पढ़े लिखे ईमानदार लोगों की जरूरत किसी को नहीं है!
काश मैं भी नेता होता !
हर पार्टी के
लोगों को मैंने यह कहते सुना है कि वो राजनैतिक शुद्धि के लिए पढ़े लिखे
ईमानदार लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।जिससे देश में ईमानदार राजनीति
का वातावरण बनाया जा सके। यह सुनकर मैंने सोचा कि मैंने भी तीन विषय से
आचार्य (एम.ए.) दो विषय से अलग से एम.ए. एवं बी.एच.यू. से पीएच.डी की
है।करीब150 किताबें लिखी हैं यद्यपि सारी प्रकाशित नहीं हैं,कई काव्य ग्रंथ
भी हैं।प्रवचन भाषण आदि करने ही होते हैं।आरक्षण आंदोलन से आहत होकर मैंने
आजीवन सरकार से नौकरी न मॉंगने का व्रत लिया हुआ है। वैसे भी
ईमानदारीपूर्वक जीवन यापन करने का प्रयास करता रहा हूँ। फिलहाल अभी तक निष्कलंक जीवन है यह कहने में हमें कोई संकोच नहीं हैं।
इस प्रकार से अपनी शैक्षणिक सामर्थ्य का राजनैतिक दृष्टि से देशहित में
सदुपयोग मैं भी करना चाहता था, इसी दृष्टि से मैंने लगभग हर पार्टी से संपर्क करने
के लिए सबको पत्र लिखे अपनी पुस्तकें भेजीं अपने डिग्री प्रमाणपत्र भेजे
फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया,किंतु कहीं किसी ने हमसे मिलने के
लिए रुचि नहीं ली।किसी ने हमें पत्रोत्तर देना भी ठीक नहीं समझा।कई जगह तो
दो दो बार पत्र डाले किंतु कहीं कोई चर्चा न हो सकी किसी ने मुझे पत्र
लिखने लायक या फोन करने लायक नहीं समझा मिलने की बात तो बहुत दूर की है।
हमारे राष्ट्रपति जी दुर्गा जी के भक्त हैं यह सुनकर उन्हें अपनी दोहा
चौपाई में लिखी दुर्गा सप्तशती की पुस्तकें भेंट करके अपनी कुछ बात निवेदन
करने का मन बनाया किंतु वहॉं पुस्तकें एवं पत्र भेजने के बाद भी उसके
उत्तर में कोई पत्र नहीं मिला।
इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों से इसलिए संपर्क किया कि मेरी धार्मिक शिक्षा विशेष रूप से है शायद वहीं हमारा या हमारी शिक्षा का जनहित में शैक्षणिक सदुपयोग हो सके तो अच्छा होगा तो वहॉं के बड़े बड़े लोगों ने हमसे मिलना ठीक नहीं समझा,उनसे
छोटे लोगों को हमारी शिक्षा में कोई प्रत्यक्ष रुचि नहीं हुई, यद्यपि वहॉ
मुझे इसलिए उन्होंने संपर्क में रहने को कहा ताकि हमारी समाज में जो गुडबिल
है उसे संगठन के हित में आर्थिक रूप से कैस किया जा सके ऐसा उन्होंने कहा
भी!यहॉं से इसी प्रकार के यदा कदा फोन भी आये जिनमें मैंने पैसे के कारण
रुचि नहीं ली।
इसके बाद निष्कलंक जीवन
बेदाग चारि़त्र का नारा देने वाले एक सामाजिक संगठन से जुड़ने के लिए वहॉं
के मुखिया को अपना साहित्य भेजा और मिलने के लिए पत्र के माध्यम से समय
मॉंगा किंतु वहॉं भी मुझे घास नहीं डाली गई।इसके बाद ब्लाग पर बैठ कर
चुपचाप मैं अपने बिचार लिखने लगा।
बी.पी.सिंह जी की सरकार के समय
में राजनेताओं के आधारहीन अदूरदर्शी फैसलों से सारा समाज आहत था आरक्षण से
