Pages

Saturday, March 15, 2014

सऊदी अरब में इन नामों पर बैन


सऊदी अरब ने नामों को बैन करने के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि है कि ये नाम धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं, राजपरिवार से जुड़े हुए हैं और गैर-इस्लामी मूल के हैं।

बैन किए गए ये नाम हैं...
1-मलाक (फरिश्ता), 2-अब्दुल आती, 3-अब्दुल नासेर, 4-अब्दुल मुस्लेह, 5-बेन्यामिन, 6-नरिस, 7-यारा, 8-सित्व, 9-लोलैंड, 10-तिलज, 11-बराह, 12-बारा, 13-अब्दुल नबी, 14-अब्दुल रसूल, 15-सुमुव, 16-अल ममलका, 17-मल्लिका, 18-ममलाका, 19-तबराक, 20-नारदीन, 21-सैंडी, 22-रामा, 23-मलिने, 24-इलेन, 25-इनाह, 26-मलिकतिना, 27-माया, 28-लिंडा, 29-रैंडा, 30-बसमाला, 31-जिब्रील, 32-अब्दुल मुईन, 33-अबरार, 34-इमान, 35-बायन, 36-बसील, 37-वरीलम, 38-नबी, 39-नबीया, 40-आमिर, 41-तलाइन, 42-अराम, 43-नरीज, 44-रीटल, 45-ऐलस, 46-लॉरीन, 47-खिब्रैल, 48-लॉरन

No comments:

Post a Comment