अशास्त्रीय आचरण करने वाले बाबाओं एवं असंवैधानिक और अनैतिक आचरण करने वाले नेताओं पर होना चाहिए अंदर से ही नियंत्रण !
इन्हें इतने अधिक धन की आवश्यकता क्यों होती है ?और यदि इनके जीवन का वास्तविक लक्ष्य धन कमाना ही था तो आम आदमी की तरह परिश्रम पूर्वक भी कमा सकते थे योग का ढोंग या जनसेवा का ढोंग करने की क्या जरूरत ही क्या थी? इसके लिए इन्हें नेता और बाबा बनने की आवश्यकता ही क्या थी? हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि लोग धर्म एवं राजनीति से अनैतिकता पूर्वक धन इकठ्ठा कर रहे हैं और इसके बाद ये लोग शुरू करते हैं उस धन का सभी प्रकार से भोग !
इस प्रकार से नेताओं एवं बाबाओं की बासना का शिकार महिलाएँ या लड़कियाँ शुरू में इनके दिए हुए लालच में फँस जाती हैं किन्तु ऐसे नेता और बाबा लोग सच तो बोलते नहीं हैं इसलिए शिकार हुई महिलाओं को देर सबेर पता लग ही जाता है कि उनके साथ धोखा हुआ है तब तक देर हो चुकी होती है!
आजकल देश के प्रसिद्ध एक बाबा के ऊपर ऐसे ही आरोप लग रहे हैं जिसमें एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बाबा जी ने सन २००१ से सन २००७ तक अपने अलग अलग आश्रमों में अलग अलग समयों पर कई बार बलात्कार किए हैं !अरे! जहाँ संदेह हो गया था वहाँ इतने दिन तक रुकना ही नहीं चाहिए था !किन्तु रही होंगी कुछ मजबूरियाँ!
खैर आवश्यक है कि कलियुगी बाबाओं एवं कलियुगी नेताओं दोनों पर ही नियंत्रण उनकी अपनी सात्विक समाज के द्वारा किया जाना चाहिए क्योंकि दोनों ही समुदायों के शिथिल लोग देश की मर्यादाओं को तार तार करने में लगे हुए हैं । बिगत कुछ वर्षों से दोनों ने समाज को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है! नेताओं ने देश को और बाबाओं ने धर्म को लाकर चौराहे पर खड़ा कर दिया है जब तक इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं किया जाता तब तक कितना भी कठोर कानून क्यों न बना लिया जाए अपराध घट नहीं सकते क्योंकि सारा अपराधी इन्हीं दोनों से संरक्षित है ऐसे नेताओं को कोठी और काम के लिए एवं ऐसे बाबाओं को आश्रमों के लिए दूसरों की जमीनों पर बलपूर्वक कब्जे करने होते हैं इस काम में दोनों को ही अपराधियों की मदद की शक्त जरूरत होती है|अपराधी इनका साथ इसलिए देते हैं कि कानून उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा एक नेता है इसलिए! दूसरे बाबा हैं इसलिए बड़े बड़े मंत्रियों से सम्बन्ध हैं! पैसे नेताओं एवं बाबाओं दोनों के पास होते ही हैं इस प्रकार से नेताओं एवं बाबाओं के सान्निध्य में रहने के कारण इन्हीं दोनों से अपराधियों की सारी आवश्यकाएँ पूरी होती रहती हैं ये करते रहते हैं अपराध! ऐसे में क्या कर लेगी कानून की कठोरता ?
इन दोनों समुदायों से जुड़े दुष्कर्मियों के कारण ही समाज का भरोसा आज दोनों से ही बुरी तरह टूटा है दोनों ने समाज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है दोनों ने समाज को धोखा दिया है! शारीरिक सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए समाज राजनेताओं की ओर देखता है इसीप्रकार मानसिक सुख सुविधाओं सात्विकता आदि के लिए बाबाओं की ओर देखता है दोनों से दोनों प्रकार का सहयोग लेने के लिए दोनों को टैक्स देता है समाज! बात और है कि नेताओं का टैक्स घोषित होता है तो बाबाओं का अघोषित!अन्यथा नेताओं या बाबाओं के पास बिना कमाए इतना अधिक पैसा आता कहाँ से है ?
