राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान
संस्थान की आवश्यकता :
वर्तमान समय में विज्ञान उन्नतशिखर पर है,जिसके
द्वारा सुख सुविधाओं के साधन तो विकसित किए जा सके हैं किंतु प्राकृतिक
आपदाओं तथा महामारियों से हो रही जनधन हानि को रोका जाना संभव नहीं हो पा
रहा है |वर्तमान समय का उन्नत विज्ञान उस उँचाई पर नहीं पहुँच पा रहा है,
जहाँ ऐसी समस्याओं का निर्माण होता है |समस्याओं के समाधान भी उसी उँचाई पर
संभव हैं | किसी बड़े बाँध से काफी अधिक मात्रा में जल छोड़ा जा रहा हो तो
उससे बाढ़ आनी निश्चित है|जिससे जनधन का नुक्सान हो सकता है | यदि इस
नुक्सान से समाज की सुरक्षा की जानी है तो इस पानी छोड़े जाने के विषय में
पूर्वानुमान लगाया जाना सबसे पहले आवश्यक है |नदी के इतने तेज बहाव से होने
वाले जनधन के नुक्सान को तत्काल की तैयारियों के बलपर सुरक्षित किया जाना
संभव नहीं हो पाता है |
इतनी अधिक मात्रा में पानी आ रहा है ये पहले से पता न हो तो अचानक बाढ़ आएगी ही उससे जनधन का नुक्सान भी उतना होगा ही जितना होना है |जल के इतने तेज बहाव को कैसे रोक लिया जाएगा | उसके साथ बहे जा रहे जनधन को कैसे पकड़ लिया जाएगा और कितना सुरक्षित बचा लिया जाएगा |
इसीप्रकार से प्राकृतिक आपदाएँ हों या महामारियाँ या जीवन से संबंधित और बहुत सारी समस्याओं के आ जाने पर न तो उन्हें रोका जाना संभव हो पता है और न ही उनसे सुरक्षित बचा जाना संभव हो पाता है | इसलिए प्रकृति और जीवन से संबंधित ऐसी सभी समस्याओं के आने से पहले उनके विषय में सही पूर्वानुमान लगाकर उनके समाधान खोज लिए जाएँ | जिससे मनुष्य जीवन को स्वस्थ सुरक्षित एवं समस्या मुक्त,तनाव मुक्त बनाया जा सके |
अनुसंधानों के लिए चुनौतियाँ !
भूकंप,तूफ़ान,सूखा ,बाढ़ बज्रपात जैसी प्राकृतिकआपदाओं एवं महामारियों के विषय में एक ओर वैज्ञानिक लोग अनुसंधान किया ही करते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी प्राकृतिक आपदाएँ अचानक घटित होने लगती हैं | जिनके विषय में किसी को कुछ पता ही नहीं होता है |अचानक नुक्सान होने लगता है |
ऐसे ही मानवजीवन से संबंधित कुछ ऐसी अत्यंत कठिन समस्याएँ होती हैं | जो न कही जा सकती
हैं और न सही जा सकती हैं | ऐसी समस्याओं का समाधान निकालना वैज्ञानिकों
के बश में होता तब तो कोई बात ही नहीं थी | जिस प्रकार से स्वास्थ्य
समस्याओं के लिए सरकारों ने चिकित्सालय
खोल रखे हैं लोग वहाँ जाकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पा लिया
करते हैं |उसी प्रकार से प्रकृति और जीवन से संबंधित अन्य समस्याओं का भी
समाधान खोजा जाना चाहिए |
मनुष्य अपने
जीवन में अक्सर पराजित और परेशान होता रहता है | वह सफल होने के
लिए बार बार
प्रयत्न करता है जो सफल हो जाता है उसका प्रयत्न तो दिखाई पड़ता है जो
प्रयास करने पर भी सफल नहीं होता है उसके प्रयास पर लोग विश्वास ही नहीं करते
| लगातार असफल होने के कारण वह गंभीर मानसिक पीड़ा से गुजर रहा होता है | निरंतर असफल होते
रहने के बाद उसका दिमागी तनाव बढ़ता है| इससे उसे नींद
आनी कम होती है|उसके बाद भूख लगने में कमी आती है | पेट की गंदी गैस सीने
में चढ़ती है | उससे घबराहट होती है|यही गंदी गैस जब सिर पर चढ़ती है तो
सिर चकराने लगता है आँखों में अँधेरा दिखने लगता है | उल्टी लगने लगती
है|बालों और त्वचा में रूखापन होने लगता है|शुगर बीपी जैसे रोग पनपने लगते
हैं|कई बार हृदयरोग या हृदयघात जैसी गंभीर घटनाएँ घटित होती देखी जाती हैं|निरंतर असफल होते रहने वाले
व्यक्ति का जब शरीर भी साथ नहीं देने लगता है तब वह निराश हो जाता है |ऐसे
हैरान परेशान कुछ लोग कभी कभी असफलता से आहत होकर अपराध का मार्ग चुन लेते हैं | कई बार आत्महत्या या अपने परिवार
को ही समाप्त कर लेते हैं | बहुत लोग ऐसी
दुर्भाग्य पूर्ण परिस्थिति को धैर्य पूर्वक सह तो जाते हैं किंतु निराश हताश मन उन्हें किसी लायक नहीं रहने देता है |
ऐसी प्रकृति और जीवन से संबंधित कुछ समस्याओं का न तो समाधान किया जा रहा है और न ही मना किया जा रहा है कि इनका समाधान निकालना हमारे बश की बात नहीं है |ऐसी समस्याओं का समाधान आधुनिक विज्ञान से होना संभव होता तो अब तक हो ही जाता |ऐसा हो नहीं पाया |
ऐसी आपदाएँ घटित होते ही समाज का नुक्सान तो तुरंत हो जाता है | जनधन की हानि जो होनी होती है वो तो हो ही जाती है |समाज की समस्याएँ दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं | ऐसी स्थिति में वैज्ञानिकों के द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की उपयोगिता क्या बचती है | ऐसे अनुसंधानों से
उस समाज को क्या लाभ होता है | जिसके खून पसीने की कमाई से दिए गए टैक्स का
पैसा ऐसे अनुसंधानों पर खर्च किया जाता है | उनसे निकलता क्या है !ऐसे अनुसंधान न करवाए जाएँ तो
नुक्सान क्या हो जाएगा |
ऐसी परिस्थिति में जिस असफलता के कारण ऐसी परिस्थिति पैदा हुई उसके लिए वह व्यक्ति कितना दोषी है सफलता के लिए जिसने निरंतर प्रयत्न किए इसके बाद भी उसे सफलता नहीं मिली इसका कारण क्या है ? महामारी संबंधी अपने अनुसंधानों के द्वारा वैज्ञानिक लोग यदि महामारी के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाकर यदि समय रहते समाज एवं सरकार को उपलब्ध करवा सकते हैं तब तो उनकी और उनके द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की सार्थकता सिद्ध होती है अन्यथा उनकी उपयोगिता पर संशय होना स्वाभाविक ही है|_
भाग्य और समय हर किसी को पता होना चाहिए !
समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ मिलता नहीं है | समय और भाग्य के विषय में जानकारी न होने के कारण लोग सारे जीवन भटकते रहते हैं ! इसलिए प्रत्येक मनुष्य को उसके विषय में इतना तो पता होना ही चाहिए कि उसका भाग्य कैसा है और समय कैसा चल रहा है | इसके साथ ही भविष्य में कब कैसा समय चलेगा | उसके भाग्य में कौन सुख कितना लिखा है |उसका स्वास्थ्य कैसा रहेगा ! कोई रोग होने की संभावना है है या नहीं यदि है तो कितनी उम्र में !किस प्रकार के रोग से कितनी परेशानी बढ़ सकती है | विद्या कैसी रहेगी !किस प्रकार के ज्ञान विज्ञान का अध्ययन करने से सफलता मिलेगी | किस प्रकार के काम से,किस प्रकार के व्यक्ति के सहयोग से किस उम्र में कितने समय तक कितना धन कमाया जा सकता है | पति या पत्नी का सुख कितना बदा है| संतान का सुख होगा या नहीं यदि होगा तो कैसा है | कोई पद या प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है या नहीं और यदि है तो कब |अपना मकान बनेगा क्या !यदि हाँ तो कब !कोई वाहन खरीद पाएँगे क्या यदि हाँ तो कब !जीवन से संबंधित ऐसी सभी विषयों का पूर्वानुमान आप अपने भाग्य एवं समय के आधार पर लगा सकते हैं !इसके लिए आप हमारे यहाँ संपर्क कर सकते हैं |
महामारी आने पर कौन संक्रमित होता है कौन नहीं ?
अक्सर देखा जाता है कि महामारी और
आपदाओं से एक जैसा पीड़ित होकर भी बहुत लोग पूरी तरह सुरक्षित बने रहते
हैं |कुछ लोग बड़े बड़े डॉक्टरों से चिकित्सा का लाभ लेते हुए भी मृत्यु को
प्राप्त हो जाते हैं जबकि बहुत लोग बिना किसी चिकित्सा व्यवस्था के भी
स्वस्थ बने रहते हैं | मृत्यु का कारण यदि दुर्घटना या महामारी होती तब
तो दुर्घटना के शिकार या महामारी से संक्रमित अधिकाँश लोगों की मृत्यु
होनी चाहिए थी या फिर सभी को सुरक्षित बचना चाहिए था किंतु ऐसा हुआ नहीं |इसका
मतलब किसी की मृत्यु होने का कारण न तो दुर्घटना होती है और न ही महामारी
!प्रत्येक व्यक्ति की मृत्य का कारण होता है उसका अपना समय ! इसलिए
समयविज्ञान के द्वारा ही इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किसे
नुक्सान होगा और किसे नहीं ! ये पता होना चाहिए ट्रेन दुर्घटना हो या भूकंप
बाढ़ आदि कोई अन्य दुर्घटना या कोरोना जैसी महामारियाँ हों ऐसे संकटों से
प्रभावित तो बहुत लोग होते हैं,किंतु उनमें से कुछ लोग मृत्यु को प्राप्त
होते हैं ,कुछ लोग घायल या रोगी होते हैं बाद में स्वस्थ हो जाते हैं जबकि
कुछ लोग उन्हीं घटनाओं में उसी प्रकार प्रभावित होने पर भी पूरी तरह
सुरक्षित होते हैं उन्हें एक खरोंच भी नहीं आती है | बिल्कुल सुरक्षित होते
महामारी जैसे किसी संकट से या किसी दुर्घटना से अपने को किस उम्र में
कितना नुक्सान हो सकता है |
ऐसी परिस्थिति में राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान ऐसे लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए कृत संकल्पित है | जो लोग सभी तरफ से निराश हताश होकर अपने जीवन को बोझ समझने लगे हैं | ऐसे लोगों को सुरक्षित बचाकर उनके निराश हताश जीवन के खोए हुए आनंद को वापस लाने के लिए संस्थान के द्वारा प्रभावी प्रयत्न किए जा रहे हैं | प्राचीन विज्ञान से संबंधित अनुसंधानों को करवाने में सबसे बड़ी बाधा संसाधनों की की कमी एवं धन का अभाव है | ऐसे अनुसंधानों से समाज की समस्याओं के समाधान निकालने में बहुत मदद मिल सकती है ,किंतु इसमें न तो सरकार मदद कर रही है और न ही समाज !
