मेल का अंश -"जो
24 मार्च 2020 तक चलेगा | उसके बाद इस महामारी का समाप्त होना
प्रारंभ हो जाएगा जो क्रमशः 6 मई तक चलेगा |"
कोरोना कम और ज्यादा होने से संबंधित पूर्वानुमान में 19 मार्च की मेल में
लिखा गया है कोरोना का प्रभाव कम होने के बिषय में 4 तारीखें लिखी गई हैं
!19 मार्च,14 अप्रैल,6 मई के बाद क्रमशः कोरोना कम होने की बात कोरोना
प्रथम चरण के विषय में लिखी गई है !दूसरे चरण की शुरुआत 8 अगस्त से लिखी गई
है ऐसा ही घटित हुआ है उसी बिषय में प्रमाण स्वरूप कुछ अखवारों में
प्रकाशित लेख -
24-3-2020 पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना
संक्रमित नहीं मिला !SEE MORE...
https://epaper.livehindustan. com/imageview_4086_128164912_ 4_1_24-03-2020_5_i_1_sf.html
Nilesh Mishra |
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 13 Apr 2020, 05:30:00 PM IST
देश के 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं आए कोरोना के नए मामले, कुल 9152 मरीज, 857 हुए ठीक
Corona cases in india: भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने बताया है देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 9152 है, जिसे में 857 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 308 लोगों की मौत भी हुई है।see more....https:// navbharattimes.indiatimes.com/ india/25-districts-does-not- have-new-cases-of-coronavirus- says-health-ministry-total- covid-19-cases-reaches-to- 9152-total-857-recovered/ articleshow/75122458.cms
Corona cases in india: भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने बताया है देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 9152 है, जिसे में 857 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 308 लोगों की मौत भी हुई है।see more....https://
भारत में धीमी है संक्रमण फैलने की रफ्तार,Last Updated: April 1, 2020, 4:35 PM ISTsee
more....https://hindi.news18. com/news/knowledge/the-speed- of-coronavirus-is-slow-in- india-know-how-would- successful-the-lockdown- achknow-2978866.html
Chandra Pandey | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 16 Apr 2020,Covid-19: देश में क्या उतर रहा कोरोना का ग्राफ? मुंबई में नए मामलों में 35 % कमी, दिल्ली में सिर्फ 17 नए केस देश
में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में करीब एक चौथाई की कमी आई।
सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी
तरह दिल्ली में बुधवार को सिर्फ 17 नए केस आए जो पूरे अप्रैल महीने में
सिंगल डे केस का सबसे कम आंकड़ा है see
more...https://navbharattimes. indiatimes.com/india/ coronavirus-in-india-curve- flattening-new-cases-dip-in- hotspots-delhi-mumbai-25- percent-drop-in-national- level/articleshow/75172364.cms
Last updated: Thu, 16 Apr 2020 12:14 PM
देश में 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज, दिल्ली-मुंबई से राहत, राजस्थान-मध्य प्रदेश ने बढ़ाई टेंशन एजेंसियां,नई दिल्ली-see more...https://www. livehindustan.com/national/ story-coronavirus-cases-in- india-new-cases-decreasing-in- delhi-and-maharashtra- increasing-in-rajasthan-and- mp-3153724.html
देश में 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज, दिल्ली-मुंबई से राहत, राजस्थान-मध्य प्रदेश ने बढ़ाई टेंशन एजेंसियां,नई दिल्ली-see more...https://www.
