देश और समाज की सुरक्षा पुलिस भरोसे ! वह भी यदि पल्ला झाड़ ले तो फिर किसकी ओर देखेगा यह समाज ?
कुछ टी.वी. चैनल हर तरफ से हो रहे अपराधों के विरुद्ध बड़ी बेबाकी से आवाज उठा रहे हैं यह अत्यंत प्रशंसा की बात है।सनातनधर्म से जुड़े मानव मूल्यों को खोजने में बड़ा व्यस्त दिखते हैं।हिन्दू धर्म एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित सभी बिन्दुओं पर अपनी क्षमताओं के आधार पर पूर्ण समर्पित से दिखते हैं
कुछ टी.वी. चैनल हर तरफ से हो रहे अपराधों के विरुद्ध बड़ी बेबाकी से आवाज उठा रहे हैं यह अत्यंत प्रशंसा की बात है।सनातनधर्म से जुड़े मानव मूल्यों को खोजने में बड़ा व्यस्त दिखते हैं।हिन्दू धर्म एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित सभी बिन्दुओं पर अपनी क्षमताओं के आधार पर पूर्ण समर्पित से दिखते हैं
मेरा एक निवेदन जरूर है कि हर विषय में अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध
बोलने वाले ये टी.वी.चैनल सनातनधर्म से जुड़े शास्त्रीय विषयों एवं धार्मिक
विषयों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर न केवल मौन हैं अपितु कुछ मामलों में
लगभग सभी टी.वी. चैनलों को ऐसे लोगों का साथ देता देखता हूँ ।
प्राचीनकाल
में जिस ज्योतिष विद्या का इतना अधिक महत्व था कि आकाश में स्थित सूर्य
चंद्रमा के ग्रहण उस युग में इसी से तो पता लगा लिए जाते थे तब तो दूरबीन
मोबाइल टेलीफोन राकेट आदि की कोई सुविधा नहीं थी। आकाश स्थित ग्रहों की
गति का ज्ञान करने का भी एक मात्र ज्योतिष ही रास्ता था। एक दूसरे के सुख
दुख का पता लगाने का भी एक मात्र ज्योतिष ही रास्ता था।मंगल ग्रह का रंग
लाल है,सूर्यमंडल में गड्ढा है।इसके अलावा भी जीवन से जुड़ी असंख्य
जानकारियॉं भी तो ज्योतिष से ही मिलती थीं।ज्योतिष शास्त्र मानव जीवन का अनंत काल से अभिन्न अंग रहा है।
No comments:
Post a Comment