Wednesday, December 11, 2013

आप से सीखने की जरुरत: राहुल गांधी

   आपसे से क्या सीखेंगे आप ?अभी तक वो स्वयं ही भटक रही है !वैसे भी आपको पता सब कुछ है केवल अमल करने में चूक गए -

सीखना तो सारे जीवन ही होता है किन्तु जो जनता ने अबकी सिखाया है शायद ही कभी भूले । अभी भी सुधरने का समय है इस संसार में सुधरे बिना किसी का गुजारा नहीं होता है आप भी सुधर जाओ अपनी पार्टी वालों को भी समझा दो ---

      "ये आशा या सलाह ठीक नहीं है न ही यह सोचना ही ठीक है कि थोड़े दिन विपक्ष में बैठने से जनता धीरे धीरे सब कुछ भूल जाएगी । 

      अभी तो काँग्रेस को केवल सहना ही सहना है और पिछली लापरवाही के ही परिणाम अभी तो भोगने होंगे ! और इतना सुधार करना होगा कि काँग्रेस पार्टी में जो लोग जिस लायक नहीं हैं उनकी उन पदों पर प्रतिष्ठा करके उनकी आरती पूजा करने की परंपरा बंद होनी चाहिए । चतुर चाटुकारों का बर्चस्व घटना ही चाहिए ! जहाँ तक आमूल चूल परिवर्तन करने की बात है काँग्रेस में वो किसी के बश का नहीं है क्योंकि जिस स्तर से गलतियाँ हो रहीं हैं उन्हें बदलेगा कौन ? उन्हें भी पुजाने एवं चाटुकारों से घिरे रहने की आदत छोड़नी चाहिए !!!"


No comments:

Post a Comment