16 अप्रैल, 2020
संक्रमण के फैलाव में थोड़ी राहत !see more... https://epaper.livehindustan. com/imageview_43172_78973406_ 4_1_16-04-2020_2_i_1_sf.html
17 अप्रैल 2020 : 19 राज्यों में घटने लगा कोरोना - स्वास्थ्य मंत्रालय
see more... https://www.jansatta.com/ national/coronavirus-latest- news-in-india-live-updates- today-in-hindi-covid-19- tracker-india-live-corona- virus-cases-in-india-state- wise-today-live-status-update- at-covid19india-org-read- covid-19-india-late/1380343/
see more... https://www.jansatta.com/
अमेरिका में कम हो रहा कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटों में हुई 1330 लोगों की मौत
Publish Date:Mon, 27 Apr 2020 07:28 AM (ISTsee
more... https://www.jagran.com/world/ america-us-recorded-1330- coronavirus-deaths-in-the- last-24-hours-as-per-johns- hopkins-university-tally- 20224955.html
दूसरे चरण का प्रारंभ -
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्ली | Published By: Shankar Pandit
Last updated: Wed, 26 Aug 2020 06:47 AM
खतरा अभी टला नहीं? दिल्ली में फिर पुराने तेवर में लौटा कोरोना, सात दिनों से फिर बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट !दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही है।
इससे पहले जून में संक्रमण दर में इस तरह की बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी में
17 से लेकर 24 अगस्त तक कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि हुई है। see more... https://www.livehindustan.com/ ncr/new-delhi/story-delhi- covid19-updates-coronavirus- infection-or-corona- positivity-rate-increasing-in- delhi-since-last-7-days-in- august-3444106.html
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्ली | Published By: Shankar Pandit Last updated: Wed, 26 Aug 2020 06:47 AM खतरा अभी टला नहीं? दिल्ली में फिर पुराने तेवर में लौटा कोरोना, सात दिनों से फिर बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट !दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही है।
इससे पहले जून में संक्रमण दर में इस तरह की बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी में
17 से लेकर 24 अगस्त तक कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि हुई है। see more... https://www.livehindustan.com/ ncr/new-delhi/story-delhi- covid19-updates-coronavirus- infection-or-corona- positivity-rate-increasing-in- delhi-since-last-7-days-in- august-3444106.html
19 मार्च वाले मेल का अंश - "ऐसी महामारियों
को सदाचरण स्वच्छता उचित आहार विहार आदि धर्म कर्म ,ईश्वर आराधन एवं
ब्रह्मचर्य आदि के अनुपालन से जीता जा सकता है |इसमें चिकित्सकीय प्रयासों
का बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा | क्योंकि महामारियों में होने वाले रोगों
का न कोई लक्षण होता है न निदान और न ही कोई औषधि होती है | किसी भी
महामारी की शुरुआत समय के बिगड़ने से होती है और समय के सुधरने पर ही
महामारी की समाप्ति होती है | समय से पहले इस पर नियंत्रण करने के लिए
अपनाए जाने वाले प्रयास उतने अधिक प्रभावी नहीं होते हैं | "
कोरोना से बचने के लिए मेल में इम्युनिटी बढ़ाने के बिषय में लिखा गया है !वही अब वैज्ञानिक भी सलाह दे रहे हैं |
महामारी में होने वाले रोगों का कोई लक्षण और निदान नहीं होता है -
इधर वैज्ञानिकों के द्वारा भी कोरोना का वास्तविक स्वरूप अभी तक समझा
नहीं जा सका है इसी मजबूरी में उन्हें कहना पड़ रहा है कि कोरोना स्वरूप
बदल रहा है |
तीसरी बात महामारी की कोई औषधि नहीं बनाई जा सकती है | इधर आज तक कोई
वैक्सीन बन भी नहीं पाई है और न ही कोई दूसरी औषधि बनाई जा सकी है और
भविष्य में भी ऐसी महामारियों की कभी कोई औषधि नहीं बनाई जा सकेगी |
"खुद को बार-बार बदल रहा है कोरोना वायरस, ऐसे में कैसे बन पाएगी वैक्सीन, टेंशन में एक्सपर्ट !"