ज्योतिषविज्ञान और चिकित्साविज्ञान दोनों का लक्ष्य समस्या घटाना है !
ज्योतिष का कार्य किसी स्वस्थ व्यक्ति के रोगी होने के समय का पूर्वानुमान लगाना है और चिकित्सा का कार्य उस व्यक्ति को रोगी होने से रोकना है | ऐसे ही चिकित्सा का कार्य रोगी के स्वस्थ होने के लिए प्रयत्न करना है और ज्योतिष का कार्य चिकित्सा का परिणाम बताना है किस रोगी पर चिकित्सा का प्रभाव कैसा पड़ेगा | चिकित्सक न तो पूर्वानुमान लगा सकते हैं और न ही परिणाम बता सकते हैं और ज्योतिष के द्वारा चिकित्सा नहीं की जा सकती है | इसलिए किसी रोगी को स्वस्थ करने में ज्योतिष और चिकित्सा दोनों ही आवश्यक हैं | किसी एक की उपेक्षा जीवन के लिए हितकर नहीं है |
ज्योतिषी तांत्रिक और डॉक्टर क्या तीनों फैलाते हैं अंधविश्वास !
रोगी को स्वस्थ करने या मरने न देने की जिम्मेदारी तो ज्योतिषियों तांत्रिकों और डॉक्टरों में से कोई नहीं लेता है ,फिर अंधविश्वास फैलाने वाले केवल ज्योतिषी और तांत्रिक ही क्यों डॉक्टर क्यों नहीं ! रोगी को स्वस्थ करने के लिए ज्योतिषी यज्ञ अनुष्ठान आदि प्रयोग करते हैं |रत्न पहनाते हैं ! तांत्रिक लोग यंत्र पहनाते हैं कुछ लौंग आदि खाने या भभूत लगाने के लिए देते हैं|इसीप्रकार से डॉक्टर औषधि
खिलाते या ऑपरेशन करते हैं| इसके बाद होश आएगा या नहीं !इसके लिए साइन
पहले ही करवा लिए जाते हैं | कुलमिलाकर रोगी को स्वस्थ करने के लिए प्रयत्न तो तीनों
ही करते हैं किंतु जिम्मेदारी उन तीनों में से कोई नहीं लेता है |ऐसी
स्थिति में अंधविश्वास है तो तीनों हैं और यदि नहीं हैं तो तीनों नहीं हैं
|
मोटीवेटर केवल कर्मवाद थोपकर मरवा रहे हैं लोगों को !
कर्म करो तो सफल अवश्य होंगे ! बार बार असफल हुए हो तो भी आगे बढ़ते रहो एक दिन आएगा जब सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी ! यदि तुम असफल हो रहे हो तो समझो कि तुम्हारे प्रयासों में कहीं कमी रह गई है | !
'किसी के बच्चे न हो रहे हों तो ज्योतिषी क्या करेगा !' जानिए !
ऐसी बातें वो लोग करते हैं जिन्हें ये नहीं पता होता है कि संतान होने
और न होने में पति पत्नी के संबंध के अतिरिक्त अच्छे और बुरे समय का भी
प्रभाव होता है | इसीलिए बहुत लोग ऐसे भी जाँच करा कराकर थक चुके हैं | उनके शरीरों में कोई कमी नहीं निकलती है | इसके बाद भी उन्हें संतान नहीं हो रही है | कुछ साधन संपन्न लोग आईवीएफ
जैसी गर्भाधान की कृत्रिमप्रक्रिया बार अपनाकर भी बार बार निराश होते देखे
जाते हैं | चिकित्सकों के द्वारा बताई गई हर प्रक्रिया अपनाने के बाद भी
यदि उन्हें संतान नहीं होती है !तब वो हमारे पास पहुँचते हैं !हम सबसे पहले
देखते हैं कि इस पति पत्नी के भाग्य में संतान सुख है या नहीं | यदि है तो संतान सुख होगा
कब ?संतान न होने का कारण संतान होने लायक पति पत्नी के समय का एक साथ न
मिल पाना तो नहीं है | संतान न होने का कारण किसी देवी देवता आदि का लगा
शाप तो नहीं है !किसी के द्वारा तंत्र मंत्र करके संतान होने को रोका तो
नहीं गया है | घर में वास्तु आदि कोई ऐसा दोष तो नहीं है जिसके कारण संतान न
हो रही हो | इस प्रकार से गहन छान बीन करके उचित उपाय बताकर संतान सुख
मिलने में मदद की जाती है बहुत लोगों को संतान लाभ होते देखा जाता है |
कुलमिलाकर चिकित्सा के द्वारा संतान में अवरोध उत्पन्न होने वाले उन कारणों
को खोजकर उनका उपाय कर लिया जाता है जो दिखाई पड़ते हैं या जाँच के द्वारा
पता लगते हैं,किंतु कुछ ऐसे कारण होते हैं जो संतान होने में रुकावट तो
डालते हैं लेकिन न प्रत्यक्ष दिखाई पड़ते हैं और न ही जाँच के द्वारा पता
लगते हैं | ऐसे लोगों के पास ज्योतिष के अतिरिक्त और कोई दूसरा विकल्प भी
तो नहीं बचता है |
अस्पतालों में शवगृह क्यों बनाए जाते हैं ?- ज्योतिष
