Monday, April 25, 2022

purane anumaan (l उपयोग हो chuका )

 

2 अप्रैल 2020,चीनसरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई मुख्य टीम के प्रमुखवैज्ञानिक  डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने कहा कि 4 हफ्तों में कम होंगे कोरोना वायरस के मामले |चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि अगले चार हफ्तों में पूरी दुनिया बदल जाएगी. मतलब पहले जैसी हो जाएगी. कोरोना वायरस के नए मामलो में कमी आएगी.यह चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने दावा किया है |

18 अप्रैल 2020 'टाइम्स फैक्ट -भारत में मई के तीसरे हफ्ते तक ही जोर मारेगा कोरोना, उसके बाद मामले घटने के आसार हैं | इंडिया आउटब्रेक रिपोर्ट' में भारत में कोरोना की कुछ संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है,  यह स्टडी ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म प्रोटिविटी और टाइम्स नेटवर्क ने की है।

25 अप्रैल 2020,विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, 'कई देशों में महामारी अभी शुरुआती चरण में है और जहां से महामारी की शुरुआत हुई थी वहां दोबारा मामले दिखने लगे हैं. हमें बहुत आगे जाना है और यह सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो. यह वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहेगा.'

  25 अप्रैल 2020,सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन  ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया गया है.कि हिंदुस्तान से कोरोना वायरस 20 मई 2020 तक खत्म होने का अनुमान है. भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है.| 

25 अप्रैल 2020-भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए भविष्य के लिए प्रोजेक्शन ग्राफ पेश कर बताया कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू होगा। 

26 अप्रैल 2020 कानपुर आईआईटी में फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर महेंद्र वर्मा ने अपने सहयोगियों सौम्यदीप चैटर्जी, असद अली, शाश्वत भट्टाचार्या और शादाब आलम की मदद से दुनिया भर के देशों के कोरोना पॉजिटिव मामलों और हुई मौतों के आधार पर गणितीय अध्ययन किया। उन्होंने आकलन के लिए वर्ल्ड मीटर वेबसाइट का सहारा लिया। इससे कई तरह के निष्कर्ष सामने आए हैं। जिसके आधार पर आईआईटी कानपुर ने खुलासा किया है कि भारत जल्द ही कोरोना संकट से उबरेगा | 

26 अप्रैल 2020 -सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि दुनिया से कोरोन वायरस 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा. उन्होंने भारत (India) के बारे में भी एक अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत से 26 जुलाई तक कोरोना के पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है.सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डेटा एनालिसिस के जरिये दुनिया को एक उम्मीद की किरण दिखाई है |

 

6 मई 2020 क्या कोरोना की दवा मिल गई है? बताया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस का काम तमाम करने वाली वैक्सीन और दवा बनाने का काम अंतिम चरण में है.

7मई2020-इटली ने कहा है कि उसने कोरोना की वैक्सीन बना ली है और जल्दी ही कोरोनावायरस को रोक दिया जायेगा.रोम के लजारो स्पालनजानी नैशनल इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शन डिजिज के शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना के एंटी बॉडी को ढूंढ़ लिया गया है जिस का पहले चूहे पर उपयोग किया गया उसके बाद मनुष्य पर. दोनों पर एंटी बॉडी का प्रयोग सफल रहा | 

7मई2020-एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्‍ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि भारत में यह बीमारी जून-जुलाई के महीने में अपने चरम पर होगी।

 

9 मई 2020,स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरना का ग्राफ जल्द ही न केवल फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स भी हो जाएगा। 

14  मई 2020-विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि  COVID-19 हमारे आस-पास लंबे समय तक रह सकता है और यह भी हो सकता है कि कभी न जाए | 

27 मई 2020को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा ने बताया कि कोरोना वायरस  2021 तक रहने वाला है | 

 

1 जून  2020- इटली के टॉप डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है, इसीलिए अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है।जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANSA को दी कि बिना वैक्सीन के ही अब कोरोना खत्म हो जाएगा |  

4 जून 2020-खत्म हो रहा कोरोना? मरीजों की कमी से वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता, वैक्सीन ट्रायल के लिए  वॉलेंटियर नहीं मिल रहे !अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों का कहना है कि सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू होने के बाद मामलों में कमी आई है। ऐसे में अब यहां वैक्सीन ट्रायल के लिए हॉटस्पॉट की कमी होती जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कमी की वजह से वैक्सीन का ट्रायल प्रभावित हो सकता है।

15 जून 2020 - चेन्नई के वैज्ञानिक न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा का दावा है कि सूर्यग्रहणऔर कोरोना वायरस के बीच कनेक्शन है | इसीलिए पिछले साल 26 दिसंबर 2019 को लगने वाले सूर्यग्रहण से कोरोना प्रारंभ हुआ तथा और आने वाले 21 जून 2020 के सूर्यग्रहण के दिन लगने वाले ग्रहण से कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा ।

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

1 अप्रैल 2020,कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग?

1 अप्रैल 2020,विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है जो 60 साल या इससे अधिक उम्र के हैं।

 8 अप्रैल 2020 -हार्वर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध में पाया कि वायु प्रदूषण में छोटी सी वृद्धि भी कोविड-19 से मृत्यु दर को बढ़ा सकती है। अध्ययन में पाया गया है कि उदाहरण के लिए, कोई व्यक्ति जो पीएम2.5 के उच्च स्तर वाले काउंटी में दशकों से रहता है, उसके कोविड-19 से मरने का खतरा उन लोगों से 15 प्रतिशत ज्यादा है, जो कम प्रदूषण वाले क्षेत्र में रहते हैं।

26 अप्रैल 2020वायु प्रदूषण के कणों पर कोरोना वायरस का चला पता, ज्यादा प्रदूषित इलाके में देखा गया उच्च संक्रमण|  पिछले अध्ययनों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कण रोगाणुओं को पनाह देते हैं 
20-4--2020 पेरिस की सीन नदी और अवर्क नहर के पानी में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है !
28अप्रैल 2020 हवा में पाया गया कोरोना का जेनेटिक मटेरियल, कैसे कम होगा जोखिम, चीन के वैज्ञानिकों ने हवा में कोरोना वायरस की आनुवंशिक सामग्री की उपस्थिति पता लगाया है। लेकिन, वे कहते हैं कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन वायरल कणों से बीमारी हो सकती है या नहीं। 
23 -4-2020कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल आज से ब्रिटेन में शुरू, वैज्ञानिकों को 80 फीसदी सफलता की उम्मीद
7 मई 2020-विश्व स्वास्थ्य संगठन में आपात स्थितियों के प्रमुख डॉक्टर माइकल रायन ने कहा है कि WHO को भरोसा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है।
27 मई 2020को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के प्रोफेसर जोहान से बात की | प्रोफेसर झा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आप वायरस को धीमा कर सकते हैं. अगर वायरस को रोकना है तो सिर्फ जो पीड़ित हैं, उनको उनको समाज से अलग कर सकते हैं | कोरोना को लेकर कई तरह के सबूत हैं कि मौसम फर्क डालता है, कोरोना गर्मी से ये रुक जाएगा,ऐसा तर्क देना पूरी तरह सही नहीं है| प्रोफेसर झा: कोरोना की वजह से दुनिया का ऑर्डर बदल ही गया है, यूरोप के बड़े देश और अमेरिका जैसे देश आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हार रहे हैं.|
7 मई 2020-कोरोना मरीजों के नियमित संपर्क में रहने वाले लोगों को भी संक्रमण नहीं हो रहा है। झारखंड के कई मरीजों के साथ ऐसे मामले मिले हैं। नियमित संपर्क में रहने वाले लोगों को भी संक्रमण नहीं होते देख डॉक्टर हैरान हैं। उनके लिए कोरोना का असर और संक्रमण अबूझ पहेली बने हुए है। रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रो डॉ जेके मित्रा कहते हैं कि कोरोना का असर और संक्रमण के लक्षण समझ में ही नहीं आ रहे हैं। यह शोध का विषय है। इसको लेकर ऑब्जर्वेशन किया जा रहा है।9 अप्रैल को महिला का पति, तीन बेटा, एक बहु और एक पोता (परिवार के पांच लोग) पॉजिटिव पाए गए। दो दिन बाद पति की कोरोना से मौत हो गई। इसके तीन दिन बाद महिला की भी मौत हो गई। लेकिन अचरज की बात यह है कि महिला का दूसरा पोता और एक बहु को संक्रमण छू न सका। जबकि ये लोग भी साथ रहते थे। पॉजिटिव पाए गए चार सदस्य भी ठीक हो चुके हैं।  

 5 मई 2020-इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन !रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्नेट ने सोमवार को कहा कि मुझे बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

18 मई-बांग्लादेशी डॉक्टरों ने किया कोरोना की दवा ढूंढने का दावा, बोले- ठीक हो रहे मरीज | बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मोहम्मद तारिक आलम ने बताया कि इस दवा से कोरोना वायरस के 60 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो दवाओं के मिश्रण से बनी इस नई दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