लेकर श्री राम मंदिर आन्दोलन तक उसी समय की उपज थे और दोनों में निरपराध
लोग मारे गए!उस समय के बाद राज नीति धीरे धीरे प्रदूषित होती चली जा रही
है।बहुत दिन बाद जब अटल जी की सरकार आई उसमें तो देश वासियों के प्रति
अपनापन दिखा जिसमें जनता को सुख सुविधाएँ मिलती दिखीं भी जनता की जरूरत की
चीजें जनता की आर्थिक क्षमता के अनुशार उपलब्ध कराने का प्रयास हुआ।इसके
अलावा तो आँकड़ों और आश्वासनों का खेल चलता रहता है जनता मरे मरती
रहे,महँगाई बढ़े बढ़ती रहे अपराध बढ़ें बढ़ते रहें, सरकारें बड़ी बेशर्मी से
पूरे देश में सुख चैन के आँकड़े लेकर प्रेस कांफ्रेंस करती रहती हैं ये जनता
की पीड़ा से अपरिचित सरकारें या यूँ कह लें कि जनता से दूर रहकर केवल
चुनावी खेल खेलने वाली सरकारें कभी भी समाज एवं देश हित में नहीं हो सकती
हैं इन्हें अपने काम पर भरोसा ही नहीं होता है इसलिए हर चुनाव केवल उन्माद
फैलाकर जी तना चाहती हैं!इन राजनैतिक दलों का उद्देश्य ही जन सेवा न होकर
कैसे भी सत्ता में बने रहना होता है सत्ता से हटते ही चेहरे की चमक चली
जाती है। ये भावना ठीक नहीं है हर राजनेता के मनमें समाज के लिए स्थाई
सेवा भाव तो चाहिए ही जो अधिकांश नेताओं में नहीं दिखता ऐसे में उन्माद
फैलाकर चुनाव जीतने के अलावा और दूसरा कोई विकल्प दिखता भी नहीं है जातिगत
आरक्षण के रूप में बी.पी.सिंह जी ने भी उसी शार्टकट का ही सहारा लिया जो
समाज के लिए दुखद साबित हुआ!
इसी राजनैतिक कुचाल से आहत होकर
बेरोजगारी के भय से युवा वर्ग न केवल घबड़ा गया अपितु आरक्षण के समर्थन और
विरोध में संघर्ष पूर्ण आन्दोलनों में कूद पड़ा !जिस प्रकार से एक साथ एक
कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के समूह भी एक दूसरे से लड़ रहे थे जाति
व्यूहों में बँट चुका था सारा देश !कितना दारुण दृश्य था वह! जब बड़ी संख्या
में छात्र आत्म दाह करने पर मजबूर हो रहे थे! उसी समय में पटना में
आरक्षण विरोधी छात्रों पर सरकारी मशीनरी ने गोली चलाई जिसमें कई छात्र घायल
हुए थे इसी में एक छात्र श्री शैलेन्द्र सिंह जी मारे गए थे जिनका दाह
संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद घाट पर किया गया था उस समय वहाँ बहुत भीड़ उमड़ी
थी जिसमे बहुत सारे लोग रो रहे थे बड़ा भावुक वातावरण था मैं भी उसी भीड़
में खड़े रो रहा था !वह विद्यार्थी जीवन था मैंने उसी भावुकता वश अपने मन
में ही एक व्रत ले लिया कि अब मैं कभी सरकार से नौकरी नहीं मागूँगा !!!उसके
बाद ईश्वर की कृपा से इतना पढ़ने के बाद भी आज तक सरकारी नौकरी के लिए किसी
प्रपत्र पर कभी साइन तक भी नहीं किए हैं ये बात हमारे सैकड़ों मित्रों को
पता है। मुझे लगा कि मैं भी तो उसी सवर्ण जाति से हूँ जिस पर दबाने कुचलने
एवं शोषण करने के आरोप लगाए जा रहे हैं! हम सवर्णों के अधिकारों के लिए ही
तो शैलेन्द्र सिंह जी का बलिदान हुआ है!