अस्पताल तो चिकित्सा करके रोगियों को स्वस्थ करने के लिए बने होते हैं | अस्पतालों चिकित्सकों का उद्देश्य भी यही होता है | ऐसी स्थिति में चिकित्सालयों की चिकित्सा सेवा पाकर प्रत्येक रोगी को अस्पताल स्वस्थ होकर ही जाना चाहिए ! चिकित्सा का लाभ लेकर भी उनमें से अनेकों रोगियों की मृत्यु होते देखी जाती है | ऐसा होने का कारण चिकित्सा में कहीं कोई कमी रह गई या रोगी की मृत्यु हो सकती है इसका अंदाजा ही नहीं होता है और न ही मृत्यु होने का कारण समझ में आता है | कारण यदि मृत्यु होने का समझ में नहीं आता है तो कारण स्वस्थ होने का भी समझ में नहीं आता है| स्वस्थ होने पर उसका श्रेय चिकित्सा को दे दिया जाता है ,किंतु बहुत लोग ऐसे भी तो होते हैं | जिन्हें उसी प्रकार का रोग होता है किंतु वे बिना चिकित्सा के ही स्वस्थ हो रहे होते हैं | इसका मतलब किसी के स्वस्थ होने का कारण चिकित्सा ही नहीं है | ऐसी स्थिति में जो बिना चिकित्सा के स्वस्थ हुए या जो चिकित्सा से स्वस्थ हुए या चिकित्सा होने के बाद भी जिनकी मृत्यु हुई | ऐसी तीनों परिस्थितियों के बनने का कारण समय है | समय को ज्योतिष के बिना समझा नहीं जा सकता है | समय को समझे बिना यह निर्णय किया जाना काफी कठिन होता है कि चिकित्सा के लिए जो अस्पताल में आया है उसे स्वस्थ होकर घर जाना है या अस्पताल में ही उसकी मृत्यु होनी है | इस जानकारी के अभाव में चिकित्सालयों में चिकित्सा की व्यवस्था होती है तो मृत्यु होने पर उन्हीं चिकित्सालयों में शव रखने की व्यवस्था भी होती है | चिकित्सा में ज्योतिष को सम्मिलित किया जाए तो अस्पतालों में शवगृह बनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी !
चिकित्सक रोगियों से पैसे किस बात के लेते हैं ! -ज्योतिष
अस्पतालों में रोगियों को स्वस्थ करने के लिए पैसे लिए जाते हैं या
स्वस्थ करने का प्रयास करने के पैसे लिए जाते हैं | किसी को स्वस्थ करना
उनके बश का नहीं होता है | रोगियों को स्वस्थ करना यदि चिकित्सकों के बश का
होता तो अस्पतालों में शवगृह बनाए ही नहीं जाते !मनुष्य केवल प्रयास ही कर
सकता है परिणाम तो परमात्मा ही देता है | जिसका पूर्वानुमान ज्योतिष से
लगाया जा सकता है |
तलाक होने का सबसे बड़ा कारण है यह !
बेटे या बेटी के विवाह मिलान के लिए जो लोग अच्छे ज्योतिषियों को खोज नहीं पाते हैं ! उनकी महँगी फीस नहीं देते हैं !उन्हीं बेटे बेटियों की तलाक करवाने के लिए वही लोग अच्छे वकील भी खोज लेते हैं और उनकी भारी भरकम फीस भी देते हैं | ऐसे लापरवाह और कंजूस लोग यदि विवाह का मिलान ही ठीक से करवा लिए होते तो तलाक के लिए महँगे वकीलों को क्यों खोजना पड़ता और क्यों भरनी पड़ती उनकी फीस ! जो चाहते हैं कि उनके बेटे या बेटी के जीवन में तलाक जैसी घटना न घटित हो | वे हरे यहाँ संपर्क कर सकते हैं |
वास्तु दोष को कैसे पहचानें !
अपने घर में किसी नाते रिस्तेदार मित्र आदि के आने का मन होता हो !जो आता हो उसे रुकने का मन न होता हो | अपने घर में घबड़ाहट होती हो ! अपने घर में रहना अच्छा न लगता हो घर से बाहर निकलते ही आपको अच्छा लगने लगता हो ! आपको अपनी रसोई में बने अच्छे से अच्छे भोजन में रुचि न होकर बाहर का भोजन पसंद आता हो !अपने पति या पत्नी के अतिरिक्त किसी दूसरे स्त्री पुरुष की ओर मन आकर्षित होता हो | इसे वस्तुदोष की संभावना मानकर इससे मुक्ति पाने के लिए आप हमारे संपर्क कर सकते हैं !
स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण समय तो नहीं है !
अधिक सर्दी या अधिक गर्मी का सेवन करने से अथवा स्वास्थ्य के विरुद्ध कुछ खा पी लेने से स्वास्थ्य
तो किसी का भी बिगड़ सकता है|लगातार जागने से भूखे रहने से या बहुत अधिक
भोजन कर लेने से या अधिक तनाव करने से शरीर रोगी हो जाता है,ऐसे रोग
चिकित्सा करने से ठीक भी हो जाते हैं ! किंतु जिन लोगों के रोगी होने का
ऐसा कोई प्रत्यक्ष कारण दिखाई ही न दे और शरीर स्वयं ही अचानक रोगी होने
लगे ! उनकी अच्छी से अच्छी चिकित्सा करवाई जाए इसके बाद भी वे स्वस्थ होते न
दिखाई दें और रोग दिनोंदिन बिगड़ता ही जा रहा हो | ऐसे लोग सभी प्रकार की
आवश्यक जाँच करवा चुके हों ! बड़े बड़े चिकित्सकों से चिकित्सा करवा चुका हो
इसके बाद भी उसे स्वास्थ्य लाभ न हो रहा हो | ऐसे लोगों को ये अवश्य देख
लेना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि उसका समय ही बुरा चल रहा हो |उसके
रोगी होने का कारण उसका बुरा समय ही हो |ऐसे लोगों को अपना अच्छा बुरा समय
पहचानने के लिए हमारे यहाँ संपर्क करना चाहिए !
