भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Saturday, May 10, 2014
मोदी सरकार की आहट से उछला सेंसेक्स ,पहुँचा 25000 के पार !
समता शरद नितीश उछलि गए लालू दीन्हें प्रान।काँग्रेस का सफा सूपड़ा नीच कर्म की बान ॥
राहुल रोड शो कहँ निकले उत निकले अखिलेश।काशी बासी पूछननिकले कि जैहौ कौन देश ॥ काँग्रेस के रोड शो में बजी बिदा शहनाई ।बिस्मिल्ला खान के घरवालों ने अच्छी तरह बजाई ॥ शंकर बाबा मोदी के देहलैं विजयी भव वरदान ।रउआ कैसेन घूमतानी वोटवा परी बिहान ॥ गंगा मइया मोदी से कहलीं सेवक तुही हमार ।काशीबासी रखिहैं तोके विश्वनाथ दरवार ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment