- Maharashtra | गुरुवार अगस्त 9, 2018 08:12 AM ISTमहाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के एक गांव के किसानों ने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए कि बीज और कीटनाशक निर्माता कंपनियों की मिलीभगत से उसने मॉनसून के बारे में गलत पूर्वानुमान जताया.
-
Cities | गुरुवार जुलाई 19, 2018 02:34 AM ISTसुप्रीम कोर्ट ने मुंबई की सड़कों के गड्ढों में लोगों के गिरने और दिल्ली में सड़कों पर बसों के डूबने के मामलों को लेकर सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. दिल्ली में मिंटो रोड पर पानी भरने के कारण एक बस के उसमें डूबे होने की तस्वीरें प्रकाशित होने के बाद इस पर बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया.
-
India | सोमवार जुलाई 16, 2018 11:07 AM ISTपिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के चमोली में जहां बादल फटा है. वहीं केरल में 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. केरल के कोझिकोड में 2, अलापुझा में 1 और 1 की मौत कन्नूर में हुई है.
-
Maharashtra | रविवार जुलाई 15, 2018 05:41 PM ISTमुंबई में इस मॉनसून की ये सबसे बड़ी हाई टाइड है.
-
Maharashtra | गुरुवार जुलाई 12, 2018 02:25 PM ISTमुंबई के कल्याण में खराब सड़कों की वजह से हादसों का सिलसिला जारी है. बारिश जनित गढ्डों की वजह से बीते डेढ़ महीने में अब तक 5 की मौते हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. चलिए बारी-बारी से इन हादसों पर नजर दौड़ाते हैं.
-
India | बुधवार जुलाई 11, 2018 10:07 AM ISTमुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने वहां के लोगों का बुरा हाल कर दिया है. बुधवार को भी बारिश हो रही है और अगले 48 घंटों के लिए भी चेतावनी जारी की है. वहीं झारखंड में लिंचिंग के आरोपियों को माला पहनाने पर राहुल गांधी ने जयंत सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इधर, अब एक बार फिर से दिल्ली में सीएम केजरीवाल और अफसरों में राशन योजना को लेकर तकरार बढ़ गई है. वहीं, दिल्ली में फीस न भरने पर स्कूल ने केजी के बच्चों को बेसमेंट में काफी समय तक बंद रखा. और उधर ट्विटर पर फॉलो किये जाने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गये हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
-
Bollywood | बुधवार जुलाई 11, 2018 09:31 AM ISTMumbai Rains Bollywood: जाह्नवी और ईशान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जोड़ी का फनी अंदाज साफ देखा जा सकता है.
-
Maharashtra | बुधवार जुलाई 11, 2018 07:38 AM ISTआज भी भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभी से घरों के अंदर रहने की अपील की है.
-
India | बुधवार जुलाई 11, 2018 05:53 AM ISTसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार से बुधवार तक इस बारे में रुख स्पष्ट करने को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कूड़े के पहाड़ों को साफ करने की जिम्मेदारी किसकी है.
-
Mumbai | बुधवार जुलाई 11, 2018 12:08 AM ISTएयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान मंगलवार को भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाई पट्टी से आगे निकल गया. विमान पर सवार 89 लोग बाल-बाल बचे.
- मुंबई की बारिश में फंसे BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई हाथ में जूता उठाए तस्वीरMaharashtra | मंगलवार जुलाई 10, 2018 10:17 PM ISTबीजेपी की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भारी बारिश के कारण रास्ते में फंस गए और घुटनों तक भरे पानी में चलने की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में पात्रा एक हाथ में जूते और दूसरे में छाता लिए घुटनों तक भरे पानी को पार करते नजर आ रहे हैं. पात्रा की यह तस्वीर ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक सहित कई जगह वायरल हो रही है. पात्रा के साथ तस्वीर में भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय भी नजर आ रहे हैं.
-
Bollywood | मंगलवार जुलाई 10, 2018 06:06 PM ISTMumbai Weather: हिना पांचाल ने 'मोहरा' फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया है. हिना पांचाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बहुत ही मस्त अंदाज में नाच रही हैं.
-
India | मंगलवार जुलाई 10, 2018 03:27 PM ISTमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी भागों के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं उत्तर और मध्य भारत में अगले चार - पांच दिनों में मानसून की बारिश रफ्तार पकड़ेगी.