कोई व्यक्ति रोगी क्यों है और वह स्वस्थ कैसे होगा ?
बुरे समय के प्रभाव से रोग भोग रहा व्यक्ति तब तक तो रोगी रहेगा ही जब तक बुरा समय चलेगा | अच्छा समय आने पर वह स्वतः स्वस्थ हो जाएगा | बुरा समय जबतक चलेगा तब तक किसी चिकित्सा या औषधि से कोई लाभ नहीं होगा ! यदि रोग समय के कारण शुरू हुआ है तो रोग समाप्त भी समय के प्रभाव से ही होगा | ऐसे रोगियों का समय देखने पर यदि समय बुरा न हो फिर भी रोगी हो तो उसके विषय में यह जानकारी जुटानी होगी कि उसके यहाँ किसी बच्चे ने इसी समय जन्म तो नहीं लिया है | या फिर रहने की जगह इसीबीच तो नहीं बदली गई है |कोई जादू टोना तंत्र मंत्र करने वाला व्यक्ति इस समय घर में तो नहीं आया था कोई पूजा पाठ तंत्रमंत्र तो नहीं किया था |उसके पहने हुए कपडे या कटे हुए बाल तो किसी के हाथ नहीं लग गए हैं | इसी समय में किसी देवी देवता का अपमान तो नहीं हुआ है | पीपल आदि वृक्षों को तो नहीं काटा गया है| इनमें से कोई भी कारण उसके रोगी होने का हो सकता है | उस कारण को खोजने एवं समय के प्रभाव को समझने के लिए हमारे यहाँ संपर्क कर सकते हैं |
संतान न हो रही हो तो क्या करें ?
पति
पत्नी दोनों ही स्वस्थ हों ,चिकित्सकीय दृष्टि से जाँच किए जाने पर उनकी
सभी रिपोर्टें सामान्य आ रही हों !फिर भी संतान न हो रही हो ! ऐसे लोगों के
यहाँ संतान न होने का कारण ऐसी नपुंसकता हो सकती है जिसका पता केवल
ज्योतिष से ही लगाया जा सकता है | सर्पों पितरों आदि का शाप हो सकता है |
देवी देवताओं का प्रकोप हो सकता है | जादू टोना तंत्र मंत्र आदि के द्वारा
संतान होने का बंधन किया गया हो | इन कारणों से संतान होने की संभावना बहुत
कम होती है | ऐसे लोगों को हमारे यहाँ संपर्क करना चाहिए |
पढ़ने में मन क्यों नहीं लगता है क्या है उसका ज्योतिषीय समाधान !
शिक्षा में यदि आपको बार बार असफलता मिलती जा रही है |बार बार प्रयत्न करने के बाद भी आप सफल नहीं हो पा रहे हैं |इसका मतलब आपको जिसप्रकार की शिक्षा में सफलता मिलनी है | आप उधर नहीं जा पा रहे हैं | आप किसी दूसरे प्रकार की शिक्षा के लिए अपना धन एवं समय ब्यर्थ लगाते जा रहे हैं |कुछ बच्चों के भाग्य में जिस क्षेत्र में जाकर सफल होना बदा होता है | उन्हें उस क्षेत्र में उनके माता पिता नहीं जाने देते हैं |माता पिता अपने बच्चे को जो कुछ पढ़ाना चाहते हैं | वह पढ़ने में उसकी रुचि नहीं होती है |इसलिए बच्चे बहुत परिश्रम करके भी असफल होते हैं | इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आप किस प्रकार की शिक्षा में कब और कितना सफल हो सकते हैं |यह पता करने के लिए आप हमारे यहाँ संपर्क कर सकते हैं | भाग्य का मिलान करना चाहिए :
मित्रता साझेदारी विवाह या प्रेम विवाह जैसे संबंध बनने के लिए भाग्य
का सहयोग होना आवश्यक होता है | जिन दो या दो से अधिक लोगों का भाग्य एक
जैसा होता है |उन्हीं दो या दो से अधिक लोगों के बीच अच्छे संबंध बनते और
टिकते हैं | आप जिससे मित्रता साझेदारी विवाह या प्रेम विवाह करने जा रहे
हैं | क्या उसका भाग्य आपके भाग्य जैसा है | यह पता करने के लिए आपको हमारे
यहाँ संपर्क करना चाहिए |
समय का मिलान करना चाहिए :
दो या दो से अधिक लोगों का समय जब तक एक जैसा रहता है तभी तक उनके मित्रता
साझेदारी विवाह या प्रेम विवाह जैसे संबंध चल पाते हैं | चूँकि समय
परिवर्तन शील होता है इसलिए समय बदलता रहता है | उन लोगों में से किसी एक
का समय बदलकर अच्छा और दूसरे का समय बुरा चलने लगे जाए तो उनके आपसी संबंध
बिगड़ने लगते हैं | ऐसे संबंध जब बिगड़ने या टूटने लगें तो थोड़ी सहनशीलता के
साथ यह सोचकर उन्हें चलाते रहने का प्रयास करना चाहिए ताकि जब समय सुधरे
तब फिर उनके संबंध भी सुधर जाएँ | जिसप्रकार से समय बदलने के कारण संबंध
बिगड़ने लगे हैं, वैसे ही समय सुधरने के साथ संबंध सुधरने भी लग जाते हैं |
किसी के जीवन में ऐसा समय कब आएगा जब संबंध बिगड़ने की संभावना बनेगी | यह
पहले से पता करने के लिए हमारे यहाँ संपर्क किया जा सकता है |
स्वार्थ के कारण भी संबंध बनते हैं :कुछ संबंध भाग्य और समय के आधीन न होकर प्रत्युत स्वार्थ के आधीन होते हैं | ऐसे संबंध तभी तक चल पाते हैं जब तक उन दोनों का एक दूसरे से या उनमें से किसी एक का उस दूसरे से कोई स्वार्थ होता है | उस स्वास्थ को पूरा करने के लिए ऐसे संबंध बनाए जाते हैं | इनमें मित्रता का दिखावा बहुत होता है किंतु स्वार्थ पूरा होते ही ऐसे संबंध समाप्त हो जाते हैं |
विशेष बात :इसलिए किसी संबंध के शुरू होने से पहले हमारे यहाँ संपर्क करके यह पता अवश्य कर लेना चाहिए कि किसके साथ किस प्रकार का संबंध कब तक चल पाएगा |
__________________________________________________________________
प्रकृति से संबंधित अनुसंधान
_________________________________________________________________
तापमान संबंधी पूर्वानुमान -