Vineet Tripathi | टाइम्स न्यूज नेटवर्कUpdated: 02 Sep 2020, 08:31:00 AMइस
अध्ययन में कई रिसर्च इंसीट्यूट ने भाग लिया था जिसमें संक्रामक रोगों और
वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रतिरक्षा, मैकगिल विश्वविद्यालय
स्वास्थ्य केंद्र के अनुसंधान संस्थान और मैकगिल इंटरनेशनल टीबी सेंटर,
कनाडा के विशेषज्ञ शामिल थे।see more...https://navbharattimes. indiatimes.com/india/sars-cov- 2-virus-which-causes-covid-19- has-undergone-multiple- mutations-read-research-story/ articleshow/77882224.cms
19 मार्च वाले मेल का अंश - महामारी प्राकृतिक ही हो सकती है -
"महामारी तीन
चरणों में फैलती है और तीन चरणों में ही समाप्त होती है | महामारी फैलते
समय सबसे बड़ी भूमिका समय की होती है | सबसे पहले समय की गति बिगड़ती है
ऋतुएँ समय के आधीन हैं इसलिए अच्छे या बुरे समय का प्रभाव सबसे पहले ऋतुओं
पर पड़ता है ऋतुओं का प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है उसका प्रभाव वृक्षों
बनस्पतियों फूलों फलों फसलों आदि समस्त खाने पीने की वस्तुओं पर पड़ता है
वायु और जल पर भी पड़ता है इससे वहाँ के कुओं नदियों तालाबों आदि का जल
प्रदूषित हो जाता है | इन परिस्थितियों का प्रभाव जीवन पर पड़ता है इसलिए
शरीर ऐसे रोगों से पीड़ित होने लगते हैं जिनमें चिकित्सा का प्रभाव बहुत कम
पड़ पाता है |"
प्रस्तुत प्रमाण-
अमेरिका ने अब माना, 'मानवनिर्मित' नहीं है कोविड-19 वायरस, मगर लैब में होती रहेगी जांच
लाइव हिन्दुस्तान,वाशिंगटन।Last updated: Fri, 01 May 2020 01:07 AMsee
more... https://www.livehindustan.com/ international/story- coronavirus-not-manmade-still- studying-lab-theory-says-us- intelligence-3185926.html
WHO के डॉक्टर बोले, प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है कोरोना
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2020, 11:04:00 AM IST
पिछले
दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसी जानकारी
देखी है, जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस चीन के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट
में पैदा हुआ। अब WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक (coronavirus
natural origin) तरीके से पैदा हुया है।see
more...https://navbharattimes. indiatimes.com/world/america/ who-chief-reiterates-that- coronavirus-had-natural- origin-trump-claim-its- originated-at-china-virology- institute/articleshow/ 75501306.cms
Last updated: Thu, 26 Mar 2020 09:54 AM
प्राकृतिक है कोरोना वायरस, लैब में नहीं बनाया गया !
अमेरिका समेत कई देशों की मदद से हुए एक वैज्ञानिक शोध में दावा किया गया
है कि यह वायरस प्राकृतिक है। स्क्रीप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोध को नेचर
मेडिसिन जर्नल के ताजा अंक में प्रकाशित किया गया है। शोध को अमेरिका के
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ, ब्रिटेन के वेलकम ट्रस्ट, यूरोपीय रिसर्च
काउंसिल तथा आस्ट्रेलियन लौरेट काउंसिल ने वित्तीय मदद दी है तथा आधा दर्जन
संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए।see more....https://www. livehindustan.com/health/ story-coronavirus-covid19-is- natural-not-lab-made- according-to-research-3108806. html
मेल में लिखा गया है कि समस्त प्रकृति में व्याप्त होती है महामारी ऐसा ही देखा भी जा रहा है -
मेल का अंश - "उसका प्रभाव वृक्षों
बनस्पतियों फूलों फलों फसलों आदि समस्त खाने पीने की वस्तुओं पर पड़ता है
वायु और जल पर भी पड़ता है इससे वहाँ के कुओं नदियों तालाबों आदि का जल
प्रदूषित हो जाता है | इन परिस्थितियों का प्रभाव जीवन पर पड़ता है इसलिए
शरीर ऐसे रोगों से पीड़ित होने लगते हैं|"
प्रस्तुत प्रमाण -
By Prabhat khabar Digital
Updated Date Tue, Jul 28, 2020, 5:27 PM IST ब्रिटेन में बिल्ली कोरोना
पॉजिटिव, पालतू जानवर में कोविड-19 का पहला मामलाsee more....https://www. prabhatkhabar.com/video/cat- found-corona-positive-in- britain
Aug 13, 2020, 08:30 PM ISTचीन से आई चौंकाने वाली खबर, चिकन में भी कोरोना वायरस!चीन ने फ्रोजन चिकन (frozen chicken) के पंख में भी कोविड-19 के होने की पुष्टि की है.see more....https://zeenews.india. com/hindi/world/china-says- frozen-chicken-wings-from- brazil-test-positive-for- coronavirus/728140
Publish Date:Tue, 28 Apr 2020 01:27 AM (IST)हवा में पाया गया कोरोना का जेनेटिक मटेरियल, कैसे कम होगा जोखिम, वैज्ञानिकों ने दी यह सलाह !