इसके बाद आर्थिक तंगी और धनाभाव
से होने वाली बहुत सारी समस्याओं का सामना तो करना ही था जो सपरिवार
मैं आज तक कर भी रहा हूँ !बचपन में पिता जी का देहांत हो गया था संघर्ष
पूर्ण जीवन जीते जीते माता जी भी असमय में ही चल बसीं ! कुल मिलाकर
परिस्थियाँ अच्छी नहीं थीं।केवल विद्या का साथ था।शैक्षणिक शोषण भी समाज के
अर्थ संपन्न लोगों ने करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी परिस्थियों का लाभ
तो चालाक या सक्षम लोग उठा ही लेते हैं!
मुझे लगा कि जब अब नौकरी करनी
नहीं है तो शिक्षा का समाज हित में ही सदुपयोग किया जाए और जन जागरण किया
जाए कि किसी जाति के पीछे रह जाने में सवर्णों का कोई हाथ नहीं है ये
राजनेताओं के द्वारा गढ़े गए किस्से हैं। इस प्रकार आपसी भाईचारे की भावना
भरना हमारा लक्ष्य था जिसके लिए कुछ प्राइवेट संगठनों से जुड़ा तो देखा
वो समाज सेवा तो कहाँ वो लोग समाज से केवल धन इकट्ठा करने की बात किया करते
और सोचते भी यही थे!मुझे लगा कि यही करना है तो किसी राजनैतिक दल से जुड़
जाता हूँ सभी दलों और यथासंभव यथा सुलभ नेताओं से संपर्क किया किन्तु किसी
ने मुझमें समाज सेवा के वो गुण नहीं पाए जो एक राजनेता में होने चाहिए!मेरे
व्रती,शिक्षित ,सदाचारी,त्याग पूर्ण समाजसेवी जीवन की बातें कहाँ पसंद
की जाती हैं राजनीति में? वहाँ तो ऐसी बातें लिखकर भाषणों में पढ़ने के काम
आती हैं।
इस प्रकार से सब जगह एवं सभी दलों से निराश अंततः अब मैं राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान नामक संस्थान के तत्वावधान में यथा संभव जन हित के कार्य करने का प्रयत्न करता रहता हूँ।
यहॉं यह अपनी निजी कहानी लिखने का अभिप्राय केवल यह है कि इन राजनेताओं को
अपने दलों में अपने साथ जोड़ने में न जाने किस शैक्षणिक या और प्रकार की
योग्यता की आवश्यकता होती है जिन ईमानदार कार्यकर्ताओं के नाम पर वे जिनकी
तलाश किया करते हैं न जाने वे कौन से भाग्यशाली लोग होते हैं,और वे अपनी किस योग्यता से अपनी ओर राजनैतिक समाज को प्रभावित किया करते हैं?मुझे
तो केवल इतना पता है कि हमारे जैसा शिक्षा से जुड़ा हुआ व्यक्ति इन
राजनैतिक लोगों के किसी काम का नहीं है तो आम ग्रामीण या सामान्य आदमी इन
राजनैतिक या सामाजिक संगठनों से क्या आशा रखे?अगर उसे अपनी कोई समस्या
कहनी ही हो तो किससे कहे ?और यदि राजनैतिक क्षेत्र में जुड़कर कोई काम करना
ही हो तो कैसे करे ?
मेरा उद्देश्य समाज को आत्म निर्भर बनाना है, जिससे समाज अपनी हर
जरूरत के लिए सरकार की कृपा पर ही आश्रित न रहे!आखिर पुराने समय में भी तो लोग
आपसी भाई चारे से रह लेते थे!आज साधन बहुत हो गए हैं किन्तु उनका उपयोग
बिलकुल नहीं के बराबर है मोबाईल हर किसी की जेब में पड़ा है किन्तु बात
किससे करें! कारें दरवाजे पर खड़ी हैं किंतु जाएँ किसके घर? सबसे तो संबंध
बिगाड़ रखे हैं! न जानें क्यों ? सरकारी कानून बल,सरकारी सोर्स सिफारिस बल
धनबल कहाँ किसी के काम आ पा रहे हैं जो इनके सहारे रहा सो मरा !
