसंबर को तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहेगा | 8से 15 दिसंबर तक तापमान क्रमशः बढ़ता जाएगा ! 16 से22 दिसंबर एवं 30 से 31 दिसंबर तक तापमान  क्रमशः कम होते चला जाएगा | 30 दिसंबर के बाद अधिक सर्दी बढ़ना प्रारंभ होगा ! 
 वायुप्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान: वायु प्रदूषण 11 से 15
दिसंबर एवं 25 से 29 दिसंबर तक क्रमशः बढ़ता जाएगा !इन दिनों में भी कुछ क्षेत्रों में हवाओं का वेग अधिक रहने के कारण वायु प्रदूषण विशेष अधिक प्रभावी नहीं होगा | इसके अतिरिक्त 5 से 11 दिसंबर तथा 19 से 24 दिसंबर के बीच कुछ भागों में वर्षा होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा वायु प्रदूषण कम रहेगा | 

 आग लगने के बिषय में पूर्वानुमान:इस वर्ष दिसंबर के महीने में 1,10,15,23,29 को वातावरण में ज्वलनशील गैसों की अधिकता अन्य दिनों की अपेक्षाअधिक रहेगी !इसलिए आग से संबंधित उद्योगों ,बिजली से संबंधित कार्यों ,रसोई घरों, होटलों, ढाबों आदि जिन कार्यों से आग लगने की संभावनाएँ अधिक बनी रहती हैं उनमें विशेष अधिक सतर्कता बरती जानी चाहिए |
  उत्पात का समय :दिसंबर महीने की 10 ,
11 ,12,13,14,24,25,26,27,28 तारीखों में संपूर्ण प्रकृति में बेचैनी बढ़ने के कारण पृथ्वी की गहराई से लेकर आकाश की ऊँचाई तक इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा | भूकंप ,बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे  हो सकते हैं |समय के प्रभाव से अकारण वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,दंगा फैलना,सरकारों एवं शासन के बिरुद्ध आंदोलन, देशों की  सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी तथा बमविस्फोट आदि हिंसक आतंकवादी घटनाओं के घटित होने की संभावना इस समय में अन्य समय के अपेक्षा अधिक रहती है |जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़  जाने से परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों, देशों में तनाव बढ़ सकता है | इसमें भी 10,11,12,13,14 दिसंबर में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए | ऐसे समय में जिन्हें पहले से कोई तनाव चला आ रहा होगा उन्हें इस समय में अधिक परेशानी होगी | जिनके साथ ऐसा नहीं है इस समय में बेचैनी उनकी भी बढ़ेगी किंतु उन्हें अधिक परेशानी का अनुभव नहीं होगा |    
   रोगों का पूर्वानुमान :कोरोना महामारीका बिषैलापन वातावरण से संपूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है | मौसमी  कारण जिन्हें सर्दी जुकाम खांसी आदि की दिक्कतें कुछ बढ़ती हुई दिख रही हैं उन्हें कोरोना से जोड़कर देखना ठीक नहीं होगा !विश्व के बड़े बड़े उद्योग पतियों कोरोना वैक्सीन बनाने के नाम पर भारी भरकम धनराशि लगा रखी है ऐसे लोग विज्ञापनों के  वैक्सीन  पर कुछ भी बेचने के लिए आमादा है इउनके इस षड्यंत्र में कुछ  देशों प्रदेशों की सरकारों एवं  चिकित्सा अनुसंधानों से जुड़े लोग एवं मीडिया प्रबंधनों को अपने पक्ष  में कर लिया गया है | अब  जनता की बारी है यदि वो ऐसे षड्यंत्रों में फंसती है तो यह उसका अपना दुर्भाग्य होगा |


No comments:

Post a Comment