 26 अप्रैल 2020 09:53 AM ISTदुनिया इस समय कोविड-19 महामारी से लड़ रही है। वहीं एक अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी के बाहरी वातावरण की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ओजोन परत पर बना सबसे बड़ा छेद स्वत: ही ठीक हो गया है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि है कि आर्कटिक के ऊपर बना दस लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है। इसके बारे में वैज्ञानिकों को अप्रैल महीने की शुरुआत में पता चला था। माना जा रहा था कि ये छेद उत्तरी ध्रुव पर कम तापमान के परिणामस्वरूप बना था। ओजोन की यह परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है। 

7 मई 2020कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका से आई Good News! मरीजों पर शुरू हुआ क्लिनिकल ट्रायल

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के सामने पूरी दुनिया बेबस है. संक्रमण का इलाज खोजने के लिए दिन रात काम चल रहा है. वैक्सीन और दवा की खोज तो कई देशों में चल रहा है. इटली और इजराइल ने तो वैक्सीन बनाने का दावा भी कर दिया है.अमेरिका में क्लिनिकल ट्रायल शुरू 
कोरोना की तबाही ने सुपरपावर अमेरिका को परेशान कर दिया है. जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन पर रिसर्च किए जा रहे हैं. इस बीच अच्छी ख़बर अमेरिका से भी आई है. जहां की दवा कंपनी ने क्लिनिकल ट्रायल पहले अमेरिकी मरीज पर शुरू कर दिया है. यूएस की दवा कंपनी और उसके जर्मन पार्टनर ने कहा है कि अगर क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावशाली साबित होता है तो पूरी दुनिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा. 
कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका से आई 'गुड न्यूज़'!कंपनी को उम्मीद है कि अक्टूबर महीने तक उसे अमेरिकी फूड और ड्रग विभाग से मान्यता मिल जाएगी जिसके बाद साल के अंत तक 20 मिलियन डोज उपलब्ध करा पाएगी और अगले साल तक 100 मिलियन डोज उपलब्ध कराएगी. कंपनी के मुताबिक मई के आखिर तक एक्सपर्ट सेफ्टी डाटा तैयार कर लेंगे. 
इजरायल ने भी वैक्सीन पर किया बहुत बड़ा दावा-इटली, इजरायल और अमेरिका समेत दुनिया के कई और देशों में भी कोरोना के खिलाफ  वैक्सीन की तैयारी चल रही है. इजरायल के खुफिया लैब ने तो वैक्सीन बना लेने का दावा भी किया है. खुद वहां के रक्षा मंत्री ने इस बात का दावा किया है.आपको बता दें, दुनिया भर में वैक्सीन की खोज कुल 115 जगहों पर हो रही है. इसके अलावा वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल भी दुनिया में 6 जगहों पर किया जा रहा है. जबकि विश्व में वैक्सीन की इंसानों पर जांच 2 जगहों पर की जा रही है. वैक्सीन की इंसानों पर जांच अमेरिका-ब्रिटेन में की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12-18 महीने का समय वैक्सीन बनने में लग सकता है.
 
जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट पर ट्रंप: 'मुझे विश्वास नहीं होता'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जलवायु परिवर्तन से विनाशकारी प्रभावों की अपनी ही सरकार की चेतावनी की एक रिपोर्ट पर संदेह जताया है।

व्हाइट हाउस के बाहर अनियंत्रित ग्लोबल वार्मिंग के विषय में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा: "मुझे इस पर विश्वास नहीं है।" कि जलवायु परिवर्तन से अमेरिका को सालाना सैकड़ों अरबों डॉलर का नुकसान होगा और स्वास्थ्य को नुकसान होगा। जबकि दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि जलवायु परिवर्तन मानव-प्रेरित है और चेतावनी देते हैं कि तापमान में प्राकृतिक उतार-चढ़ाव मानवीय गतिविधियों से बढ़ रहे हैं।





 

Sunday, April 24, 2022

MAHA MAARI

माननीय प्रधानमंत्री जी | आपने #MannKiBaat में गणित विज्ञान की इतनी प्रशंसा की आपका बहुत बहुत आभार !महोदय आपकी सरकार के मंत्रालय या संबंधित विभाग यहाँ तक कि पीएमओ ऐसी बातों के विषय में रूचि नहीं ले रहा है| मौसम एवं महामारी के विषय में अनुमान या पूर्वानुमान लगाने के लिए गणित विज्ञान सबसे उचित माध्यम है | 

 महोदय, गणित विज्ञान के द्वारा पिछले 20 वर्षों से मैं मौसम संबंधी घटनाओं एवं रोगों के विषय में अनुसंधान करता आ रहा हूँ | उसके आधार पर सटीक पूर्वानुमान भी लगाता आ रहा हूँ जिन्हें आपकी मेल पर हर महीने भेजता भी हूँ वे सही भी निकलते हैं | फिर भी #MannKiBaat में सरकार ध्यान नहीं दे रही है क्यों ?

   कोरोना महामारी की प्रत्येक लहर के आने और जाने की स्पष्ट तारीखों के विषय में मैं आगे से आगे पूर्वानुमान लगाकर आपकी मेल पर भेजता रहा हूँ उस पर ध्यान दिया जाता तो काफी सहयोग मिल सकता था किंतु आपकी #MannKiBaat में सरकार में  गणित के आधार पर लगाए गए पूर्वानुमानों को कोई महत्त्व नहीं दिया गया | 

 श्रीमान जी ! गणितविज्ञान के अतिरिक्त कोई दूसरा विज्ञान है ही नहीं जिसके द्वारा महामारी को उसकी लहरों को एवं पूर्वानुमानों को लगाना संभव हो इसके बाद भी गणितविज्ञान को नहीं सुना जा रहा है |ये काफी चिंता की बात है | #MannKiBaat में इधर ध्यान दिया जाना चाहिए | 

    मान्यवर,महामारी का कोई भी रहस्य वैज्ञानिक अनुसंधानों के द्वारा अभी तक उद्घाटित नहीं किया जा सका है | महामारी के विषय में वैज्ञानिकों के द्वारा जितने भी अनुमान या पूर्वानुमान लगाए गए हैं वे सारे गलत निकलते रहे हैं जबकि #MannKiBaat में वैदिकविज्ञान के द्वारा इस विषय में बहुत मदद मिल सकती है | 

    श्रद्धेय !#MannKiBaat में जिस गणित विज्ञान की सफलता के बल पर भारत पहले कभी विश्व गुरु था | वह अवसर आज पुनः उपस्थित है महामारी से संपूर्ण विश्व त्रस्त है | अनुमान या पूर्वानुमान के नाम पर विश्व वैज्ञानिक समुदाय खाली हाथ खड़ा हुआ है ऐसे में आपको भेजी गई हमारी मेलें बड़ी भूमिका निभा सकती हैं|


Saturday, April 23, 2022

महामारी पर पुराना संग्रह ! (इसका उपयोग कर लिया गया )

aajtak.in 09 जुलाई 2020
कोरोना वायरस के वो 5 रहस्य जिनका नहीं मिला जवाब तो इलाज असंभव see more... https://aajtak.intoday.in/gallery/five-secrets-of-corona-virus-treatment-impossible-without-answer-tstk-1-52775.html


 भारतीय वैज्ञानिक का दावा, 21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ! Publish Date:Mon, 15 Jun 2020 03:05 PM (IST) चेन्नई, एएनआइ। देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच चेन्नई के एक वैज्ञानिक ने सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) और कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच कनेक्शन का दावा किया है। न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा का दावा है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। उनका कहना है कि सूर्यग्रहण के बाद उत्सर्जित विखंडन ऊर्जा (fission energy) के कारण पहले न्यूट्रॉन के कण के संपर्क के बाद कोरोनो वायरस टूट गया है। एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 से कोरोनो वायरस हमारे जीवन को नष्ट करने के लिए आया है। मेरी समझ के अनुसार, 26 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण होने के बाद डॉ. कृष्णा के मुताबिक, ग्रहों के बीच ऊर्जा में बदलाव के कारण यह वायरस ऊपरी वायुमंडल से उत्पन्न हुआ है। इसी बदलाव के कारण धरती पर उचित वातावरण बना। ये न्यूट्रॉन सूर्य की सबसे अधिक विखंडन ऊर्जा से निकल रहे हैं। न्यूक्लियर फॉर्मेशन की यह प्रक्रिया बाहरी मटेरियल के कारण शुरू हुई होगी, जो ऊपरी वायुमंडल में बायो मॉलिक्यूल और बायो न्यूक्लियर के संपर्क में आने से हो सकता है। बायो मॉलिक्यूल संरचना (प्रोटीन) का म्यूटेशन इस वायरस का एक संभावित स्रोत हो सकता है। सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति में बदलाव हुआ है।see more...https://www.jagran.com/news/national-indian-scientist-claims-coronavirus-will-end-on-21-june-solar-eclipse-20393892.html
 
आईआईटी कानपुर का खुलासा, भारत जल्द ही कोरोना संकट से उबरेगा वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर।Last updated: Sun, 26 Apr 2020 07:12 AM see more...https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-india-will-soon-recover-from-coronavirus-crisis-says-iit-kanpur-3175905.html
  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Updated Sat, 18 Jul 2020 08:49 PM IST
 भारत में 15 सितंबर तक चरम पर पहुंच सकता है कोरोना संक्रमण: विशेषज्ञ !
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं !अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोग विभागाध्यक्ष रह चुके एवं हावर्ड में अभी अध्यापन कार्य से जुड़े डॉ. रेड्डी ने कहाsee more.... https://www.amarujala.com/india-news/corona-cases-may-reach-peak-in-mid-september-in-india-says-experts?pageId=1
 
खुशखबरी! बिना वैक्सीन के ही खत्म होगा कोरोना, डॉक्टर्स का दावा- कमजोर होने लगा वायरस ! First Published 1, Jun 2020, 2:50 PM रोम. दुनिया मों कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रम...https://hindi.asianetnews.com/gallery/world-news/top-italian-doctor-says-the-corona-virus-began-to-weaken-soon-relief-kps-qb8pyt#image1
 
दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 10 बार आया भूकंप, भूवैज्ञानिकों ने दी चेतावनी न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 31 May 2020 11:00 AM ISTsee more..https://www.amarujala.com/india-news/ten-low-to-moderate-intensity-tremors-shake-delhi-ncr-in-one-and-half-month-indicate-powerful-earthquake.
 
