भगवान श्री राम सेतु का निर्माण कब हुआ था ?
डॉ .शेष नारायण वाजपेयी |
चूँकि हमारी पी.-एच.डी. की थीसिस का विषय रामायण एवं ज्योतिष से ही सम्बंधित था इसलिए रामायण से जुड़ी कोई घटना कब घटी थी यह जानने के लिए रामायण एवं ज्योतिष की ही जरूरत थी इसलिए मैंने न केवल शोध प्रबंध लिखा अपितु श्री राम एवं रामसेतु नामकी एक और पुस्तक लिखी जिसमें ज्योतिष के द्वारा यह निश्चित किया गया है कि भगवान श्री राम का जन्म एवं रामसेतु का निर्माण 21 लाख 15 हजार 108 वर्ष पहले हुआ था। यह कोई कपोल कल्पित जानकारी नहीं है इसमें ज्योतिष एवं रामायण से सम्बंधित अनेक प्राचीन ग्रंथों के प्रमाण भी दिए गए हैं।
श्री राम सेतु का चित्र
श्रीरामसेतुकेसमर्थनमें सरकार को संतोंकाशक्त संदेश
( दिल्ली रैली में आयोजित विराट जन सभा में उमड़ा जन समुद्र )
दिल्ली छाछी बिल्डिंग कृष्णानगर
इसीप्रकार न केवल सम्पूर्ण भारत वर्ष के अपितु समग्र विश्व के समर्पित श्री राम भक्तों की भावना का सम्मान करते हुए सरकार को चाहिए कि वह श्री राम सेतु की सुरक्षा करे ।
No comments:
Post a Comment