भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Tuesday, May 6, 2014
राहुल गाँधी जी को शादी के लिए परेशान क्यों करना ! अभी उम्र ही कितनी है सब काम समय से होंगे !
केंद्र सरकार की उपलब्धियों जैसे गंभीर विषय पर बोल रहे राहुल गांधी जी से इलाहबाद की चुनावी सभा में अचानक यह पूछा जाना कि "भाभी कब दोगे" ये काँग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी की राजनैतिक क्षमता पर प्रश्न चिन्ह है उनके बेअसर एवं नीरस भाषणों से उकता कर जनता ने विषय को डाइवर्ट करने की कोशिश की है ऐसा माना जाएगा!मानो महँगाई भ्रष्टाचार आदि से हैरान परेशान लोग केंद्र सरकार की उपलब्धियों के नाम पर अब और अधिक झूठ नहीं सुनना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने "भाभी कब दोगे" यह कहकर टॉपिक बदलने की कोशिश की है इसका सीधा सा मतलब है कि राजनीति में राहुल को अभी तक गंभीरता से लिया ही नहीं जा रहा है कहीं इसीलिए तो नहीं अमेठी में प्रियंका जी ने मोर्चा संभाल रखा है आखिर राहुल के बहाने ही सही परिवार की प्रतिष्ठा तो दाँव पर लगी ही है खैर ,इस विषय को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है ।
रईसों का प्यार तो प्यार है किन्तु गरीबों का प्यार बलात्कार !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment