Tuesday, May 6, 2014

राहुल गाँधी जी को शादी के लिए परेशान क्यों करना ! अभी उम्र ही कितनी है सब काम समय से होंगे !

   राहुल गाँधी जी से शादी के विषय में बार बार क्यों पूछा जाता है जब शादी की उम्र होगी तब शादी भी हो जाएगी !उन्हें शादी के विषय में बार बार पूछकर परेशान न किया जाए अभी उनकी उम्र ही कितनी है सब काम समय से और परम्परानुशार ही अच्छे लगते हैं रही बात शादी की तो समय आने पर शादी भी हो ही जाएगी !समय से पहले कुछ भी नहीं होता है । 

दो. मनुष बली नहिं होत है समय होत बलवान।             भिल्लन लूटी गोपिका वहि अर्जुन वहि बान ॥

  कहाँ  केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ और कहाँ "भाभी कब दोगे" का प्रश्न ! लोगों ने आखिर क्या मजाक बना रखा है !

        केंद्र सरकार की उपलब्धियों  जैसे गंभीर विषय पर बोल रहे  राहुल गांधी जी से इलाहबाद की चुनावी सभा में अचानक यह पूछा जाना कि  "भाभी कब दोगे" ये काँग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी की राजनैतिक क्षमता  पर प्रश्न चिन्ह है  उनके बेअसर एवं नीरस भाषणों  से उकता कर जनता ने विषय को डाइवर्ट करने की कोशिश की है ऐसा माना जाएगा!मानो महँगाई भ्रष्टाचार आदि से हैरान परेशान लोग केंद्र सरकार की उपलब्धियों  के नाम पर अब और अधिक झूठ नहीं सुनना चाह रहे थे  इसलिए उन्होंने "भाभी कब दोगे"  यह कहकर टॉपिक  बदलने की कोशिश की है इसका सीधा सा मतलब है कि राजनीति में राहुल को अभी तक गंभीरता से लिया ही नहीं जा रहा है कहीं इसीलिए तो नहीं अमेठी में प्रियंका जी ने मोर्चा संभाल रखा है आखिर राहुल के बहाने ही सही परिवार की प्रतिष्ठा तो दाँव पर लगी ही है खैर ,इस विषय को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है ।
       "इलाहाबाद की रैली में जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ में से किसी ने राहुल से पूछा कि "भाभी कब दोगे" (नवभारत )"

    हो सकता है कि शादी के विषय में भी राहुल गाँधी जी पार्टी परम्पराओं से प्रभावित हों तो इसमें किसी को क्या आपत्ति !

 

यह लेख अवश्य पढ़ें -

 रईसों का प्यार तो प्यार है किन्तु गरीबों का प्यार बलात्कार !
     अब प्यार में पवित्रता कहाँ है यदि प्यार में पवित्रता ही होती  तो क्यों टूटते परिवार?
      जो अपना परिवार जोड़ कर नहीं रख सके वो प्यार के नाम पर किसी अपरिचित लड़के या  लड़की को कैसे सँभाल पाएँगे ?आज जब माता पिता ,भाई बहन,नाते रिश्तेदारों टोले मोहल्ले वालों में आपसी प्यार मरता जा रहा है तब अपरिचित लड़के लड़कियों का प्यार केवल धोखाधड़ी है इसके आलावा कुछ नहीं है ।
      आज के युग का सबसे गंदा शब्द प्यार ही है क्योंकि असफल प्रेमी कुंठित होकर see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/blog-post_1020.html

No comments:

Post a Comment