30 मई 2020
दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1163 नए केस, 18 लोगों की मौत नई दिल्ली, 30 मई 2020, अपडेटेड 22:25 IST दिल्ली में हर रोज कोरोना का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1163 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. see more... https://aajtak.intoday.in/story/delhi-corona-virus-updates-death-toll-24-hours-kejriwal-govrenment-1-1196032.html
राहुल से बोले एक्सपर्ट- मौसम से कोरोना की रफ्तार पर फर्क पड़ता है, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं नई दिल्ली, 27 मई 2020, अपडेटेड 12:45 IST see more...https://aajtak.intoday.in/story/rahul-gandhi-covid19-crisis-health-experts-conversation-coronavirus-johan-giesecke-ashish-jha-1-1194725.html

दुनिया में बढ़ते जा रहे मामले, WHO ने दी चेतावनी- कभी खत्म नहीं होगा कोरोना aajtak.in14 मई 2020see more....https://aajtak.intoday.in/gallery/who-warns-coronavirus-may-never-go-away-as-new-clusters-emerge-tlif-1-50272.html
 
 
20 मार्च, 2020 द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. पी. रघु राम ने कोरोना वायरस के गर्मी से निष्क्रिय होने पर अलग विचार रखे वह कहते हैं, "अगर कोरोना वायरस गर्मी से मरता तो ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोनावायरस की घटना कम होनी चाहिए थी.see more....https://khabar.ndtv.com/news/health/coronavirus-kill-due-to-increase-in-temperature-experts-said-about-covid-19-ways-to-avoid-coronaviru-2196655


Last updated: Fri, 12 Jun 2020 05:52 AM
गर्म मौसम में कोरोना वायरस के सक्रिय रहने की गुंजाइश कम, स्टडी में दावा !
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में दावा किया है कि गर्म और शुष्क मौसम में सतह पर कोरोना वायरस के सक्रिय रहने की गुंजाइश कम हो जाती है।see more...https://www.livehindustan.com/national/story-scope-of-corona-virus-to-remain-active-in-hot-weather-is-less-study-claims-3275714.html 

03 Jun 2020 कोरोना पर ऐसा हो रहा है गर्म मौसम का असर ! 
गर्म मौसम में कोरोना वायरस का संक्रमण थम जाएगा, इस उम्मीद में इस बार सर्दी के मौसम में ही गर्मियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब जबकि तेज गर्मी का एक महीना यानी मई बीत चुका है |गर्म मौसम का कोरोना पर असर तो पढ़ रहा है लेकिन धीमी गति से और हमारी उम्मीदों से कम।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/impact-of-warm-weather-and-corona-virus-pandemic-in-hindi/articleshow/76172900.cms

10 Aug 2020 09:32 PM (IST)डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह, मौसमी पैटर्न पर नहीं चलता है कोरोना, गर्मी में भी बढ़ रही महामारी
लंदन, एजेंसियां। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) में मौसमी प्रवृत्ति दिखाई नहीं पड़ रही है। इसके चलते इस खतरनाक वायरस पर अंकुश पाना कठिन होता जा रहा है। कोरोना से लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। महामारी का प्रकोप इस कदर बढ़ता जा रहा है किsee more...https://www.jagran.com/world/america-world-health-organization-says-coronavirus-seems-to-lack-seasonal-pattern-20613104.html
Jun 6, 2020, 10:46 PM IST सितंबर महीने तक खत्म हो जाएगी भारत में कोरोना महामारी, इस नए रिपोर्ट में दावा !see more...https://zeenews.india.com/hindi/india/corona-virus-comes-to-an-end-in-india-by-september/692009
 
विशेषज्ञों का दावा: पांच देशों ने देख लिया कोरोना का चरम, भारत में अभी बाकी परीक्षित निर्भय, अमर उजाला, नई दिल्ली। Updated Sat, 09 May 2020 06:14 AM IST अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है, सिर्फ आंकड़ों को देख पूरे देश का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अभी कर्व ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि कुछ देशों में यह नीचे आ चुका है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कुछ देशों में वायरस का कर्व ग्राफ नीचे जा रहा है जिसमें अमेरिका भी शामिल है। एक सप्ताह की स्थिति पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, इटली, स्पेन, बेल्जियम और नीदरलैंड में कर्व नीचे की ओर आने लगा है। हालांकि ईरान, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, यूके और भारत में अभी यह ऊपर की ओर है। डॉ. गुलेरिया बताते हैं, देश में डबलिंग व संक्रमण दर काफी हद तक नियंत्रण में दिखाई देगी। अभी रोजाना करीब 80 हजार जांच हो रही हैं। कुछ दिन में यह एक लाख से ज्यादा भी होंगी। तब हो सकता है कि रोज आ रहा आंकड़ा और भी ज्यादा हो।see more...https://www.amarujala.com/india-news/coronavirus-case-news-in-hindi-experts-claimed-five-countries-have-seen-the-peak-of-corona-still-in-india?pageId=1
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जल्द फ्लैट ही नहीं रिवर्स हो जाएगा कोरोना ग्राफ, अब देसी टेस्टिंग किट से ही होगी जांच Edited By Ankit Ojha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 09 May 2020, 06:04:00 PM IST स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरना का ग्राफ जल्द ही न केवल फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स भी हो जाएगा। उन्होेंने कहा कि तेज कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग और ज्यादा टेस्ट की वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कई विकसित देशों के मुकाबल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/india/harsh-vardhan-said-soon-corona-graph-would-be-reverse-too-now-all-test-kits-will-be-made-in-india/articleshow/75646327.cms  
 
मरीजों के संपर्क में रहने पर भी संक्रमित नहीं हुए more.... https://www.livehindustan.com/coronavirus/story-covid-19-virus-not-spreading-even-when-living-with-corona-positive-patients-continuously-3198901.html
कोरोना का अंत करीब! वैक्सीन की रिसर्च में अंतिम चरण पर भारत नई दिल्ली, 06 मई 2020, अपडेटेड 10:39 IST क्या कोरोना की दवा मिल गई है? बताया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस का काम तमाम करने वाली वैक्सीन और दवा बनाने का काम अंतिम चरण में है. see more....https://aajtak.intoday.in/video/pm-narendra-modi-reviews-india-s-progress-in-corona-vaccine-development-1-1187942.html
कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका से आई 'Good News'! मरीजों पर शुरू हुआ क्लिनिकल ट्रायल कोरोना काल जैसे बुरे दौर में अमेरिका से भी अच्छी खबर आ रही है. May 7, 2020, 05:59 AM IST कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. इसके तहत अमेरिकी मरीज को पहला इंजेक्शन दिया गया..https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/world-news/good-news-from-america-on-corona-vaccine-clinical-trial-started-on-patients/677617  
 
जल्द ही दुनिया से खत्म हो जायेगा कोरोना का नामोनिशान, अब इटली ने किया ये दावा By AvinishKumar MishraUpdated Date Thu, May 7, 2020, 8:43 AM IST see more...https://www.prabhatkhabar.com/health/coronavirus-vaccine-italy-antibody-covid-19-latest-news
  Updated: 26 जून, 2020 12:35 AM 
 
कोरोना नवंबर महीने में होगा अपने चरम पर, रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित रिसर्च ग्रुप की स्टडी के मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा see more... https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/coronavirus-peak-in-india-in-mid-november-research-said-ventilators-and-icu-beds-shortage-in-india-4058476/
 
  जल्द ही दुनिया से खत्म हो जायेगा कोरोना का नामोनिशान, अब इटली ने किया ये दावाइटली सरकार ने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना के एंटी बॉडी ढूंढ़ लिया गया है. जल्द ही इसको हम उपयोग में लायेंगे.see more...https://www.prabhatkhabar.com/health/coronavirus-vaccine-italy-antibody-covid-19-latest-news
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली। |Last updated: Wed, 08 Jul 2020 01:27 PM
वैक्सीन नहीं बनी तो भारत में 2021 में रोजोना आएंगे कोरोना के 2.87 लाख केस, MIT के रिसर्च में दावा !मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्च के मुताबिक, कोरोनो वायरस महामारी का सबसे बुरा दौर अभी आने वाला है। भारत में भी कोरोना वैक्सीन या दवाई के बिना आने वाले महीनों में कोविड-19 के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। रिसर्च के अनुसार, 2021 के अंत तक हर दिन 2.87 लाख मामलों के साथ भारत दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश बन सकता है।see more... https://www.livehindustan.com/national/story-mit-research-on-coronavirus-says-india-might-have-about-3-lakh-covid-19-cases-per-day-in-2021-3335299.html
 