-
File Facts | मंगलवार जुलाई 10, 2018 12:16 PM ISTमुंबई में बारिश लगातार जारी है और अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. रेलवे ट्रैक पानी भरने से 90 लोकल ट्रेन रद्द कर दी गई हैं वहीं कुछ 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. मुंबई में कल रात से भारी हुई है जिसकी वजह से जगह पानी भर गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश चेतावनी के बाद से 'डिब्बावालों' ने अपनी सेवाएं रोक दी हैं. सोमवार को मुंबई में सामान्य से 5 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
-
Maharashtra | मंगलवार जुलाई 10, 2018 11:58 AM ISTबीते कुछ दिनों से जारी मुंबई में भारी बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबईवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है और अब रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. बताया जा रहा है कि भारी रविवार और सोमवार की भारी बारिश की वजह से करीब 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा, वहीं, अभी भी कुछ ट्रेन करीब 10 से 15 मिनट की देरी से चल रहे हैं. बारिश से जगह-जगह पानी इतना भर गया है कि सड़कों पर निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.
-
Breaking News | बुधवार जुलाई 11, 2018 12:27 AM ISTसुप्रीम कोर्ट में नवगठित पांच-सदस्यीय संविधान पीठ समलैंगिक यौन संबंधों, यानी IPC की धारा 377 के मुद्दे पर सुनवाई शुरू हो गई है. वहीं, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मून जे इन हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. उधर, लगातार बारिश झेल रही मुंबई में अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है, और राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.
-
India | सोमवार जुलाई 9, 2018 09:47 PM ISTमुंबई भले ही बारिश से बेहाल हो गयी हो, कई इलाकों में ये आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी हो, लेकिन देश के कई राज्यों में कमज़ोर मॉनसून सरकार के लिए सिरदर्द बनता दिख रहा है.
-
Maharashtra | मंगलवार जुलाई 10, 2018 09:04 AM ISTमहाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भीषण बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण आज कई जगहों पर जल-जमाव हो गया और कुछ मार्गों पर रेल पटरियां पानी में डूब गईं. सड़कों पर पानी का आलम इस कदर है कि लोगों को पैदल चलना तक मुहाल हो गया है. रविवार की सुबह सड़क पर जलजमाव की वजह से बाइक से महिला के गिरने से मौत हो गई. वहीं, सोमवार को मुंबई के ठाणे में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि बारिश अभी भी जारी रहेगी. मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर-ब्रिज को यातायात गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा इसके एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद किया गया. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर पुल के नीचे से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेनें गुजरती हैं और पिछले सप्ताह अंधेरी में पुल गिरने जैसी एक घटना से बचने के लिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया. बारिश के कारण परेल, धारावी , माटुंगा और मुंबई में किंग सर्किल और दिवा, डोम्बिवली, कल्याण और अंबरनाथ सहित पड़ोस के ठाणे जिले के शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है.
-
Maharashtra | सोमवार जुलाई 9, 2018 05:01 PM ISTमुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. ठाणे में बारिश के बीच बाइक पर सवार एक महिला अचानकर गिर गई और वह बस के नीचे आ गई, जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना पास की दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि बीते तीन-चार दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है और इससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
-
File Facts | सोमवार जुलाई 9, 2018 09:49 AM ISTमुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण आज कई जगहों पर जल-जमाव हो गया और कुछ मार्गों पर रेल पटरियां पानी में डूब गईं. मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर-ब्रिज को यातायात गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा इसके एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद किया गया. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर पुल के नीचे से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेनें गुजरती हैं और पिछले सप्ताह अंधेरी में पुल गिरने जैसी एक घटना से बचने के लिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया.
-
Maharashtra | रविवार जुलाई 8, 2018 05:05 PM ISTमुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर ब्रिज को यातायात गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा इसके एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद किया गया.
-
Maharashtra | रविवार जुलाई 8, 2018 12:37 PM ISTझरने में पानी के तेज बहाव की वजह से यहां 107 लोग फंस गए थे. राहत और बचाव के काम में नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई.
-
Maharashtra | शनिवार जुलाई 7, 2018 06:20 PM ISTभारी बारिश के कारण ठाणे, नवी मुंबई, मलाड, बोरिवली, पवई, भंडूप, बदलापुर और कल्याण के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.