तापमान ऋतुओं के हिसाब से घटता बढ़ता रहता है उसका तो समाज को अभ्यास है |उसके आधार पर ही समाज ने अपना अपना जीवन व्यवस्थित कर रखा है किंतु जब तापमान बढ़ने और कम होने की प्रक्रिया असंतुलित होने लगती है तापमान ऋतु आधारित अपने क्रम को तोड़ते हुए अस्वाभाविक रूप से घटने या बढ़ने लगता है | उससे मनुष्यों को तरह तरह के रोग होने लगते हैं | फसलों वृक्षों बनस्पतियों आदि में अनेकों प्रकार के विकार पैदा होने लगते हैं जिससे उपज प्रभावित होती है |अतएव समाज को वैज्ञानिक अनुसंधानों से ऐसी अपेक्षा है कि ऋतु आधारित अपने क्रम को तोड़ते हुए तापमान कब अचानक बढ़ने या कम होने लगेगा इसका पूर्वानुमान समाज को पहले से पता होने चाहिए ताकि समाज उसी हिसाब से अपने कार्यों एवं जीवन को व्यवस्थित कर सके |
वायुप्रदूषण संबंधी अनुमान पूर्वानुमान- मनुष्य भोजन के बिना हफ्तों तक जल
के बिना कुछ दिनों तक जीवित रह सकता है, किन्तु वायु के बिना उसका
जीवित रहना असम्भव है।इसलिए वायु सभी मनुष्यों, जीवों एवं वनस्पतियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।वायु
प्रदूषण बढ़ने से दमा, सर्दी-खाँसी, अँधापन, त्वचा रोग आदि अनेकों प्रकार
की बीमारियाँ पैदा होने लगती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे प्रदूषण
मुक्त शुद्ध वायु मिले किंतु यह कैसे संभव है इसके लिए समाज को क्या
अपनाना एवं क्या छोड़ना पड़ेगा और क्या करना होगा | इसके विषय में सही एवं
सटीक जानकारी अनुसंधान पूर्वक समाज को उपलब्ध करवाई जाए |इसके साथ ही साथ
यदि वायु प्रदूषण घटने बढ़ने के विषय में पूर्वानुमान लगाना संभव हो तो
समाज को वह उपलब्ध करवाया जाए | समाज अपने वैज्ञानिक अनुसंधानों से ऐसी
अपेक्षा करता है |
महामारी संबंधी अनुमान पूर्वानुमान - लोगों को महामारियों से डर लगना स्वाभाविक ही है| महामारियों के समय का वातावरण बहुत भयावह होता है जो हर किसी को सहना ही होता है |भारी मात्रा में जन धन की हानि होते देखी जाती है |महामारी काल में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह निष्प्रभावी होती है | ऐसे समय में रोग और रोग के लक्षण पता न होने के कारण चिकित्सा करना भी संभव नहीं होता है |
ऐसे कठिन समय में वैज्ञानिक अनुसंधान कर्ताओं से जनता यह अपेक्षा रखती हैकि महामारी प्रारंभ होने से पहले उसे महामारी के विषय में अनुमानों पूर्वानुमानों से उसे अवगत कराया जाए कि इतने वर्षों या महीनों के बाद महामारी प्रारंभ होने की संभावना है | इससे महामारी आने के समय तक समाज अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुशार अपने लिए आवश्यक वस्तुओं का संग्रह कर सकता है | संभावित रोगों से बचाव के लिए आहार विहार रहन सहन खान पान में आवश्यक संयम का पालन करके अपने बचाव के लिए प्रयत्न किया जा सकता है |
इसीप्रकार से महामारी के विषय में सरकारों को यदि अनुमान पूर्वानुमान आदि समय रहते पता चल जाए तो सरकारें बचाव के लिए यथा संभव संसाधन जुटा सकती हैं चिकित्सा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंधन कर सकती हैं | जीवन यापन के लिए आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में संग्रह करके रखा जा सकता है |
ऐसी परिस्थिति में महामारी संबंधी अपने अनुसंधानों के द्वारा वैज्ञानिक लोग यदि महामारी के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाकर यदि समय रहते समाज एवं सरकार को उपलब्ध करवा सकते हैं तब तो उनकी और उनके द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की सार्थकता सिद्ध होती है अन्यथा उनकी उपयोगिता पर संशय होना स्वाभाविक ही है |
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान (समयविज्ञान )
संस्थापक : डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
एम.ए. - ज्योतिष( ज्योतिषाचार्य)सं.सं.विश्वविद्यालय वाराणसी
पीएच.डी. - ज्योतिष : काशी हिंदू विश्व विद्यालय
एम.ए.संस्कृतव्याकरण (व्याकरणाचार्य )सं.सं.विश्वविद्यालय वाराणसी
एम.ए.हिंदी -कानपुर विश्व विद्यालय
पी.जी.डी.पत्रकारिता :उदय प्रताप कालेज वाराणसी
Web:https://samayvigyan.com/
Web :www.drsnvajpayee.com/
Email : samayvigyan@gmail.com
Email : rps246sansthan@gmail.com
Whatsapp web :9811226973
Face Book :
Insta Gram:
Twitter:
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान की संपर्क योजना -
भूकंप,तूफ़ान,सूखा ,बाढ़ बज्रपात जैसी प्राकृतिकआपदाएँ, महामारियाँ या जीवन से संबंधित घटनाएँ ये सब अचानक घटित होने लगती हैं |ऐसी आपदाएँ घटित होते ही तुरंत नुक्सान हो जाता है या फिर उसी समय नुक्सान होना प्रारंभ जाता है| जिससे जनधन की हानि जो होनी होती है वो हो ही जाती है |इसके तुरंत बाद आपदाप्रबंधन विभाग सारी जिम्मेदारी सँभाल ही लेता है |
ऐसी परिस्थिति में आपदाएँ घटित होने एवं नुक्सान होने के बीच में समय इतना नहीं मिल पाता है कि संभावित प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा सकें या बचाव के लिए आवश्यक सतर्कता बरती जा सके !