एम्स ने कोरोना को लेकर जारी की चेतावनी, जून-जुलाई में चरम पर पहुंच सकती है बीमारी Publish Date:Thu, 07 May 2020 06:26 PM (IST) नई दिल्‍ली, एएनआइ। Coronavirus ALERT by AIIMS: कोरोना को लेकर एम्‍स के डायरेक्‍टर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा। एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्‍ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस तरह see more...https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-covid-19-is-likely-to-peak-in-june-july-says-aiims-delhi-director-dr-randeep-guleria-20250896.html  
WHO के डॉक्टर बोले, प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है कोरोना नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2020, 11:04:00 AM IST पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसी जानकारी देखी है, जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस चीन के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में पैदा हुआ। अब WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक (coronavirus natural origin) तरीके से पैदा हुया है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/who-chief-reiterates-that-coronavirus-had-natural-origin-trump-claim-its-originated-at-china-virology-institute/articleshow/75501306.cms
 
क्या आ गई खुशखबरी? इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली कोरोना की वैक्सीन लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Last updated: Tue, 05 May 2020 02:07 PM कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। इस खतरनाक कोविड-19 से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी इसका इलाज नहीं मिल पाया है। मगर इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है। रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल केsee more...https://www.livehindustan.com/international/story-covid19-update-israeli-defense-minister-naftali-bennett-claims-our-research-team-have-developed-coronavirus-vaccine-3194606.html  
 
कोरोना की वैक्सीन का पांच हजार लोगों पर 'महा' परीक्षण शुरू एजेंसी,लंदन Last updated: Fri, 24 Apr 2020 09:12 AM see more...https://www.livehindustan.com/international/story-corona-vaccine-test-starts-on-five-thousand-people-3171659.html

 2020-10-19 भारत में सितंबर में आ चुका कोरोना का पीक, फरवरी तक मिल सकती है मुक्ति: समिति ! 
 अगर लॉकडाउन ना होता तो भारत में जून तक 1.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हो गए होते. हैदराबाद IIT के प्रोफेसर एम. विद्यासागर ने 'भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी की प्रगति: लॉकडाउन के प्रभाव और पूर्वानुमान' पर हुई एक स्टडी (Coronavirus research) के बाद ऐसा दावा किया है. see more...https://www.aajtak.in/lifestyle/news/photo/india-reached-corona-virus-peak-in-late-september-crisis-likely-to-end-by-february-tlif-1147681-2020-10-19-1
 
अमेरिका ने अब माना, 'मानवनिर्मित' नहीं है कोविड-19 वायरस, मगर लैब में होती रहेगी जांच लाइव हिन्दुस्तान,वाशिंगटन।Last updated: Fri, 01 May 2020 01:07 AM see more...https://www.livehindustan.com/international/story-coronavirus-not-manmade-still-studying-lab-theory-says-us-intelligence-3185926.html
हवा में पाया गया कोरोना का जेनेटिक मटेरियल, कैसे कम होगा जोखिम, वैज्ञानिकों ने दी यह सलाह Publish Date:Tue, 28 Apr 2020 01:27 AM (IST) बीजिंग, पीटीआइ। वैज्ञानिकों ने हवा में कोरोना वायरस की आनुवंशिक सामग्री की उपस्थिति पता लगाया है। लेकिन, वे कहते हैं कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन वायरल कणों से बीमारी हो सकती है या नहीं। वुहान, चीन में दो see mmore...https://www.jagran.com/world/china-coronavirus-genetic-material-detected-in-air-unclear-about-it-causes-disease-20226577.html  
भारत से 26 जुलाई और दुनिया से 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस- रिसर्च में दावा भारत से 26 जुलाई और दुनिया से 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस- रिसर्च में दावा दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. अध्ययन में ये भी बताया गया है कि अमेरिका में 27 अगस्त, स्पेन में 7 अगस्त, इटली में 25 अगस्त और भारत में 26 जुलाई तक कोरोना का अंत हो जाएगा. News18Hindi Last Updated: April 28, 2020, 9:12 AM IST SEE MORE...https://hindi.news18.com/news/nation/research-claims-corona-virus-will-end-by-9-december-from-world-and-26-july-in-india-3058780.html
भारत में कोरोना: शोध में दावा, रूप बदलकर ज्यादा खतरनाक बन रहा है कोविड-19 वायरस Coronavirus India Update: भारत में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (corona in india) अब तरह-तरह के रूप बदलकर दुनिया में फैल गया है। यह जानलेवा वायरस अब तक दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। एक नए रिसर्च में पता चला है कि अभी दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में अब A2a वायरस कोहराम मचा रहा है।SEE MORE...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/coronavirus-has-mutated-into-10-types-1-dominant-across-regions-study/articleshow/75421576.cms  
 
वायु प्रदूषण के कणों पर कोरोना वायरस का चला पता, ज्यादा प्रदूषित इलाके में देखा गया उच्च संक्रमण Publish Date:Sun, 26 Apr 2020 10:49 PM (IST) पिछले अध्ययनों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कण रोगाणुओं को पनाह देते हैं और इसके जरिये बर्ड फ्लू, खसरा और अन्य बीमारियों के संक्रमण की संभावना रहती है। वायु प्रदूषण के कणों की संभावित भूमिका व्यापक प्रश्न से जुड़ी है कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है? संक्रमित लोगों की खांसी और छींक से वायरस से भरी बड़ी बूंदेंsee more....https://www.jagran.com/news/national-scientists-in-italy-find-coronavirus-on-air-pollution-particles-high-infection-seen-in-more-polluted-area-20224117.html
 
वैज्ञानिकों का दावा: अपने आप ठीक हुआ ओजोन परत पर बना सबसे बड़ा छेद वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यूरोपीय संघ Updated Sun, 26 Apr 2020 09:53 AM ISTदुनिया इस समय कोविड-19 महामारी से लड़ रही है। वहीं एक अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी के बाहरी वातावरण की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ओजोन परत पर बना सबसे बड़ा छेद स्वत: ही ठीक हो गया है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि है कि आर्कटिक के ऊपर बना दस लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है। इसके बारे में वैज्ञानिकों को अप्रैल महीने की शुरुआत में पता चला था। माना जा रहा था कि ये छेद उत्तरी ध्रुव पर कम तापमान के परिणामस्वरूप बना था। ओजोन की यह परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है। यह किरणें त्वचा कैंसर का प्रमुख कारण हैं। यदि इस छेद का दायरा see more...https://www.amarujala.com/world/scientists-confirm-that-1-million-square-kilometre-wide-hole-over-arctic-has-now-closed-earth-fixed-itself  
 
नदी के पानी में कोरोना के लक्षण ! 20-4-2020 पेरिस की सीन नदी और अवर्क नहर के पानी में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है !seemore..... https://www.patrika.com/miscellenous-world/coronavirus-found-in-water-in-paris-6019070/
 
सिंगापुर यूनिवर्सिटी का दावा- 20 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ! सिंगापुर, 25 अप्रैल 2020, अपडेटेड 26 अप्रैल 2020 08:10 IST हिंदुस्तान से कोरोना वायरस के 20 मई तक खत्म होने का अनुमान है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया गया है. SUTD ने यह भी कहा कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है.see more....https://aajtak.intoday.in/story/india-coronavirus-pandemic-end-soon-predicts-sir-epidemic-model-singapore-university-of-technology-and-design-1-1184554.html
मई से मरने लगेगा कोरोना? जानिए 5 गुड और 5 बैड न्यूज Edited By Chandra Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Apr 2020, 01:33:00 PM IST see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/india/coronavirus-cases-in-india-5-good-and-5-bad-news-in-india-fight-against-covid-19/articleshow/75371683.cms

कोरोना, सूखा और तूफान से अमेरिका खस्ताहाल, ट्रंप पर बड़ी आफत aajtak.in 22 अप्रैल 2020 see more...https://aajtak.intoday.in/gallery/us-facing-three-big-problems-drought-coronavirus-pandemic-storm-hurricane-season-donald-trump-tstr-1-49236.html 
कोरोना कुछ हफ़्ते में काबू होने की उम्मींद !-स्वास्थ्यमंत्री see more... https://epaper.livehindustan.com/imageview_55941_80472588_4_1_24-04-2020_0_i_1_sf.html 