बीजिंग, पीटीआइ। वैज्ञानिकों ने हवा में कोरोना वायरस की आनुवंशिक सामग्री की उपस्थिति पता लगाया है। लेकिन, वे कहते हैं कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन वायरल कणों से बीमारी हो सकती है या नहीं। वुहान, चीन में दो see more...https://www.jagran.com/ world/china-coronavirus- genetic-material-detected-in- air-unclear-about-it-causes- disease-20226577.html
WHO को 239 वैज्ञानिकों ने भेजी चेतावनी, कोरोना पर कही ये बड़ी बात |
05 जुलाई 2020aajtak.in कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के 239 साइंटिस्ट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खत लिखकर चेतावनी दी है. 32 देशों के इन साइंटिस्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में भी मौजूद रहता है. वैज्ञानिक इस पत्र से जुड़ी बातों को आने वाले वक्त में जर्नल में प्रकाशित करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही ये मीडिया में लीक हो गया. साइंटिस्ट्स ने WHO से गाइडलाइंस बदलने की मांग की है.see more...https://aajtak.intoday.in/gallery/coronavirus-airborne-239-experts-letter-who-tsta-1-52566.html
बीजिंग, पीटीआइ। वैज्ञानिकों ने हवा में कोरोना वायरस की आनुवंशिक सामग्री की उपस्थिति पता लगाया है। लेकिन, वे कहते हैं कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन वायरल कणों से बीमारी हो सकती है या नहीं। वुहान, चीन में दो see more...https://www.jagran.com/
WHO को 239 वैज्ञानिकों ने भेजी चेतावनी, कोरोना पर कही ये बड़ी बात |
05 जुलाई 2020aajtak.in कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के 239 साइंटिस्ट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खत लिखकर चेतावनी दी है. 32 देशों के इन साइंटिस्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में भी मौजूद रहता है. वैज्ञानिक इस पत्र से जुड़ी बातों को आने वाले वक्त में जर्नल में प्रकाशित करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही ये मीडिया में लीक हो गया. साइंटिस्ट्स ने WHO से गाइडलाइंस बदलने की मांग की है.see more...https://aajtak.intoday.in/gallery/coronavirus-airborne-239-experts-letter-who-tsta-1-52566.html
Edited By Shailesh Shukla | नवभारत टाइम्स | Updated: 05 May 2020, 09:28:00 AM IST
तंजानिया में बकरी और फल भी कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति ने कहा-टेस्ट किट सही नहींsee
more...https://navbharattimes. indiatimes.com/world/other- countries/goat-and-fruit-are- also-coronavirus-positive-in- tanzania-president-john- magufuli-said-test-kit-not- correct/articleshow/75546399. cms
इस देश में पानी में मिला COVID-19कोरोना वायरस फ्रांस में लगातार कोहराम मचा
रखा है. कोरोना से निपटने के लिए यहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके
तहत जब शोध हो रहा था तब गैर पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के
'माइनसक्यूल' सूक्ष्म निशान पाए गए !अमेरिका में एक बाघ में कोरोना पाया गया. वहीं कई जगहों में कुत्तों में
भी कोरोना के निशान मिले. अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में पानी में कोविद-19 (COVID-19) पाया गया है.कोरोना
वायरस फ्रांस में लगातार कोहराम मचा रखा है. कोरोना से निपटने के
लिए यहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत जब शोध हो रहा था तब गैर
पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के 'माइनसक्यूल' सूक्ष्म निशान पाए
गए. यहां के एक अधिकारी सेलिया ब्लाउज के मुताबिक गैर पीने योग्य पानी में
कोरोना के बेहद ही बारीक निशान (Minuscule traces) मिले हैं.see more...
https://www.newsnationtv.com/ world/news/coronavirus-new- threat-in-paris-due-to-covid- 19-found-in-water-138826.html
तुमकुरू, 30 जून 2020, अपडेटेड 21:37 ISTचरवाहे को हुआ कोरोना वायरस, बकरियों और भेड़ों को सांस लेने में दिक्कत!see more... https://aajtak.intoday.in/ story/coronavirus-covid-19- sheep-sample-positive-tumkur- bengaluru-tstc-1-1205813.html
20-4-2020
नदी के पानी में कोरोना के लक्षण !पेरिस की सीन नदी और
अवर्क नहर के पानी में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है
!seemore.....