आज आधे
अधूरे कपड़े पहनने वाली फैशनेबल लड़कियों की हिम्मत तो सरकार खूब बँधा रही
है कि आप जैसे चाहो वैसे रहो हम तुम्हारे साथ हैं तुम्हें कोई रोक नहीं
सकता किन्तु खाली हिम्मत बँधाने से क्या होता है लड़कियों की मदद कितनी कर
पा रही है सरकार?पुराने ढंग से रहने में हमें पिछड़ा दकियानूसी रूढ़िवादी
आदि कहलाने का खतरा है किन्तु सरकारी सुरक्षा के भरोसे तो खतरा ही खतरा है!अब ये
हमें सोचना है कि सरकारी सुरक्षा बल के भरोसे अपनी छीछालेदर कराने के बाद
भारतीय संस्कृति की छाँव में सुरक्षित रहना है या बिना छीछालेदर कराए ही
भारतीय संस्कृति की छाँव में सुरक्षित रहने में भलाई है!चारों ओर आधुनिक
फैशन में रहने पर खतरा ही खतरा है!
सरकारों में जनसेवा की सोच ही आज कहाँ है किस घमंड में जी रहे हम लोग ?
सरकारें पति पत्नी का तलाक कराने का कानून तो बना सकती हैं किन्तु पति
पत्नी में प्रेम नहीं पैदा कर सकती हैं!जबकि प्रेम सबसे अधिक जरूरी है वो
हमें ही करना है इसीप्रकार से पड़ोसी से लेकर सभी सम्पर्कियों से मुकदमा लड़ो
तो सरकारें एवं कानून तुम्हारा साथ देंगे किन्तु यदि इनसे प्रेम करना चाहो
तो इसके सूत्र न तो कानून में हैं और न ही सरकारों के पास
!किन्तु जो स्त्री पुरुष इस सच्चाई को नहीं समझ पा रहे हैं उन्होंने सरकारी
कानूनी सुरक्षा बल के घमंड में अपने सारे सम्पर्कियों सम्बन्धियों से तलाक
कर लिया है किन्तु सरकार कब कहाँ किसके काम आई है? राजनीति,राजनेता एवं
सरकारें तो हर विषय में आश्वासन देकर धोखा देती रहती हैं!ये हर विषय में
इनकी आदत में है!सरकार के खून में पाया जाने वाला यह गद्दारी दोष अब तो
सरकारी कर्मचारियों में भी आने लगा है! अब तो इनके मन में भी समाज के
प्रति अपनापन खतम सा होता जा रहा है घूस दो तो काम होगा अन्यथा नहीं होगा
आप कानूनी अधिकारों की पर्चियाँ पकड़े घूमते रहो !लोगों का मानना है चूँकि घूँस आदि
भ्रष्टाचार के माध्यम से लिया धन का हिस्सा जब सरकारी दुलारे राजापूत सरकार
तक पहुँचा देते हैं तब अपने नौनिहालों पर खुश होकर सरकारें उन्हें महँगाई
भत्ता बढ़ा चढ़ा कर देने लगती हैं सैलरी ड्योढ़ी दोगुनी आदि कुछ भी कर देती
हैं वो कुछ काम करें न करें किन्तु सैलरी तो बढ़ानी ही होती है!अपनों को तो
सरकार एक दम बरदान की तरह बाँटती रहती है दुश्मन तो केवल आम जनता है सरकार
एवं सरकारी कर्मचारी दोनों ही आम जनता को पराया समझने लगते हैं!
सरकारी
प्राथमिक स्कूलों को ही लें उनकी पचासों हजार सैलरी होती है किंतु वो
सरकारी दुलारे या तो स्कूल नहीं जाते हैं यदि गए भी तो जब मन आया या घर
बालों की याद आई तो बच्चों की तरह स्कूल से भाग आते हैं पढ़ने पढ़ाने की
चर्चा वहाँ कहाँ कौन करता है और कोई करे भी तो क्यों? इनकी इसी लापरवाही
से बच्चों के भोजन में गंदगी की ख़बरें तो हमेंशा से मिलती रहीं किन्तु इस बीच तो जहर तक
भोजन में निकला बच्चों की मौतें तक हुई हैं किंतु बच्चे तो आम जनता के थे कर्मचारी
अपने हैं इसलिए थोड़ा बहुतशोर शराबा मचाकर ये प्रकरण ही बंद कर दिया जाएगा !
आगे आ रही है दिवाली पर फिर बढ़ेगी सैलरी महँगाई भत्ता आदि आदि!
अपने शिक्षकों
को दो चार दस हजार की सैलरी देने वाले प्राइवेट स्कूल अपने बच्चों को
शिक्षकों से अच्छे ढंग से पढ़वा लेते हैं और लोग भी बहुत सारा धन देकर वहाँ
अपने बच्चों का एडमीशन करवाने के लिए ललचा रहे होते हैं किंतु वही लोग फ्री में
पढ़ाने वाले सरकारी स्कूलों को घृणा की नजर से देख रहे होते हैं! यदि सोच कर
देखा जाए तो लगता है कि यदि प्राइवेट स्कूल न होते तो क्या होता? सरकारी
शिक्षकों,स्कूलों के भरोसे कैसा होता देश की शिक्षा का हाल?
सरकार एवं
सरकारी कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग ने जिस प्रकार से जनता के विश्वास को
तोड़ा है वह किसी
से छिपा नहीं है आज लोग सरकारी अस्पतालों पर नहीं प्राइवेट नर्शिंग होमों
पर भरोसा करते हैं,सरकारी डाक पर नहीं कोरियर पर भरोसा करते हैं,सरकारी
फ़ोनों की जगह प्राइवेट कंपनियों ने विश्वास जमाया है! सरकार के हर विभाग का
यही हाल है! जनता का विश्वास सरकारी कर्मचारी किसी क्षेत्र में नहीं जीत
पा रहे हैं सच्चाई यह है कि सरकारी कर्मचारी जनता की परवाह किए बिना फैसले
लेते हैं वो जनता का विश्वास जीतने की जरूरत ही नहीं समझते इसके
दुष्परिणाम पुलिस के क्षेत्र में साफ दिखाई पड़ते हैं चूँकि पुलिस विभाग में
प्राइवेट का विकल्प नहीं है इसलिए वहाँ उन्हीं से काम चलाना है चूँकि वहाँ
काम
प्रापर ढंग से चल नहीं पा रहा है जनता हर सरकारी विभाग की तरह ही पुलिस
विभाग से भी असंतुष्ट है इसीलिए पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़पें
तक होने लगी हैं जो अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है उससे भी ज्यादा चिंता
का विषय यह है कि कोई अपराधी तो किसी वारदात के बाद भाग जाता है किन्तु
वहाँ
पहुँची पुलिस के साथ जनता अपराधियों जैसा वर्ताव करती है उसे यह विश्वास ही
नहीं होता है कि पुलिस वाले हमारी सुरक्षा के लिए आए हैं !!!
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही मैं सरकार एवं
सरकारी कर्मचारियों के सामने एक प्रश्न छोड़ता हूँ कि जनता का विश्वास
जीतने की जिम्मेदारी आपकी आखिर क्यों नहीं है?