WHO के डॉक्टर बोले, प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है कोरोना
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2020, 11:04:00 AM IST
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसी जानकारी देखी है, जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस चीन के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में पैदा हुआ। अब WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक (coronavirus natural origin) तरीके से पैदा हुया है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/who-chief-reiterates-that-coronavirus-had-natural-origin-trump-claim-its-originated-at-china-virology-institute/articleshow/75501306.cms
सनलाइट से जल्दी खत्म हो जाता है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया रिसर्च में दावा Last updated: Fri, 24 Apr 2020 10:34 AM कोरोना वायरस को लेकर कई रिसर्च हुए हैं और अब भी कई जारी हैं, मगर अब तक इसके इलाज के लिए कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है। इस बीच एक नए रिसर्च में बताया गया है कि सनलाइट (सूरज की किरण) से कोरोना वायरस तेजी से मर जाता है। अमेरिका के अधिकारियों ने इस नए रिसर्च के हवाले से बताया है कि सूरज की किरणों के संपर्क में आते ही कोरोना वायरस जल्दी खत्म हो जाता है। हालांकि इस स्टडी को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और अभी इसका मूल्यांकन किया जा रहा है। सूरज की किरणें वायरस पर डालती हैं प्रभाव होमलैंड सुरक्षा सचिव के विज्ञान और तकनीकी विभाग के सलाहकार विलियम ब्रायन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों कहा कि सरकारी वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया है कि सूरज की पराबैंगनी किरणें पैथोगेन यानी वायरस पर प्रभावशाली असर डालती हैं। उम्मीद है कि गर्मियों में इसका प्रसार कम होगा। विलियम ब्रायन ने कहा कि हमारी रिसर्च में अब तक सबसे खास बात यह पता चली है कि सोलर लाइट सतह और हवा दोनों में इस वायरस को मारने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने यह भी पाया है कि तापमान और नमी में भी इसी तरह के नतीजे सामने आए हैं। यानी तापमान और नमी में वृद्धि वायरस के लिए फायदेमंद नहीं है।see more....https://www.livehindustan.com/international/story-sunlight-destroys-coronavirus-quickly-say-us-scientists-3171690.html 
Covid-19: कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल आज से ब्रिटेन में शुरू, वैज्ञानिकों को 80 फीसदी सफलता की उम्मीद लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Last updated: Thu, 23 Apr 2020 02:03 PM see more....https://www.livehindustan.com/health/story-covid-19-trial-of-covid-19-vaccine-starts-in-britain-from-today-scientists-expect-80-percent-success-3169676.html
 
Updated Date Thu, Apr 23, 2020, 8:13 PM IST पर्यावरण सचिव ने जानकारी दी है कि कोरोना एक बड़ी चुनौती है. हमारा मूलमंत्र है कि जिंदगी कैसे बचाएं? हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. 23 मार्च तक हमने देशभर में महज 14,915 टेस्ट किए थे और अब 22 अप्रैल तक हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट कर लिए हैं . हालांकि यह पर्याप्त नहीं है और हमें देश में रैंप टेस्टिंग की जरूरत है. see more...https://www.prabhatkhabar.com/national/corona-virus-ministry-of-health-ministry-of-home-affairs-data-country
 
कोरोना का कहरः भारत में कब और कैसे खत्म होगा लॉकडाउन, एक्सपर्ट की राय! नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2020, अपडेटेड 18:21 IST जब कोरोना अपने पीक पर होगा तो लॉकडाउन का क्या होगा? ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब हर देशवासी जानना चाहता है. मगर ये सवाल जितने आसान हैं, जवाब उतने ही पेचीदा. देश और दुनिया के तमाम एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों की नज़र भी इसी सवाल पर है, पर जवाब अलग-अलग तरीक़े से सामने आ रहे हैंsee more...https://aajtak.intoday.in/crime/story/india-corona-covid-19-virus-lockdown-threat-challenge-preparedness-bcg-report-crime-1-1183751.html  
 
दम घोंट देता है कोरोना, देखते रह जाते हैं डॉक्टर, वेंटिलेटर भी काम नहीं आता aajtak.in23 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस की वजह से मरीजों का दम घुट रहा है. वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी बेकार साबित हो रहे हैं. डॉक्टर मरीजों को मरते हुए देखते रह जाते हैं. ऐसा हो रहा है दुनिया के कई जगहों पर. लेकिन ये दिक्कत है क्या? क्योंsee more....https://aajtak.intoday.in/gallery/coronavirus-kills-patients-by-silent-hypoxia-low-oxygen-no-solution-tstr-1-49294.html
 
कोरोना पर WHO की नई चेतावनी-'गलती मत करना, लंबे समय तक साथ रहेगा वायरस' विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ये नई चेतावनी कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बदलते ट्रेंड को लेकर की है News18Hindi Last Updated: April 23, 2020, 12:28 AM IST दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच WHO ने नई चेतावनी (Warning) जारी see more...https://hindi.news18.com/news/world/rest-of-world-who-warns-corona-virus-will-be-with-us-for-long-time-3042733.html
 
कोरोना ने बदला मौसम का मिजाज़! भारत में सबसे ठंडा अप्रैल, ब्रिटेन में चल रही लू Last Updated: April 21, 2020, 10:30 AM IST नई दिल्ली/लंदन. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच ब्रिटेन में गर्मी ने पिछले 361 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां अप्रैल में भीषण गर्मी और लू चल रही है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक, हीथ्रो और पश्चिमी लंदन के नोर्थोल्ट में सोमवार को तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया see more...https://hindi.news18.com/news/nation/britain-is-tipped-for-hottest-april-in-361-years-india-is-coldest-3036361.html
 
भारत में मई के तीसरे हफ्ते तक ही जोर मारेगा कोरोना, उसके बाद मामले घटने के आसार Ashish Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 18 Apr 2020, 07:20:00 AM IST कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। हालांकि मई के तीसरे हफ्ते तक कोरोना के भारत में कमजोर पड़ने के आसार हैं। उसके बाद कोरोना के मामले घटेंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितना ऐहतियात बरतते हैं।see more....https://navbharattimes.indiatimes.com/india/corona-will-continue-to-be-strong-in-india-till-the-third-week-of-may-after-that-cases-will-decrease/articleshow/75214143.cms
 
अधिक वायु प्रदूषण क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर कोरोना से मरने का अधिक खतरा: शोध पीटीआई, बोस्टन Updated Wed, 08 Apr 2020 06:35 PM IST अधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में रहने से कोविड-19 के कारण मौत होने का अधिक जोखिम है। ऐसा अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में दावा किया गया है। हार्वर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध में सबसे पहले लंबी अवधि तक हवा में रहने वाले सूक्ष्म प्रदूषक कण (पीएम2.5) और अमेरिका में कोविड-19 से मौत के खतरा के बीच के संबंध का जिक्र किया गया है। ये सूक्ष्म प्रदूषक कण कारों, रिफाइनरियों और बिजली संयंत्रों में see more...https://www.amarujala.com/world/high-air-pollution-to-higher-coronavirus-death-rates-research
अमेरिकन स्टडी का दावा- गर्म मौसम नहीं करेगा कोरोना वायरस को रोकने में मदद! स्टडी में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और निजी सुरक्षा ही फिलहाल कोरोना वायरस का इलाज है. Last Updated: April 10, 2020, 11:17 AM IST see more...https://hindi.news18.com/news/world/american-study-claims-hot-weather-will-not-help-prevent-corona-virus-3002263.html  
 
चीन के वैज्ञानिक का दावा- 4 हफ्तों में कम होंगे कोरोना वायरस के मामले ! 02 अप्रैल 2020 see more...https://aajtak.intoday.in/gallery/china-top-coronavirus-expert-says-pandemic-will-decline-in-four-weeks-tstr-1-48285.html
 
26 अप्रैल 2020 -सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि दुनिया से कोरोन वायरस 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा. उन्होंने भारत (India) के बारे में भी एक अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत से 26 जुलाई तक कोरोना के पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है.सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डेटा एनालिसिस के जरिये दुनिया को एक उम्मीद की किरण दिखाई है | see ...https://hindi.news18.com/news/nation/research-claims-corona-virus-will-end-by-9-december-from-world-and-26-july-in-india-3058780.html
1 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग? see more...https://www.amarujala.com/india-news/india-fights-coronavirus-by-immunity-social-distancing-good-food-and-lock-down 
 
कोरोना वायरस क्या हवा से भी फैल सकता है? कीर्ति दुबे बीबीसी संवाददाता 24 मार्च 2020 see more...https://www.bbc.com/hindi/india-52017709  
प्राकृतिक है कोरोना वायरस, लैब में नहीं बनाया गया मदन जैड़ा ,नई दिल्ली Last updated: Thu, 26 Mar 2020 09:54 AM see more....https://www.livehindustan.com/health/story-coronavirus-covid19-is-natural-not-lab-made-according-to-research-3108806.html
 