-
Career | बुधवार जुलाई 4, 2018 04:14 PM ISTमुंबई में भारी बारिश के कारण कई स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गई. मुंबई विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि सोमवार को बारिश के कारण परीक्षा देने ना पहुंच पाए स्टूूडेंट्स को एक और मौका दिया जाएगा.
-
India | मंगलवार जुलाई 3, 2018 10:47 AM ISTमुंबई में आज सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढहने से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े सात बजे पूर्वी पश्चिम रेलवे का फुटओवर ब्रिज अंधेरी पूर्व स्टेशन की तरफ गिर गया. दमकल, मुंबई पुलिस और वार्ड स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है.’ उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज में दरारें पड़ गई.
-
Maharashtra | मंगलवार जुलाई 3, 2018 10:31 AM ISTमुंबई में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा. बताया जा रहा है कि यह हादसा अंधेरी स्टेशन के करीब हुआ है. इस हादसे के बाद पश्चिम रेलवे की ट्रेनें रोकी गईं है.
-
Delhi-NCR | सोमवार जुलाई 2, 2018 08:47 PM ISTदिल्ली एनसीआर में मौसम ने सोमवार शाम को अचानक करवट ली. राष्ट्रीय राजधानी के लगभग सभी इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई. इससे तपती गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
-
Bhojpuri Cinema | मंगलवार जुलाई 3, 2018 07:28 PM ISTBhojpuri Cinema: गार्गी पंडित हाल ही में अरविंद अकेला 'कल्लू' की फिल्म 'आवारा बलम' में नजर आई थीं, और उन्होंने अपने अंदाज और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी भी हासिल की थी.
-
File Facts | मंगलवार जून 26, 2018 08:22 AM ISTमौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली, पश्चिम-पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चल सकती है. वहीं गुजरात, गोवा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में मानसून 29 जून तक आ सकता है और 27 जून को प्री-मानसून बारिश हो सकती है.
-
File Facts | सोमवार जून 25, 2018 04:36 PM ISTमुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, पवई इलाके में मौजूद पवई लेक और डैम पूरी तरह भर चुका है. जून में जब से मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, अब तक 8 लोगों की जान गई है. रविवार शाम से अबतक मुंबई में चार लोगों की मौत हुई है. रविवार को मुम्बई के आज़ाद मैदान के पास एक पेड़ गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और आज मलाड पश्चिम में एक 15 साल के युवक की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. जबकि ठाणे में दीवार गिरने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. बारिश की वजह से हिंदमाता, चेंबूर, लोअर परेल जैसे कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक मुम्बई सहित कोंकण इलाके में भारी बारिश का अनुमान लगाया है जिसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. भारी बारिश का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक लोकल 5 से 7 मिनट की देरी से चल रही है. इस बीच दिल्लीवासियों के लिये अच्छी खबर मौसम विभाग की ओर से आ रही है. अनुमान है कि दिल्ली में मानसून 29 जून को तक पहुंच जाएगा.
-
Mumbai | मंगलवार जून 12, 2018 03:11 AM ISTभारी बारिश से पटरियों पर पानी भरने के कारण सेवा में अक्सर आने वाली बाधा से परेशान मुंबई ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मध्य रेलवे अत्याधुनिक ‘वाटरप्रूफ’ लोकोमोटिव इंजन उतारने की तैयारी में है जो 12 इंच तक जलभराव में भी संचालित हो सकता है.
-
Breaking News | सोमवार जून 11, 2018 09:11 PM ISTदेश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
-
India | रविवार जून 10, 2018 11:56 PM ISTभारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तटीय कर्नाटक, गोवा और दक्षिणी कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश हुयी.
-
India | रविवार जून 10, 2018 05:03 PM ISTमुंबई में शनिवार को भारी बारिश के बाद आज यहां मॉनसून कमजोर होने की खबर है.
-
Maharashtra | रविवार जून 10, 2018 05:04 PM ISTमौसम विभाग ने मुंबई में 12 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई थी और इस संबंध में अलर्ट जारी किया था.