इसलिए आवश्यकता ऐसे वैज्ञानिक अनुसंधानों की है | जिनके द्वारा प्राकृतिक घटनाओं के घटित होने से पहले सरकार एवं समाज को यह जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके कि किस प्रकार की प्राकृतिक घटना कब घटित होने वाली है |जिससे घटना घटित होने से पहले सरकार आपदा प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं को तैयार कर ले एवं ऐसे आवश्यक संसाधन जुटाना प्रारंभ कर दे जिससे उस प्रकार की आपदा से नुक्सान कम से कम हो ऐसा सुनिश्चित किया जा सके | इसके साथ ही साथ ऐसे पूर्वानुमान पाकर समाज भी अपने स्तर से सावधानी बरतनी प्रारंभ कर दे |यदि ऐसा संभव हो तब
तो प्राकृतिक विषयों में वैज्ञानिक अनुसंधानों की सार्थकता है अन्यथा ऐसे
निरर्थक अनुसंधानों की जनहित में उपयोगिता ही क्या बचती है |
वर्षा संबंधी प्राकृतिक अनुसंधानों की आवश्यकता
भारत कृषि प्रधान देश है! कृषि कार्यों एवं फसलयोजनाओं के लिए वर्षा की बहुत बड़ी भूमिका होती है | यद्यपि वर्षा की आवश्यकता तो सभी फसलों को होती है किंतु धान जैसी कुछ फसलों के लिए अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है और मक्का जैसी कुछ फसलों के लिए कम वर्षा की आवश्यकता होती है|ऐसी परिस्थिति में धान जैसी अधिक पानी की आवश्यकता वाली फसलों को किसान लोग नीची जमीनों में बोते हैं जबकि मक्का जैसी कम वर्षा की आवश्यकता वाली फसलों को किसान ऊँची जमीनों पर बोते हैं |
इसी प्रकार से किसी वर्ष की वर्षाऋतु में वर्षा बहुत अधिक होती है जबकि किसी वर्ष की वर्षा ऋतु में वर्षा बहुत कम होती है | इसलिए जिस वर्ष में वर्षा अधिक होने की संभावना होती है उस वर्ष किसान लोग धान जैसी अधिक अधिक पानी की आवश्यकता वाली फसलें अधिक खेतों में बोते हैं जबकि मक्का जैसी कम वर्षा की आवश्यकता वाली फसलों को किसान कम खेतों में बोते हैं |
धान जैसी फसलों में पहले बीज बोकर थोड़ी जगह में बेड़ तैयार की जाती है निर्धारित समय बाद उन पौधों की रोपाई पूरे खेत में करनी होती है उस समय अधिक पानी की आवश्यकता होती है इसलिए किसान लोग इस प्रकार की योजना पहले से बनाकर चलते हैं ताकि धान की रोपाई के समय तक मानसून आ चुका हो जिससे पानी की कमी न पड़े | इसके लिए किसानों को सही सटीक मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की आवश्यकता होती है | इसके लिए मानसून आने के विषय में सही तारीखों का पता लगना जरूरी माना जाता है |
मार्च अप्रैल में फसलें तैयार होने पर किसान लोग वर्ष भर के लिए आवश्यक आनाज एवं भूसा आदि संग्रहीत करके बाकी बचा हुआ आनाज भूसा आदि बेच लिया करते हैं |जिससे उनकी आर्थिक आवश्यकताओं पूर्ति हो जाती है |इसके लिए उन्हें मार्च अप्रैल में ही वर्षा ऋतु में होने वाली संभावित बारिश का पूर्वानुमान पता करने की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि खरीफ की फसल पर इसका प्रभाव पड़ता है | मार्च अप्रैल में किसानों को आनाज एवं भूसा आदि का संग्रह करके बाकी बचे हुए अनाज भूसा आदि की बिक्री के लिए किसानों को खरीफ की फसल की उपज को ध्यान में रखकर चलना होता है |इसके लिए वर्षा ऋतु संबंधी सटीक मौसम पूर्वानुमानों की आवश्यकता होती है |
प्रकृति हो या जीवन सब कुछ समय का ही खेल है | समय हमेंशा एक जैसा नहीं रहता है |इसमें बदलाव तो होते रहते
हैं |इसीलिए प्रकृति और जीवन में भी बदलाव होते रहते हैं |यही कारण है कि प्रकृति और जीवन को समझने के लिए समय के संचार को समझना होगा |