 दैनिक भास्कर Jul 07, 2020, 06:01 AM IST
32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना हवा से भी फैल सकता है, डब्ल्यूएचओ से नए दिशा-निर्देश जारी करने की मांगsee more....https://www.bhaskar.com/international/news/world-health-organization-who-coronavirus-transmission-latest-news-updates-scientists-claim-corona-can-spread-by-air-127483344.html
WHO ने स्वीकारा, हवा के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस, जरूर जानें यह 2 बात ! पहले WHO इस बात को मानने से इनकार कर रहा था लेकिन कुछ विशेष मामलों और इस बात के सुबूतों की पुष्टि करने के बाद अब उसने इस बारे में नया बयान जारी किया है,इसी बीच इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल रहा है। अब WHO ने इस पर अपना बयान जारी किया है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/who-accepted-that-coronavirus-can-be-transmitted-through-air/articleshow/76843005.cms
 दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 10 बार आया भूकंप, भूवैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 31 May 2020 11:00 AM ISTsee more..https://www.amarujala.com/india-news/ten-low-to-moderate-intensity-tremors-shake-delhi-ncr-in-one-and-half-month-indicate-powerful-earthquake.
ऑस्ट्रेलिया में आग के बाद धूल भरी आंधी का तांडव, कई शहरों में बिजली कटी 20 जनवरी 2020 see more....https://aajtak.intoday.in/gallery/space-x-dragon-capsule-saves-lives-of-crew-successfully-abort-mission-tstr-3-44700.html
ऑस्ट्रेलिया: आग के बाद 100 साल का सबसे भीषण तूफान-बारिश, 2 दिन अलर्ट Pali News - ब्रिस्बेन | आग से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दिन से मसूलधार बारिश और बाढ़ झेल रहा है। Jan 19, 2020, 07:00 AM IST मौसम विभाग के मुताबिक यह 100 साल का सबसे भीषण तूफान और बारिश है। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन और क्वींसलैंड में भारी तबाही हुई है। ब्रिस्बेन में 50 से ज्यादा घर डूब गए हैं।पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन और क्वींसलैंड में भारी तबाही हुई है। ब्रिस्बेन में 50 से ज्यादा घर डूब गए हैं। see more...https://www.bhaskar.com/rajasthan/pali/news/rajasthan-news-australia-100-years-of-severe-storms-rain-after-fire-2-days-alert-070023-6427896.html
 कोरोना वायरस: इस बार मई के महीने में भी गर्मी नहीं, क्या हैं कारण
मानसी दाश बीबीसी संवाददाता14 मई 2020
क्या ये जलवायु परिवर्तन है?सेंटर ऑफ़ साइंस ऐंड एनवायर्नमेन्ट में जलवायु मामलों पर नज़र रखने वाले तरुण गोपालकृष्णण ने बीबीसी को बताया कि केवल उत्तर भारत या पूर्वी भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में मौसम बीते सालों की अपेक्षा इस साल अलग ही है. see more...
https://www.bbc.com/hindi/india-52647738
WHO के डॉक्टर बोले, प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है कोरोना पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसी जानकारी देखी है, जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस चीन के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में पैदा हुआ। अब WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक (coronavirus natural origin) तरीके से पैदा हुया है। Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2020, 11:04:00 AM IST see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/who-chief-reiterates-that-coronavirus-had-natural-origin-trump-claim-its-originated-at-china-virology-institute/articleshow/75501306.cms
 
कोरोना को लेकर अपने देश के वैज्ञानिकों पर भड़के ट्रंप, कही ये बात
aajtak.in 22 मई 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते दो बार कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों की बात बेसिर पैर की है. उनकी बातों में कोई सबूत नहीं है.see more...https://aajtak.intoday.in/gallery/us-president-donald-trump-lashes-out-scientists-whose-findings-contradict-him-on-covid19-tstr-1-50674.html
खत्म हो रहा कोरोना? मरीजों की कमी से वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंतावैक्सीन ट्रायल के लिए नहीं मिल रहे वॉलेंटियर First Published 4, Jun 2020, 9:03 AM वाशिंगटनsee more...https://hindi.asianetnews.com/gallery/world-news/corona-hotspots-not-available-for-vaccine-trials-in-us-uk-kps-qbdtv0
 
  Updated: Tue, May 19, 2020बड़ी खुशखबरी: कोरोना वायरस की दवा होगी तैयार! कामयाब और सफल रहा पहला ह्यूमन ट्रायल | see ..... https://www.zeebiz.com/hindi/world/coronavirus-vaccine-trial-promising-moderna-viral-immune-response-success-27199
On: Thursday 10 September 2020 | कोरोना वैक्सीन अपडेट: नोटिस के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ने ट्रायल रोका !कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल एक कार्यकर्ता के बीमार पड़ने पर एस्ट्राजेनेका ने फिलहाल काम रोक दिया है | https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/corona-vaccine-update-on-10-september-2020-73303


राहुल से बोले एक्सपर्ट- मौसम से कोरोना की रफ्तार पर फर्क पड़ता है, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं
नई दिल्ली, 27 मई 2020, अपडेटेड 12:45 IST
see more...https://aajtak.intoday.in/story/rahul-gandhi-covid19-crisis-health-experts-conversation-coronavirus-johan-giesecke-ashish-jha-1-1194725.html
 
दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 10 बार आया भूकंप, भूवैज्ञानिकों ने दी चेतावनी न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 31 May 2020 11:00 AM ISTsee more..https://www.amarujala.com/india-news/ten-low-to-moderate-intensity-tremors-shake-delhi-ncr-in-one-and-half-month-indicate-powerful-earthquake.
 
राहुल से बोले एक्सपर्ट- मौसम से कोरोना की रफ्तार पर फर्क पड़ता है, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं नई दिल्ली, 27 मई 2020, अपडेटेड 12:45 IST see more...https://aajtak.intoday.in/story/rahul-gandhi-covid19-crisis-health-experts-conversation-coronavirus-johan-giesecke-ashish-jha-1-1194725.html

जलवायु परिवर्तन 5 मई 2020 दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि जलवायु परिवर्तन मानव-प्रेरित है और चेतावनी देता है कि तापमान में प्राकृतिक उतार-चढ़ाव मानव गतिविधि द्वारा बढ़ाए जा रहे हैं। इसे जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वार्मिंग के रूप में जाना जाता है। मानव गतिविधियों ने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में वृद्धि की है, जिससे तापमान बढ़ रहा है। चरम मौसम और पिघलने वाली ध्रुवीय बर्फ संभावित प्रभावों में से हैं। पृथ्वी का औसत तापमान लगभग 15C है लेकिन अतीत में बहुत अधिक और कम रहा है।जलवायु में प्राकृतिक उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान अब कईगुना अधिक तेजी से बढ़ रहा है। see more....https://translate.google.com/trans

July 13th, 2020कोरोना वैक्‍सीन बनाने में रूस ने मारी बाजी, ह्यूमन ट्रायल पूरा करने का दावा किया |see more...https://www.bhaskarhindi.com/international/news/coronavirus-vaccine-russia-bets-on-making-corona-vaccine-russia-claims-to-complete-human-trials-143818

बांग्लादेश के डॉक्टरों का दावा- खोज ली कोरोना की दवा, 4 दिन में ठीक हो गए 60 मरीज Last Updated: May 18, 2020, 6:26 PM IST ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) में डॉक्टरों की एक टीम ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की दवा खोज ली है. उनका कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर किया है. दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के लक्षण 3 दिन में ही खत्म हो गए. उन्होंने दावा किया है कि उन दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के मरीज 4 दिन में ठीक हो गए.see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/bangladeshi-doctors-found-effective-drug-combination-to-cure-covid-19-patients-coronavirus-vaccine/articleshow/75811573.cms
 
Jul 21, 2020, 07:58 AM IST
बड़ी खुशखबरी! कोरोना वैक्सीन के एक नहीं, तीन टीके लगभग तैयार;ये खुशखबरी यहीं खत्म नहीं हो रही है. दरअसल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (COVID19) के 3 दमदार टीके तैयार हो चुके हैं और अच्छी बात ये है कि ये तीनों ही ट्रायल के अंतिम चरण में हैं | ऑस्ट्रेलिया (Australia) स्थित युनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न,ब्रिटेन (Britain) की ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी(Oxford University),,चीनी कंपनी सिनोवैक वैक्सीन बनाने का दावा किया है see more...https://zeenews.india.com/hindi/health/3-coronavirus-vaccines-are-ready-for-final-trail-here-is-update/714900
 
Jul 21, 2020, 12:44 AM IST
कोरोना के खात्मे का काउंटडाउन शुरू? जानें कौन से देश हैं वैक्सीन की रेस में सबसे आगे !see more... https://zeenews.india.com/hindi/india/dna-analysis-coronas-countdown-have-started-know-which-countries-are-in-the-race-of-vaccine/714883
 
 अमेरिका ने अब माना, 'मानवनिर्मित' नहीं है कोविड-19 वायरस, मगर लैब में होती रहेगी जांच
लाइव हिन्दुस्तान,वाशिंगटन।Last updated: Fri, 01 May 2020 01:07 AM
see more...https://www.livehindustan.com/international/story-coronavirus-not-manmade-still-studying-lab-theory-says-us-intelligence-3185926.html
 
नदी के पानी में कोरोना के लक्षण !
20-4-2020
पेरिस की सीन नदी और अवर्क नहर के पानी में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है !seemore..... https://www.patrika.com/miscellenous-world/coronavirus-found-in-water-in-paris-6019070/

पिछले एक वर्ष में 38,816 बार आ चुके हैं भूकंप-

 
 2 साल तक कोरोना से राहत नहीं! WHO एक्सपर्ट ने दी ये 3 बातें अपनाने की सलाहWHO !2020-10-19(विश्व स्वास्थ्य संगठन) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन को लगता है कि कोरोना वायरस (Corona virus) अभी रहेगा. दक्षिणी भारत वाणिज्य और उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में स्वामीनाथन ने कहा, 'हमें अनुशासित व्यवहार के लिए दो साल तक खुद को मानसिक रूप से प्रबल कर लेना चाहिए,see https://www.aajtak.in/lifestyle/news/photo/be-prepared-for-2-years-of-disciplined-behaviour-to-avoid-corona-virus-says-who-expert-1147784-2020-10-19-2