-
File Facts | रविवार जून 10, 2018 02:18 PM ISTमहाराष्ट्र में मॉनसून के दस्तक देते ही मुंबई में बारिश का कहर जारी है. मुंबई में शनिवार की बारिश की वजह से उत्पन्न घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. मुंबई में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर में चारों ओर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. मुसलाधार बारिश की वजह से रेल एवं हवाई यातायात में भी बाधा पहुंच रही है. मुंबई में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, वहीं बीएमसी ने अपने सीनियर अधिकारियों की वीकेंड छुट्टी भी रद्द कर दी है. वहीं, कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं इसके आस पास के इलाकों में आंधी-पानी से यहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. पंजाब , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की रिपोर्ट है. काफी समय से इन राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बीती रात राज्य के 11 जिलों में आंधी और बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गयी.
-
Breaking News | रविवार जून 10, 2018 10:07 PM ISTदेश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
-
Maharashtra | शनिवार जून 9, 2018 08:54 PM ISTमुंबई में मॉनसून के दस्तक देते ही शहर में भारी बारिश हुई. चारों तरफ पानी भर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के उप निदेशक के एस होसालिकर ने बताया, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे तक कई उपनगरों में भारी बारिश दर्ज की गयी.’’
-
Maharashtra | शुक्रवार जून 8, 2018 10:36 PM ISTमुंबई और उसके उपनगरीय शहरों को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
-
India | गुरुवार जून 7, 2018 08:47 PM ISTमौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नौ और 10 जून को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. एनडीटीवी से खास बातचीत में मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ एम महापात्रा ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और इस दौरान मुंबई समेत राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
-
Zara Hatke | गुरुवार जून 7, 2018 05:10 PM ISTMumbai Rain: मुंबई में मानसून आ चुका है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाला भारी बारिश के बीच अकेले ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है.
-
Bollywood | गुरुवार जून 7, 2018 04:22 PM IST'काला' की रिलीज पर एक ओर जहां रजनी के फैन ढोल बजाकर नाच रहे थे, वहीं इन्द्र देव भी उनकी ताल में ताल मिलाते हुए उनका साथ दे रहे थे. सुपरस्टार के प्रशंसक अपनी खास फैंस ओनली टिकटों के साथ मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित एक सिनेमाघर में रात 12 बजे से ही पहुंचने शुरू हो गये थे.
-
Maharashtra | गुरुवार जून 7, 2018 12:23 PM ISTपूर्वानुमान के अनुसार, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (सात जून) और आठ जून को ‘बहुत बारिश ’ की संभावना जताई गई है.
-
India | मंगलवार जून 5, 2018 05:27 PM ISTमुंबई में मानसून अब तक नहीं पहुंचा है लेकिन मानसून पूर्व बारिश मुंबई को तरबतर कर रही है. सोमवार को मुंबई में जोरदार बारिश हुई और मंगलवार को भी वर्षा होने की संभावना है. उधर तेज गर्मी से तप रही कश्मीर घाटी में मंगलवार को भारी बारिश हुई. कश्मीर में तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
-
Maharashtra | मंगलवार जून 5, 2018 01:57 AM ISTबृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि अंधेरी में अधिकतम 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
-
Maharashtra | सोमवार जून 4, 2018 09:09 PM ISTमुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में शनिवार रात प्री-मॉनसून की बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं बारिश के कारण अलग-अलग जगहों से 13 लोगों के मरने की खबर है. इनमें से अधिकतर की मौत पानी में डूबने से हुई है. बोरीवली की इमैकुलेट कॉन्सेप्शन कॉलोनी के एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोग रत्नागिरी के एक पिकनिक बीच पर रविवार दोपहर डूब गए.
-
Breaking News | सोमवार जून 4, 2018 12:18 AM ISTविदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा पर हैं. वे वहां देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका जाते समय शनिवार को मॉरीशस में रुकीं.
-
Mumbai | रविवार जून 3, 2018 12:01 AM ISTध्यान हो कि मुंबई में बारिश की वजह से होने वाले जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई नहीं है.बीते कुछ वर्षों में मुंबई में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हुआ था, और इस वजह से शहर में रहने वाले आम लोगों को खासी दिक्कत हुई थी. गौरतलब है कि शहर में होने वाले जलजमाव से बचने के लिए बीएमसी की तैयारी पर हमेशा से सवाल खड़े होते रहे हैं.
No comments:
Post a Comment