https://www.patrika.com/ miscellenous-world/ coronavirus-found-in-water-in- paris-6019070/
17-7-2020 कोरोना वायरस: स्पेन में एक लाख ऊदबिलाव को मारने का आदेश ! उत्तर-पूर्वी स्पेन के एक फ़ार्म में कई ऊदबिलाव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद यह फ़ैसला किया गया है.see more....https://www.bbc.com/ hindi/international-53441767
मेल में लिखा गया है कि समय के सुधरने से होता है सुधार -मेल का अंश -" महामारी समय के
बिगड़ने से प्रारम्भ होती है और समय के सुधरने से ही समाप्त होती है
प्रयत्नों का बहुत अधिक लाभ नहीं मिल पाता है |"
अखवारों में -
कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग?बीबीसी Updated Wed, 01 Apr 2020 11:06 AM ISTsee more...https://www.amarujala. com/india-news/india-fights- coronavirus-by-immunity- social-distancing-good-food- and-lock-down
विशेष बात - सच्चाई ये है कि वैज्ञानिक प्रयासों से आज तक न तो कोरोना के लक्षण पहचाने जा सके हैं और न ही उसके स्वरूप का पता लगाया जा सका है और न ही इतनी बड़ी महामारी के शुरू होने का कारण ही खोजा जा सका है न ही इसके लिए कोई दवा या वैक्सीन ही बनाई जा सकी है | रिकवरी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है सुधार के इसी क्रम में 24 सितंबर के बाद जब समय के प्रभाव से कोरोना समाप्त होने लगेगा तब वैज्ञानिक यह कहते सुने जाएँगे कि मैंने दवा से या वैक्सीन से इस महामारी को कंट्रोल कर लिया है !ऐसे असत्य दावों का सहारा लेकर इतनी बड़ी महामारी के सच पर हमेंशा हमेंशा के लिए पर्दा डाल दिया जाएगा !जो फिर कभी न समाज के सामने आ सकेगा और न ही इससे संबंधित कोई प्रभावी अनुसन्धान करने की गुंजाइस ही बचेगी जिन अनुभवों के आधार पर भविष्य में ऐसी महामारियों को समझा जा सके इनके बिषय में पूर्वानुमान लगाया जा सके !इनके स्वरूप को समझा जा सके और इनकी कोई औषधि खोजी जा सके | सच्चाई ये है कि महामारी को समझना आधुनिक विज्ञान के बश की बात ही नहीं है|
कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग?बीबीसी Updated Wed, 01 Apr 2020 11:06 AM ISTsee more...https://www.amarujala.
विशेष बात - सच्चाई ये है कि वैज्ञानिक प्रयासों से आज तक न तो कोरोना के लक्षण पहचाने जा सके हैं और न ही उसके स्वरूप का पता लगाया जा सका है और न ही इतनी बड़ी महामारी के शुरू होने का कारण ही खोजा जा सका है न ही इसके लिए कोई दवा या वैक्सीन ही बनाई जा सकी है | रिकवरी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है सुधार के इसी क्रम में 24 सितंबर के बाद जब समय के प्रभाव से कोरोना समाप्त होने लगेगा तब वैज्ञानिक यह कहते सुने जाएँगे कि मैंने दवा से या वैक्सीन से इस महामारी को कंट्रोल कर लिया है !ऐसे असत्य दावों का सहारा लेकर इतनी बड़ी महामारी के सच पर हमेंशा हमेंशा के लिए पर्दा डाल दिया जाएगा !जो फिर कभी न समाज के सामने आ सकेगा और न ही इससे संबंधित कोई प्रभावी अनुसन्धान करने की गुंजाइस ही बचेगी जिन अनुभवों के आधार पर भविष्य में ऐसी महामारियों को समझा जा सके इनके बिषय में पूर्वानुमान लगाया जा सके !इनके स्वरूप को समझा जा सके और इनकी कोई औषधि खोजी जा सके | सच्चाई ये है कि महामारी को समझना आधुनिक विज्ञान के बश की बात ही नहीं है|
No comments:
Post a Comment