Updated: 10 Oct 2020, 12:50:00 PM 
सर्दियों में रोज 15 हजार नए मरीजों के हिसाब से तैयारी करनी होगी: डॉक्टर पॉल !
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दिल्ली सरकार को इस स्तर पर तैयारी करने की सलाह दी है। एनबीटी से डॉक्टर पॉल ने कहा कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। see more... https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/in-the-winter-15-thousand-new-patients-have-to-be-prepared-daily-dr-paul/articleshow/78577508.cms
BBC लंदन में प्रकाशित वीडियो जिसमें 16 सितंबर से 8 अक्टूबर तक :  https://youtu.be/yVOecPTvDcY
 
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जेनेवा Updated Tue, 08 Sep 2020 08:41 AM IST
  डब्ल्यूएचओ प्रमुख की चेतावनी, दुनिया को अगली महामारी के लिए रहना होगा तैयार !डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि समिति ने कोविड-19 महामारी की लंबी अवधि के पूर्वानुमान को बताया है।see more....https://www.amarujala.com/world/who-chief-tedros-adhanom-ghebreyesus-says-world-must-be-better-prepared-for-next-pandemic
 
 
 पिछले एक वर्ष में  38,816 बार आ चुके हैं भूकंप-
 "  November 23, 2015, 10:50 [IST]
 
 
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

://jyotishvigyananusandhan.blogspot.com/2020/03/blog-

post.html?showComment=1594457616450#c63041296170558685

कोरोना मेल-https://jyotishvigyananusandhan.blogspot.com/2020/04/blog-post.html?showComment=1594189947891#c4308510110679461220                                             

 
वैक्सीन ट्रायल 
 
दुनिया को कोरोना वायरस वैक्‍सीन का इंतजार, रूसी अरबपतियों ने अप्रैल में ही लगवा लिया टीका
Russia Covid-19 Vaccine Update: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है क‍ि रूस के अरबपतियों ने अप्रैल महीने में ही कोरोना वायरस का टीका लगवा ल‍िया था। रूस की यह वैक्‍सीन अब अपने तीसरे और अंतिम ट्रायल में है।see ....https://navbharattimes.indiatimes.com/world/rest-of-europe/russia-covid-19-vaccine-update-russian-billionaires-got-the-coronavirus-vaccine-in-april-itself/articleshow/77062371.cms

Publish Date:Mon, 20 Jul 2020 07:51 AM (IST)सात भारतीय फार्मा कंपनियां हैं कोरोना वैक्सीन बनाने की दौड़ मेंsee more... https://www.jagran.com/news/national-covid-19-vaccine-seven-indian-pharma-companies-are-in-the-race-to-make-corona-vaccine-20530584.html
July 13th, 2020दैनिक भास्कर हिंदी:कोरोना वैक्‍सीन बनाने में रूस ने मारी बाजी, ह्यूमन ट्रायल पूरा करने का दावा किया see more... https://www.bhaskarhindi.com/international/news/coronavirus-vaccine-russia-bets-on-making-corona-vaccine-russia-claims-to-complete-human-trials-143818

  • News18Hindiवे जानवर, वैक्सीन के ट्रायल में जिनका जमकर हो रहा इस्तेमाल |वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक हर साल लगभग 2.5 मिलियन लोगों की जान अलग-अलग वैक्सीन्स के कारण बचती है. वैक्सीन के निर्माण और उत्पादन के दौरान कई जानवरों का इस्तेमाल होता रहा!see more... https://hindi.news18.com/photogallery/knowledge/use-of-animals-in-vaccine-production-in-world-mrj-3624240-page-2.html

  Updated: Tue, May 19, 2020बड़ी खुशखबरी: कोरोना वायरस की दवा होगी तैयार! कामयाब और सफल रहा पहला ह्यूमन ट्रायल | see ..... https://www.zeebiz.com/hindi/world/coronavirus-vaccine-trial-promising-moderna-viral-immune-response-success-27199
 
 
 

On: Thursday 10 September 2020 | कोरोना वैक्सीन अपडेट: नोटिस के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ने ट्रायल रोका !कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल एक कार्यकर्ता के बीमार पड़ने पर एस्ट्राजेनेका ने फिलहाल काम रोक दिया है | https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/corona-vaccine-update-on-10-september-2020-73303


वैज्ञानिकों का दावा: अपने आप ठीक हुआ ओजोन परत पर बना सबसे बड़ा छेद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यूरोपीय संघ Updated Sun, 26 Apr 2020 09:53 AM ISTदुनिया इस समय कोविड-19 महामारी से लड़ रही है। वहीं एक अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी के बाहरी वातावरण की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ओजोन परत पर बना सबसे बड़ा छेद स्वत: ही ठीक हो गया है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि है कि आर्कटिक के ऊपर बना दस लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है। इसके बारे में वैज्ञानिकों को अप्रैल महीने की शुरुआत में पता चला था।
माना जा रहा था कि ये छेद उत्तरी ध्रुव पर कम तापमान के परिणामस्वरूप बना था। ओजोन की यह परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है। यह किरणें त्वचा कैंसर का प्रमुख कारण हैं। यदि इस छेद का दायरा see more...https://www.amarujala.com/world/scientists-confirm-that-1-million-square-kilometre-wide-hole-over-arctic-has-now-closed-earth-fixed-itself
 
जलवायु परिवर्तन
5 मई 2020
दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि जलवायु परिवर्तन मानव-प्रेरित है और चेतावनी देता है कि तापमान में प्राकृतिक उतार-चढ़ाव मानव गतिविधि द्वारा बढ़ाए जा रहे हैं। इसे जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वार्मिंग के रूप में जाना जाता है। मानव गतिविधियों ने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में वृद्धि की है, जिससे तापमान बढ़ रहा है। चरम मौसम और पिघलने वाली ध्रुवीय बर्फ संभावित प्रभावों में से हैं। पृथ्वी का औसत तापमान लगभग 15C है लेकिन अतीत में बहुत अधिक और कम रहा है।जलवायु में प्राकृतिक उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान अब कई गुना अधिक तेजी से बढ़ रहा है।
see more....https://translate.google.com/translate?hl=hi&sl=en&u=https://www.bbc.com/news/world-us-canada-46351940&prev=search

दरअसल 29 जनवरी को शाम में भयानक ठंड का शिकार हुए मिडवेस्ट रीजन का हवाला देते हुए ट्रंप ने ग्लोबल वार्मिंग को ताना मारते हुए उसे तेजी से वापस आने के लिए कहा है। ट्रंप
ट्रंप ने 'ग्लोबल वार्मिंग' का फिर उड़ाया मजाक, By Rahul Kumar | Published: Tuesday, January 29, 2019, 13:44 [IST] नई दिल्
ट्वीट किया कि, 'खूबसूरत मिडवेस्ट में ठंडी हवाओं के चलते तापमान माइनस 60 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आने वाले दिनों में और भी ठंडा होने की उम्मीद है। लोग एक मिनट के लिए भी बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के साथ क्या हो रहा है?see more...https://hindi.oneindia.com/news/international/donald-trump-says-we-need-global-warming-as-extreme-cold-weather-490896.html

ट्रंप ने ग्‍लोबल वार्मिंग का बनाया मजाक, कहा- बर्फीली हवाओं से दिलाएगा राहत

दुनिया Updated Dec 29, 2017 | 13:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल
अमेरिका का पूर्वी क्षेत्र इन दिनों कड़ाके की सर्दी से गुजर रहा है। सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है, पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस मौके का इस्‍तेमाल ग्‍लोबल वार्मिंग पर तंज कसने के लिए किया। उन्‍होंने मजाकिया लहजे में कहा कि धरती के बढ़ते तापमान से शायद कड़ाके की सर्दी से निपटने में मिल सके।see more...https://hindi.timesnownews.com/world/article/extreme-cold-wave-in-us-trump-mocks-global-warming-in-tweet/183392

  1. क्या आ गई खुशखबरी? इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली कोरोना की वैक्सीन
    more...https://www.livehindustan.com/international/story-covid19-update-israeli-defense-minister-naftali-bennett-claims-our-research-team-have-developed-coronavirus-vaccine-3194606.html

    WHO के डॉक्टर बोले, प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है कोरोना |
    नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2020, 11:04:00 AM IST
  2. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसी जानकारी देखी है, जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस चीन के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में पैदा हुआ। अब WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक (coronavirus natural origin) तरीके से पैदा हुया है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/who-chief-reiterates-that-coronavirus-had-natural-origin-trump-claim-its-originated-at-china-virology-institute/articleshow/75501306.cms

    एम्स ने कोरोना को लेकर जारी की चेतावनी, जून-जुलाई में चरम पर पहुंच सकती है बीमारी |Publish Date:Thu, 07 May 2020 06:26 PM (IST)नई दिल्‍ली, एएनआइ। Coronavirus ALERT by AIIMS: कोरोना को लेकर एम्‍स के डायरेक्‍टर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा। एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्‍ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस तरह see more...https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-covid-19-is-likely-to-peak-in-june-july-says-aiims-delhi-director-dr-randeep-guleria-20250896.html

    जल्द ही दुनिया से खत्म हो जायेगा कोरोना का नामोनिशान, अब इटली ने किया ये दावा
    By AvinishKumar MishraUpdated Date Thu, May 7, 2020, 8:43 AM IST
    see more...https://www.prabhatkhabar.com/health/coronavirus-vaccine-italy-antibody-covid-19-latest-news

    कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका से आई 'Good News'! मरीजों पर शुरू हुआ क्लिनिकल ट्रायल!
  3. कोरोना काल जैसे बुरे दौर में अमेरिका से भी अच्छी खबर आ रही है.
    May 7, 2020, 05:59 AM IST
    कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. इसके तहत अमेरिकी मरीज को पहला इंजेक्शन दिया गया..https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/world-news/good-news-from-america-on-corona-vaccine-clinical-trial-started-on-patients/677617

    कोरोना का अंत करीब! वैक्सीन की रिसर्च में अंतिम चरण पर भारत | नई दिल्ली, 06 मई 2020, अपडेटेड 10:39 ISTक्या कोरोना की दवा मिल गई है? बताया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस का काम तमाम करने वाली वैक्सीन और दवा बनाने का काम अंतिम चरण में है. see more....https://aajtak.intoday.in/video/pm-narendra-modi-reviews-india-s-progress-in-corona-vaccine-development-1-1187942.html

    मरीजों के संपर्क में रहने पर भी संक्रमित नहीं हुए more.... https://epaper.livehindustan.com/imageview_76218_51735164_4_1_07-05-2020_12_i_1_sf.html

    विशेषज्ञों का दावा: पांच देशों ने देख लिया कोरोना का चरम, भारत में अभी बाकी
    परीक्षित निर्भय, अमर उजाला, नई दिल्ली। Updated Sat, 09 May 2020 06:14 AM IST
    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है, सिर्फ आंकड़ों को देख पूरे देश का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अभी कर्व ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि कुछ देशों में यह नीचे आ चुका है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कुछ देशों में वायरस का कर्व ग्राफ नीचे जा रहा है जिसमें अमेरिका भी शामिल है।
    एक सप्ताह की स्थिति पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, इटली, स्पेन, बेल्जियम और नीदरलैंड में कर्व नीचे की ओर आने लगा है। हालांकि ईरान, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, यूके और भारत में अभी यह ऊपर की ओर है। डॉ. गुलेरिया बताते हैं, देश में डबलिंग व संक्रमण दर काफी हद तक नियंत्रण में दिखाई देगी। अभी रोजाना करीब 80 हजार जांच हो रही हैं। कुछ दिन में यह एक लाख से ज्यादा भी होंगी। तब हो सकता है कि रोज आ रहा आंकड़ा और भी ज्यादा हो।see more...https://www.amarujala.com/india-news/coronavirus-case-news-in-hindi-experts-claimed-five-countries-have-seen-the-peak-of-corona-still-in-india?pageId=1

    बिहार के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, जून-जुलाई में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे नहीं, घटने शुरू होंगे
    पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Last updated: Sat, 09 May 2020 09:07 AM
    वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार ने कहा कि डॉ. रणदीप गुलेरिया के इस बयान का आधार क्या है, उन्होंने इसके लिए आंकड़े कहां से लाये, इसकी कोई जानकारी नही है। इसे सामान्यीकृत तरीके से सभी पर लागू नहीं किया जा see more... https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-senior-doctors-said-coronavirus-patients-will-not-increase-in-june-july-will-start-to-decrease-delhi-aiims-director-dr-randeep-guleria-3203171.html

     

    कोरोना वायरस से जूझ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है ! 
         प्लाज्मा थेरेपी का भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, दक्षिण कोरिया, इटली, टर्की और चीन समेत कई देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है| चीन में कोरोना वायरस का मामला सामने आने पर प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल शुरू किया गया था. चीन में जहां कोरोना का मामला बढ़ा, वहां पर भी प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया गया. वहां भी रिजल्ट सकारात्मक रिजल्ट आए.see ...... https://aajtak.intoday.in/story/corona-virus-plasma-therapy-treatment-sars-mars-ibola-covid-19-1-1184125.html
    अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 30 Apr 2020 06:38 PM IST 
     प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों में दिखे सुधार के लक्षण, कोविड-19 के इलाज में हो सकती है कारगर
    see more... https://www.amarujala.com/india-news/plasma-therapy-could-be-effective-to-cure-covid-19-infected-patients-may-get-relief

    AIIMS स्टडी का दावा- कोरोना मृत्यु दर को कम करने में कारगर नहीं है प्लाज्मा थेरेपी
    डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को बताया कि एम्स के 30 मरीजों पर यह स्टडी की गई. लेकिन परीक्षण के दौरान प्लाज्मा थेरेपी का कोई फायदा नज़र नहीं आया.see more...https://www.abplive.com/news/india/aiims-study-claims-plasma-therapy-is-not-effective-in-reducing-corona-mortality-1516364

      विशेष :17\18जुलाई को बहुत भूकंप आए हैं उसके प्रभाव से कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ जाने से कहा गया -  

    Publish Date:Sun, 19 Jul 2020 10:28 AM (IST)
    भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब : आईएमए
    आईएमए का कहना है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, जिसके मतलब है कि आगे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।एएनआई से बात करते हुए आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, 'यह अब घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।see more....https://www.jagran.com/news/national-community-spread-of-coronavirus-started-in-india-and-situation-is-bad-says-ima-20528737.html
     
    मानसी दाश बीबीसी संवाददाता14 मई 2020
     कोरोना वायरस: इस बार मई के महीने में भी गर्मी नहीं, क्या हैं कारण
    क्या ये जलवायु परिवर्तन है?सेंटर ऑफ़ साइंस ऐंड एनवायर्नमेन्ट में जलवायु मामलों पर नज़र रखने वाले तरुण गोपालकृष्णण ने बीबीसी को बताया कि केवल उत्तर भारत या पूर्वी भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में मौसम बीते सालों की अपेक्षा इस साल अलग ही है. see more...https://www.bbc.com/hindi/india-52647738

    Last updated: Thu, 26 Mar 2020 09:54 AM
    प्राकृतिक है कोरोना वायरस, लैब में नहीं बनाया गया ! 
    अमेरिका समेत कई देशों की मदद से हुए एक वैज्ञानिक शोध में दावा किया गया है कि यह वायरस प्राकृतिक है। स्क्रीप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोध को नेचर मेडिसिन जर्नल के ताजा अंक में प्रकाशित किया गया है। शोध को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ, ब्रिटेन के वेलकम ट्रस्ट, यूरोपीय रिसर्च काउंसिल तथा आस्ट्रेलियन लौरेट काउंसिल ने वित्तीय मदद दी है तथा आधा दर्जन संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए।see more....https://www.livehindustan.com/health/story-coronavirus-covid19-is-natural-not-lab-made-according-to-research-3108806.html
    News Nation Bureau | Edited By : Nitu Pandey | Updated on: 20 Apr 2020, 05:30:38 PM
    इस देश में पानी में मिला COVID-19 
    कोरोना वायरस फ्रांस में लगातार कोहराम मचा रखा है. कोरोना से निपटने के लिए यहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत जब शोध हो रहा था तब गैर पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के 'माइनसक्यूल' सूक्ष्म निशान पाए गए !अमेरिका में एक बाघ में कोरोना पाया गया. वहीं कई जगहों में कुत्तों में भी कोरोना के निशान मिले. अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में पानी में कोविद-19 (COVID-19) पाया गया है.कोरोना वायरस फ्रांस में लगातार कोहराम मचा रखा है. कोरोना से निपटने के लिए यहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत जब शोध हो रहा था तब गैर पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के 'माइनसक्यूल' सूक्ष्म निशान पाए गए. यहां के एक अधिकारी सेलिया ब्लाउज के मुताबिक गैर पीने योग्य पानी में कोरोना के बेहद ही बारीक निशान (Minuscule traces) मिले हैं.see more... https://www.newsnationtv.com/world/news/coronavirus-new-threat-in-paris-due-to-covid-19-found-in-water-138826.html  
    तुमकुरू, 30 जून 2020, अपडेटेड 21:37 IST
    चरवाहे को हुआ कोरोना वायरस, बकरियों और भेड़ों को सांस लेने में दिक्कत!

    तंजानिया में बकरी और पपीता फल भी कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति ने कहा-टेस्ट किट सही नहींकोरोना वायरस के ये सैंपल बकरी, पॉपॉ फल और भेड़ से लिए गए थे। सैंपल को जांच के लिए तंजानिया की लैब में भेजा गया, जहां बकरी और पॉपॉ फल कोरोना पॉजिटिव निकले।see more... https://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/goat-and-fruit-are-also-coronavirus-positive-in-tanzania-president-john-magufuli-said-test-kit-not-correct/articleshow/75546399.cms


    कुत्ते, बिल्ली, बाघ और शेर के कोरोना वायरस से शिकार होने के बाद अब ऊदबिलाव (Mink) भी इस बीमारी से संक्रमित होने वाले जानवरों की लिस्ट में शामिल हो गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड्स के एक फर फार्म में दो ऊदबिलाव नए कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।  डॉक्टर हिचेंस ने कहा कि ऊदबिलाव का कोरोना वायरस से संक्रमित होना हैरान करने वाली बात नहीं है। साल 2003 में जब SARS फैला था, तो कम see ....https://www.jagran.com/lifestyle/health-coronavirus-in-animals-after-dogs-and-cat-now-mink-found-to-be-covid-19-positive-20250792.html
                                           मणीन्द्र अग्रवाल
    9 Apr 2021: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा, अप्रैल के बाद से देश में घटेंगे संक्रमितsee .... https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-professor-manindra-agrawal-gave-statement-on-corona-spread