आधुनिक बाबाओं और नेताओं में बहुत सारी समानताएँ होती हैं स्वयं देखिए -बिना किसी परिश्रम के सुख सुविधा पूर्ण जीवन जीने के लिए बड़ी बड़ी रैलियाँ करके धन कमाना दोनों को बहुत पसंद है रैलियों में केवल भाव विहीन भाषण होते हैं इनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं होता है |जैसे -
यदि आप धार्मिक भाषण दे कर समाज को ठगते हैं तो बाबा !
यदिआप राजनैतिक भाषण दे कर ठगते हैं तो नेता !!
यदि आप मंच पर प्रेम पूर्वक किसी की आलोचना करते हैं तो बाबा !
यदि आप मंच पर क्रोध पूर्वक किसी की आलोचना करते हैं तो नेता !
जो वेद शास्त्रों की दुहाई देकर जनता को झकझोरते हैं वे बाबा !
जो संबिधान की दुहाई देकर जनता को झकझोरते हैं वे नेता !
जो ईश्वर भक्ति की दुहाई देकर माँगे वे बाबा !
जो देश भक्ति की दुहाई देकर माँगे वे नेता !!
जो परलोक का भय देकर लूटें वे बाबा !
जो इस लोक का भय देकर लूटें वे नेता !
जो शिष्य बनाकर जनता को सपने बेचें वो बाबा !
जो सदस्य बनाकर जनता को सपने बेचें वो नेता !
जो लाल वर्दी पहनकर रौब जमावें वे बाबा !
जो सफेद वर्दी पहनकर रौब जमावें वे नेता!
जो ईश्वर भक्ति की बात करके समाज को प्रभावित करें वे बाबा !
जो देश भक्ति की बात करके समाज को प्रभावित करें वे नेता !
सबसे पहली बड़ी समानता यह कि दोनों के हाथ पैर दुरुस्त शरीर स्वस्थ होने पर भी दोनों बिना मेहनत के दूसरे के धन के बल पर ही अपनी शौक शान पूरी करने वाले होते हैं। जैसे रैलियों के शौक़ीन दोनों होते हैं।
आधुनिक नेता हों या महात्मा दोनों को मीडिया बनाता है और मीडिया ही नष्ट कर देता है।
अक्सर जब बाबा फँसते हैं तो नेता उसकी वकालत करने लगते हैं इसीप्रकार से नेता फँसते हैं तो बाबा लोग उसकी वकालत करने लगते हैं क्योंकि दोनों की पोल दोनों के पास दबी होती है इसीप्रकार दोनों अपने अपने अनुयायी एक दूसरे के पीछे लगाए रहते हैं।दोनों के खाने से शौच जाने तक का खर्च आम जनता बहन करती है नेता इतिहास की कहानियाँ सुनाकर जनता का यह लोक ठीक करने की बात करते हैं इसीप्रकार से बाबा लोग पुराणों की कथाएँ सुनाकर जनता का पर लोक ठीक करने का सपना दिखाते हैं। नेता जब खूब धन कमा लेता है फिर एकांत में शांति में कुटिया बना लेता है ताकि इसका भी आनंद लेता रहे इसीप्रकार बाबा अपना कमाई छिपाने के लिए राजनैतिक दखल बनाने लगते हैं।बाबा जब अपने किसी पाप से भयभीत होते हैं तो राजनैतिक ताकत तैयार करते हैं । इसीप्रकार नेता अपने किसी पाप से भयभीत होते हैं अपनी धार्मिक ताकत तैयार करते हैं अर्थात संन्यास लेने की बात करते हैं ।
बाबा हों या नेता दोनों ही अपनी अच्छी बुरी कैसी भी बात को समाज पर जबरदस्ती थोपने के लिए भीड़ का सहारा लेते हैं ।भीड़ को बुलाया तो कुछ और समझा करके जाता है, भाषण किसी और बात के दिए जा रहे होते हैं, उद्देश्य कुछ और होता है,परिणाम कुछ और होता है।
इसीप्रकार रैली में सम्मिलित होने वाले लोग भी समझने कुछ और आते हैं किंतु समझकर कुछ और चले जाते हैं।जहॉं तक भीड़ की बात है। भीड़ तो पैसे देकर भी इकट्ठी की जा रही है वो समाज का प्रतिनिधित्व तो नहीं कर सकती।
जो पैसे देकर भीड़ बुलाएगा वो भीड़ से ही पैसे कमाएगा भी। तो राजनीति या धर्म में भ्रष्टाचार होगा ही। किसी भी प्रकार का आरक्षण या छूट के लालची लोग अथवा कर्जा माफ करवाने के शौकीन लोग भ्रष्ट नेताओं को जन्म देते हैं।इसी प्रकार बहुत सारा पापकरके पापों से मुक्ति चाहने वाले चतुर लोग ही भ्रष्ट बाबाओं को जन्म देते हैं।ऐसी परिस्थिति में धर्म और राजनैतिक भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार आखिर कौन ?