मेरा मानना है कि यदि पुलिस
विभाग की तरह ही अन्य क्षेत्रों में भी प्राइवेट का विकल्प न होता तो
वहाँ भी हो रही होतीं हिंसक झड़पें!मुझे अंदेशा है कि आरक्षण लीला की
राजनैतिक सच्चाई जिस दिन जनता समझेगी उस दिन सरकार एवं सरकारी कर्मचारियों
के विरुद्ध जो जनाक्रोश जनता में जागेगा वह भारतीय समृद्ध लोकतंत्र के लिए
भयावह सुनामी की तरह होगा! इसलिए अभी भी समय है कि सरकार एवं सरकारी
कर्मचारियों को सारे छल कपट छोड़ कर जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करना
चाहिए !
आज भ्रष्टाचार के आरोप हर
विभाग पर लगाए जा रहे हैं इस देश की भोली भाली सीधी साधी जनता के साथ यह
खुली गद्दारी है जिसे छिपाने
केलिए जनता को जाति संप्रदाय के नाम पर आरक्षण की भीख बाँटते रहते हैं!वो
भी लोगों के मस्तक पर केवल भिखारी होने का ठप्पा लगा देते हैं किसी को कुछ
देना
ही होता तो आजादी के इतने दिन बीत गए लोगों की स्थिति अब तक सुधर गई होती
और
आरक्षण समाप्त भी हो गया होता, लोग आपस में भाईचारे से रहने भी लगते
किन्तु
लाख टके का सवाल है कि फिर राजनीति कैसे होती ?अब तक आम जनता के हिस्से
में केवल आश्वासन और उन्माद आते हैं!कि तुम्हारा शोषण किसने किया !
हिन्दू-मुश्लिमों को , आदमी-औरतों को , हरिजन -सवर्णों को अलग अलग ढंग
से भड़काकर लड़ाने का काम नेताओं ने संभाल रखा है केवल भाषण अमन चैन के
देते हैं इनके इरादों में ही खोट है कैसे होगी समाज में शांति?
वर्तमान
समय में समाज अपनी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान राजनीति में ही खोजने
लगा है उसका अपना मन मरता चला जा रहा है ! यही कारण है कि राजनेताओं के
मनोबल इतने अधिक बढ़ गए हैं कि वो हमेशा कुछ कुछ देने की बातें करने लगे
हैं भीख में वोट मँगाकर जनसेवा का अधिकार पाने वाले राजनैतिक भिखारी आज
जनता को भिखारी सिद्ध कर देने में लगे हैं! यह देश का दुर्भाग्य ही है!अब
लोगों स्वयं जाग कर इन कुचालों का पर्दाफास करना होगा और जीतना होगा एक
दूसरे का बहुमूल्य विश्वास यही हमारे राजेश्वरीप्राच्यविद्याशोधसंस्थान का उद्देश्य समाज को आत्म निर्भर बनाना है, जिससे समाज अपनी हर
जरूरत के लिए सरकार की कृपा पर ही आश्रित न रहे!आखिर पुराने समय में भी तो लोग
आपसी भाई चारे से रह लेते थे! धन्यवाद!!!
राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान से जुड़ने के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूँ आप सबके सहयोग एवं इस संस्थान के माध्यम से मैं भी इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत हूँ-
आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी संस्थापकःराजेश्वरीप्राच्यविद्याशोधसंस्थान
तथा
दुर्गापूजाप्रचारपरिवार एवं ज्योतिष जनजागरण मंच
व्याकरणाचार्य (एम.ए.)