ध्यान से देखा जाए तो प्रकृति में प्रतिदिन अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ नया होता है | ऐसे ही प्रत्येक स्त्री पुरुष के जीवन में प्रतिदिन कुछ नया होता है |प्रकृति और जीवन में हर पल कुछ नए परिवर्तन हुआ करते हैं | ये परिवर्तन कभी शुभ तो कभी अशुभ होते हैं | शुभ परिवर्तनों से मनुष्य सुखी होता है प्रकृति अनुकूल व्यवहार करती है और अशुभ परिवर्तनों से प्रकृति प्रतिकूल व्यवहार करती है | उससे प्राकृतिक आपदाएँ एवं महामारी जैसी घटनाएँ घटित होते देखी जाती हैं | ऐसे ही मनुष्यों का समय जब अच्छा होता है तब वो सुखी स्वस्थ संपन्न एवं आनंदित होता है | ऐसे समय उससे सभी लोग मिलना चाहते हैं | बुरे समय में नए नए रोग पैदा होते हैं | तनाव बढ़ता है | व्यापार में नुक्सान होता है | मित्र और रिश्तेदार धोखा देने लगते हैं | संबंध टूटते हैं, परिवार बिखरते हैं ,वैवाहिक संबंध टूटने लगते हैं | ऐसी स्थिति में घटनाएँ न देखकर केवल समय देखिए क्योंकि प्रकृति और जीवन में जो घटनाएँ घटित होती हैं | वे अच्छे और बुरे समय के अनुसार ही घटित होती हैं | प्राकृतिक रूप से जब बुरा समय चलने लगता है, तब प्राकृतिक आपदाएँ महामारियाँ घटित होती हैं | उस समय जिसका अपना बुरा समय चल रहा होता है नुक्सान उसी का होता है | परेशानियाँ उन्हें ही झेलनी पड़ती हैं | जिनका अपना समय भी बुरा चल रहा होता है | जिनका अपना अच्छा समय चल रहा होता है | वे औरों की तरह ही प्राकृतिक आपदाओं या महामारियों से पीड़ित तो होते हैं किंतु उन्हें कोई विशेषकष्ट नहीं होता है | महामारियों में भी बहुत लोग सब कुछ खाते रहे सबको छूते रहे लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई |
ऐसे ही स्वास्थ्य के अलावा भी विवाह वैवाहिक जीवन व्यापार भवन वाहन संबंध
सुख दुःख तनाव पद प्रतिष्ठा आदि जितनी भी जीवन से संबंधित समस्याएँ हैं |
वे सब बुरे अपने बुरे समय का परिणाम होती हैं | बुरा समय भी भिन्न भिन्न
प्रकार का होता है | जिससे भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याएँ पैदा होती हैं |
ये समस्याएँ पैदा तो अपने या समस्याओं से संबंधित व्यक्ति के बुरे समय के
कारण होती हैं ,किंतु इसके लिए उस व्यक्ति को जिम्मेदार मानकर हम उससे
संबंध समाप्त कर लेते हैं | ऐसे बहुत लोग तनाव का शिकार बने हुए हैं |
विवाह टूट रहे हैं परिवार बिखर रहे हैं समाज खंडित हो रहा है |
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान की उपलब्धियाँ !
इसके
अतिरिक्त विवाह, वैवाहिक जीवन, संतान,संबंध,व्यापार, भवन, वाहन, सुख दुःख,
तनाव पद प्रतिष्ठा आदि जितनी भी जीवन से संबंधित समस्याएँ हैं |उनके
समाधान निकालकर समाज को विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित चिंताओं से मुक्त
करने का प्रयत्न किया जा रहा है |
वर्तमान समय में राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान की आवश्यकता !
वर्तमानसमय में समाज दिनोंदिन आंदोलित
एवं हिंसक होता जा रहा है| चारों ओर उन्माद फैला हुआ है आतंकी घटनाएँ
अक्सर घटित हुआ करती हैं | जिनमें बहुत लोग मारे जाते हैं|विश्व में कुछ
देश युद्ध लड़ रहे हैं कुछ देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं | ऐसी घटनाओं से
लाखों लोग मृत्यु को प्राप्त होते जा रहे हैं | विवाह टूट रहे हैं |
परिवार बिखर रहे हैं समाज खंडित होते जा रहे हैं |आपसी विश्वास समाप्त होता
जा रहा है | प्राकृतिक आपदाएँ आती हैं चली जाती हैं | महामारी आई चली गई
ऐसी घटनाओं में लाखों लोग मृत्यु को प्राप्त होते रहते हैं | धन धान्य का
नुक्सान होता है | लोग चलते फिरते हँसते खेलते मृत्यु को प्राप्त होते देखे
जा रहे हैं | उस उन्नत विज्ञान की मदद से मनुष्यों
की सुरक्षा कैसे हो ये समझ में नहीं आ रहा है | पहले तो मनुष्य जीवन को
सुरक्षित बचाने के मजबूत प्रयास हों !सुख सुविधा के साधन तो बाद में जुटा
लिए जाएँगे | प्राकृतिक आपदाओं एवं महामारियों से मनुष्य जीवन को सुरक्षित
बचाने के लिए मजबूत प्रयत्न करने होंगे |
No comments:
Post a Comment