उसे पकड़े और सुधारे बिना भ्रष्टाचार के विरुद्ध खोखले नारे लगाने, नेताओं
की तथाकथित पोल खोलने से कुछ नहीं होगा।जब तक भ्रष्ट नेताओं और भ्रष्ट
बाबाओं के विरुद्ध संयुक्त जनजागरण अभियान नहीं चलाया जाएगा।तब तक इसे मिटा
पाना संभव नहीं है,क्योंकि भ्रष्टाचार सोचा मन से
और किया तन से जाता है।सोच पर लगाम लगाने के लिए धर्म एवं उसकी क्रिया पर
लगाम लगाने के लिए कानून होता है।धर्म तो धार्मिक लोगों के आधीन एवं कानून
नेताओं के आधीन हो गया है। ऐसे में किसी एक पर लगाम लगाने पर भी अपराध पर
अधूरा नियंत्रण हो पाएगा जो उचित नहीं है।
इनकी दृष्टि में क्या
सारे पापों का कारण पत्नी ही होती है?केवल विवाहिता पत्नी का परित्याग करके
या अविवाहित रह कर हर कुछ कर सकने का परमिट मिल जाता है इन्हें ?वो कितना भी बड़ा पाप ही क्यों न हो? मन
पर नियंत्रण न करने पर कैसे विरक्तता संभव है? साधुत्व के अपने अत्यंत
कठोर नियम होते हैं जिन्हें आज भी तीर्थक्षेत्रों में या अन्य जगहों पर संयमशील पूज्य साधूसंत जन निर्वाह कर रहे हैं संन्यास व्रत के अत्यंत कठोर नियमों को हर परिस्थिति में नहीं निभाया जा सकता है जबकि
राजनीति हर परिस्थिति में निभानी पड़ती है। अपने सदाचारी तपस्वी संयमी जीवन
से सारी समाज को ठीक रखने की जिम्मेदारी संतों की ही है।ऐसे में
शास्त्रों एवं संतों की गरिमा रक्षा के लिए शास्त्रीय विरक्त संतों को ही
आगे आकर यह शुद्धीकरण करना होगा। साथ ही तथाकथित बाबाओं पर लगाम कैसे लगे?यह
पूज्य शास्त्रीय संतों को ही सोचना होगा।जो धार्मिक
व्यवसायी लोग कहते हैं कि हमारा गुरुमंत्र जपो सारे पाप नष्ट हो जाएँगे
इसका मतलब क्या यह नहीं निकाला जा सकता है कि ये पाप करने का परमिट बाँट
रहे हैं ?कितना अभद्र है यह बयान ?
यदिआप राजनैतिक भाषण दे कर ठगते हैं तो नेता !!
यदि आप मंच पर प्रेम पूर्वक किसी की आलोचना करते हैं तो बाबा !
यदि आप मंच पर क्रोध पूर्वक किसी की आलोचना करते हैं तो नेता !
जो वेद शास्त्रों की दुहाई देकर जनता को झकझोरते हैं वे बाबा !