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी ज्योतिषाचार्य(एम.ए.ज्योतिष)
संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय वाराणसी
एम.ए. हिन्दी
कानपुर विश्व विद्यालय पी.जी.डिप्लोमा पत्रकारिता
उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी
पी.एच.डी. हिन्दी (ज्योतिष)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बी. एच. यू. वाराणसी
विशेषयोग्यताः-वेद, पुराण, ज्योतिष, रामायणों तथा समस्त प्राचीनवाङ्मयएवं राष्ट्र भावना से जुड़े साहित्य का लेखन और स्वाध्याय
प्रकाशितः-पाठ्यक्रम की अत्यंत प्रचारित प्रारंभिक कक्षाओं की हिन्दी की किताबें
कारगिल विजय (काव्य )
श्री राम रावण संवाद (काव्य )
श्री दुर्गा सप्तशती (काव्य अनुवाद )
श्री नवदुर्गा पाठ (काव्य)
श्री नव दुर्गा स्तुति (काव्य )
श्री परशुराम(एक झलक)
श्री राम एवं रामसेतु
(21 लाख 15 हजार 108 वर्षप्राचीन
कुछमैग्जीनोंमेंसंपादन,सहसंपादनस्तंभलेखनआदि।
अप्रकाशितसाहित्यः-श्रीशिवसुंदरकांड,श्रीहनुमतसुंदरकांड,
संक्षिप्तनिर्णयसिंधु,
ज्योतिषायुर्वेद,श्रीरुद्राष्टाध्यायी,
वीरांगनाद्रोपदी,दुलारीराधिका,
ऊधौगोपीसंवाद,
श्रीमद्भगवद्गीता‘काव्यानुवाद’
रुचिकर विषयः- प्रवचन,
भाषण, मंचसंचालन, काव्य लेखन, काव्य पाठ एवं शास्त्रीय विषयों पर नित्य
नवीन खोजपूर्ण लेखन तथा राष्ट्रीय भावना के विभिन्न संगठनों से जुड़कर कार्य
करना।
जन्मतिथिः9.10.1965
जन्म स्थानः-
पैतृक गाँव-इंदलपुर, पो.संभलपुर,
जि.कानपुर,उत्तरप्रदेश वर्तमान पता
के -71, छाछी बिल्डिंग चौक ,
कृष्णानगर,दिल्ली51 01122002689,01122096548,मो.09811226973,09968657732
|
|
Mon Feb 11, 2002 8:16 am |
|
|
|
|
Friends,
|
Appended below is a news item on the "Arogya Mela" carried in the Hindustan
Times of 10th Feb.. The Mela is being organised by the Swadeshi Jagaran
Manch in New Delhi and is reportedly drawing huge crowds. It is reported to
have received funds drom the Ministries of Health, Chemicals and S&T! I feel
that the JSA should react to this. Please send your views.
Amit
------------------------------------
Banish the spirit, cure the ‘disease’ at Arogya mela
Sutirtho Patranobis
(New Delhi, February 9)
--------------------------------------------------------------------------------
If you have a stomach problem or a throbbing headache, look behind.
According to Dr Shesh Narayan Vajpayee, an astrologer who looks up to the
planets to treat patients, ‘spirits’ often follow people around and are
responsible for prolonged illnesses.
These ‘spirits’ are mischievous as well, Vajpayee says. “They are aware when
the person is going for a check-up. So, they disappear and the test results
come out normal. Step out of the clinic, the spirit is back,” he says,
rather seriously. The only way you can get rid of them is to perform ‘puja
and havan’ and appease the planets.
Vajpayee is busy these days at the Swadeshi Arogya Mela at the Jawaharlal
Nehru Stadium, catering to people waiting to get their hands and bodies
checked. The Mela has been organised by the Centre for Bharatiya Marketing
Development (CBMD)—a unit of Swadeshi Jagran Foundation—and National Medicos
Organisation, an NGO.
The Government, according to a CBMD official has just provided logistical
support. The official, however, declines to comment on the financial
aspects, saying the details would be available after the fair concludes on
February 12.
Besides Vajpayee, numerous doctors and medical companies, dabbling in Indian
systems of medicine, have put up stalls at the Mela, which was inaugurated
on Thursday by Union Human Resources Development Minister Dr Murli Manohar
Joshi. Some are selling ayurvedic herbs to treat baldness and some others
are selling clothes made with ‘vastra vigyan’, designed to make the buyer
feel happy about life.
