Tuesday, June 16, 2020

      कोरोना जैसी महामारी के इतने बड़े संकट से निपटने में कुछ समय तो लगेगा किंतु अधिक घबड़ाने की आवश्यकता इसलिए नहीं है क्योंकि इस दृष्टि से जो समय अधिक बिषैला था वो 11 फरवरी तक ही निकल चुका था | इसलिए महामारी का केंद्र रहे वुहान में यहीं से इस रोग पर अंकुश लगना प्रारंभ हो गया था | उसके बाद इस  महामारी के वुहान से दक्षिणी और पश्चिमी देशों प्रदेशों में फैलने का समय चल रहा है | जो  24 मार्च 2020 तक चलेगा | उसके बाद इस महामारी का समाप्त होना प्रारंभ हो जाएगा जो क्रमशः 6 मई तक चलेगा | |उसके बाद समय में पूरी तरह सुधार हो जाने के कारण संपूर्ण विश्व अतिशीघ्र इस महामारी से मुक्ति पा सकेगा | 


      कोरोना समाप्त होने के समय का पूर्वानुमान 
     कोरोना जैसी महामारियाँ समय के बिगड़ने से प्रारंभ होती हैं और समय के सुधरने के साथ ही समाप्त हो जाती हैं |कुलमिलाकर ऐसी महामारियों के पैदा होने का कारण समय होता है इसलिए इनसे मुक्ति भी समय सुधरने पर ही मिलेगी | इसीलिए इससे मुक्ति दिलाने में औषधि आदि चिकित्सकीय प्रयासों की कोई बिशेष अधिक भूमिका नहीं होती है |समय के साथ साथ जब महामारियाँ स्वतः समाप्त होने लगती हैं ऐसे समय में महामारी से पीड़ित रोगियों पर जिस औषधि का प्रयोग किया जा रहा होता है उसे ही इसकी औषधि माना लिया जाता है जबकि महामारी अपने समय से स्वतः समाप्त हो रही होती हैं | 
       समय ख़राब आ जाने पर सबसे पहले उसका असर वायुमंडल पर होता है उससे संपूर्ण प्रकृति प्रभावित होती है इससे सभी खाने पीने वाली वस्तुएँ उससे प्रभावित होकर रोगकारक हो जाती हैं और लोग महामारी से पीड़ित होने लग जाते हैं |महामारी के समाप्त होने का भी यही क्रम होता है और समय भी लगभग उतना ही लगता है जितना महामारी के प्रारंभ होने में लगता है | 
      इसीक्रम में कोरोना महामारी का असर कम होने का समय 11 फरवरी सन 2020 से प्रारंभ हो चुका था | संपूर्ण वातावरण में इसका दुष्प्रभाव विद्यमान होने के कारण इसकी क्रमिक समाप्ति में समय लग्न स्वाभाविक था | 
    मैंने 19 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा था जिसमें इसमहामारी का समाप्त होने के लिए पूर्वानुमान दिया गया था -" 24 मार्च 2020 तक चलेगा | उसके बाद इस महामारी का समाप्त होना प्रारंभ हो जाएगा जो क्रमशः 6 मई तक चलेगा | |उसके बाद समय में पूरी तरह सुधार हो जाने के कारण संपूर्ण विश्व अतिशीघ्र इस महामारी से मुक्ति पा सकेगा |" 
     यदि देखा जाए तो 24 मार्च से संक्रमण संपूर्ण विश्व में कम होने लगा था किंतु इसकी गति अत्यंत धीमी थी !6 मई के बाद इस महामारी से मुक्ति मिलने की गति बढ़ती चली जा रही है उसी का प्रभाव है कि आज 16 जून तक भारत समेत संपूर्ण विश्व 50 प्रतिशत से अधिक लोग  बिना किसी औषधि के क्रमिक रूप से स्वस्थ होते चले जा रहे हैं |यह सर्व विदित है कि अभी तक कोई औषधि खोजी नहीं जा सकी है और न ही वैक्सीन ही बनाई जा सकी है फिर भी कोरोना पीड़ित रोगियों को रोग मुक्ति मिलने में समय नहीं तो और कोई दूसरा कारण दिखाई नहीं पड़ता है | इसी क्रम में यह महारोग क्रमशः समाप्त होता चला जाएगा जिसमें अधिकतम एक मास अर्थात 16 जुलाई तक का समय लगेगा | 
       इसके बाद यह महामारी 9 अगस्त से दोबारा प्रारंभ होगी जो 24 अगस्त तक रहेगी !उसके बाद यह संक्रमण स्थायी रूप से समाप्त होने लगेगा | 16 नवंबर के बाद यह स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगा !
      इसके बाद 31 मार्च तक सामाजिक अपराध उन्माद आदि का वातावरण समाज में अशांति पैदा करेगा उसके बाद वह भी शांत होता चला जाएगा |   
       विशेष बात यह है कि दिल्ली गुजरात जम्मूकश्मीर जैसे जिन क्षेत्रों में बार बार भूकंप आ रहे हैं वहाँ कोरोना का प्रकोप दूसरी जगहों के अतिरिक्त कुछ अधिक समय तक रहेगा |
  
      संपूर्ण विश्व में संक्रमितों की संख्या अनुमान से बहुत अधिक थी किसी में संक्रमण का असर अत्यंत सूक्ष्म रूप में था किसी में बहुत अधिक था जो समय बढ़ने के साथ साथ बढ़ता चला गया |उनमें से बहुत कम लोगों की जाँच की जा सकी उस जाँच में जब जो संक्रमित निकले वही सामने लाए जा सके जबकि उनके अतिरिक्त भी बहुत बड़ी संख्या में लोग संक्रमित थे जिन्हें समय के सात साथ स्वतः इस महामारी से मुक्ति मिलती चली गयी |

No comments:

Post a Comment