जो संबिधान की दुहाई देकर जनता को झकझोरते हैं वे नेता !
जो ईश्वर भक्ति की दुहाई देकर माँगे वे बाबा !
जो देश भक्ति की दुहाई देकर माँगे वे नेता !!
जो परलोक का भय देकर लूटें वे बाबा !
जो इस लोक का भय देकर लूटें वे नेता !
जो शिष्य बनाकर जनता को सपने बेचें वो बाबा !
जो सदस्य बनाकर जनता को सपने बेचें वो नेता !
जो लाल वर्दी पहनकर रौब जमावें वे बाबा !
जो सफेद वर्दी पहनकर रौब जमावें वे नेता!
जो ईश्वर भक्ति की बात करके समाज को प्रभावित करें वे बाबा !
जो देश भक्ति की बात करके समाज को प्रभावित करें वे नेता !
सबसे पहली बड़ी समानता यह कि दोनों के हाथ पैर दुरुस्त शरीर स्वस्थ होने पर भी दोनों बिना मेहनत के दूसरे के धन के बल पर ही अपनी शौक शान पूरी करने वाले होते हैं। जैसे रैलियों के शौक़ीन दोनों होते हैं।
आधुनिक नेता हों या महात्मा दोनों को मीडिया बनाता है और मीडिया ही नष्ट कर देता है।
अक्सर जब बाबा फँसते हैं तो नेता उसकी वकालत करने लगते हैं इसीप्रकार से नेता फँसते हैं तो बाबा लोग उसकी वकालत करने लगते हैं क्योंकि दोनों की पोल दोनों के पास दबी होती है इसीप्रकार दोनों अपने अपने अनुयायी एक दूसरे के पीछे लगाए रहते हैं।दोनों के खाने से शौच जाने तक का खर्च आम जनता बहन करती है नेता इतिहास की कहानियाँ सुनाकर जनता का यह लोक ठीक करने की बात करते हैं इसीप्रकार से बाबा लोग पुराणों की कथाएँ सुनाकर जनता का पर लोक ठीक करने का सपना दिखाते हैं। नेता जब खूब धन कमा लेता है फिर एकांत में शांति में कुटिया बना लेता है ताकि इसका भी आनंद लेता रहे इसीप्रकार बाबा अपना कमाई छिपाने के लिए राजनैतिक दखल बनाने लगते हैं।बाबा जब अपने किसी पाप से भयभीत होते हैं तो राजनैतिक ताकत तैयार करते हैं । इसीप्रकार नेता अपने किसी पाप से भयभीत होते हैं अपनी धार्मिक ताकत तैयार करते हैं अर्थात संन्यास लेने की बात करते हैं ।
बाबा हों या नेता दोनों ही अपनी अच्छी बुरी कैसी भी बात को समाज पर जबरदस्ती थोपने के लिए भीड़ का सहारा लेते हैं ।भीड़ को बुलाया तो कुछ और समझा करके जाता है, भाषण किसी और बात के दिए जा रहे होते हैं, उद्देश्य कुछ और होता है,परिणाम कुछ और होता है।
इसीप्रकार रैली में सम्मिलित होने वाले लोग भी समझने कुछ और आते हैं किंतु समझकर कुछ और चले जाते हैं।जहॉं तक भीड़ की बात है। भीड़ तो पैसे देकर भी इकट्ठी की जा रही है वो समाज का प्रतिनिधित्व तो नहीं कर सकती।
जो पैसे देकर भीड़ बुलाएगा वो भीड़ से ही पैसे कमाएगा भी। तो राजनीति या धर्म में भ्रष्टाचार होगा ही। किसी भी प्रकार का आरक्षण या छूट के लालची लोग अथवा कर्जा माफ करवाने के शौकीन लोग भ्रष्ट नेताओं को जन्म देते हैं।इसी प्रकार बहुत सारा पापकरके पापों से मुक्ति चाहने वाले चतुर लोग ही भ्रष्ट बाबाओं को जन्म देते हैं।ऐसी परिस्थिति में धर्म और राजनैतिक भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार आखिर कौन ?
No comments:
Post a Comment