The fair is an attempt to spread awareness about the Indian systems of
medicine, says Delhi's former Health Minister Dr Harsh Vardhan. “Even if
‘health for all’ has not been achieved so far, we want to show that Indian
systems of medicine have the potential to cure many diseases,” he says.
Vajpayee, meanwhile, says the premise of his treatment is that diseases are
related to planetary movement.
विभिन्न विषयों पर लिखे गए लेख
देश एवं दलितों की दुर्दशा क्यों ?
दलित अपाहिज होते हैं क्या ?
Daliton Ke Dushman Hi Dikha Rahe Jhuthi Ha.
- गॉंधी जी के तीन बंदर और भ्रष्टाचार।।
- Gandhi ' s Three Monkeys and Bhrashtachar
- देश एवं दलितों की दुर्दशा क्यों ?
- Bhrashtachaar Aarakshan Ke Karan To Nahin ?
- दलित अपाहिज होते हैं क्या ?
- Daliton Ke Dushman Hi Dikha Rahe Jhuthi Ha...
- Mahilaon Ki Suraksha Ya Swaraksha ?
- प्यार की राहों में सुलगते शरीरों का सच !
- प्यार के पथ पर शहीद होते शरीरों का सच
- शरीरों के सौंदर्य में समिटता प्यार ?
- Ek Dusare ke Prati Samarpan Men Shariron ka...
- Do Shariron ki Saude baji Hi Pyar Hai Ky...
- Bhagvat ya Bhogvat?
- Bhagvat Men Bhrashtachar ?
- वॉकआउट का मतलब क्या होता है ?
- सांसदों के वाकआउटी खिलवाड़ !
- महिला संगठनों का ध्यान आखिर कहाँ है ?
- Aaj tak ka Hindi Mahamanch
- Hindi Mahamanch Men Chhute Kuchha Prashna
- पढ़े लिखे युवा कैसे जुड़ें राजनीति से ?
- Shiksha Aur Rajniti ka koi Sambandh Nahin ...
- Kargil Vijay vir gatha
- Parshuram
- आखिर दलितों का दुश्मन कौन ?
- दलितों को खतरा किससे है ?
- क्या सवर्ण दलितों के दुश्मन हैं ?
- अपने दुःख दर्द एवं विकास के हमें खुद जूझना होगा !
- भागवत भिखारियों का ग्रंथ नहीं है !
- Durga Saptashati हिंदी दोहा चौपाई में
- आरक्षण के नाम पर आखिर सवर्णों से दुश्मनी क्यों?
- Savarnon ka Shoshan Kyon ?
- आरक्षण का औचित्य क्या है ?
- आरक्षण किसी भीख से कम नहीं !
- प्रमोशन में आरक्षण या आरक्षण में प्रमोशन ?
- आरक्षण समर्थक नेताओं की संपत्ति की जाँच होनी चाहिए...
- गरीब सवर्णों को भी आरक्षण की भीख मिलेगी ?
- पहले नेताओं के आय स्रोतों की जाँच हो तब आरक्षण की ...
- पहले नेताओं की संपत्ति जाँच तब हो आरक्षण की बात!
- सरकारी नौकरियों के लिए क्यों होती है इतनी मारा मार...
- कला के नाम पर महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ !
- कामेडी के नाम पर यह क्या हो रहा है ?
- विज्ञापन के नाम पर मात्र महिला के शरीरों के ...
- आखिर महिलाओं की सुरक्षा कैसे करे सरकार ?
- अरे! यह कैसी कामेडी?
- सरकारों से टूटता विश्वास गंभीर चिंता जनक !
- सरकारी नौकरी में सैलरी से अधिक ऊपरी आमदनी का लालच ...
- ऐसी नौकरी जहाँ आनंद ही आनंद है
- सरकारों की लापरवाही समाज के लिए तवाही !
- भ्रष्टाचारों में कौन कहाँ कितना सम्मिलित है ?
- सरकारी कर्मचारी में भी होनी चाहिए ईमानदारी ?
- लापरवाहों की समाज में सरकारी कर्मचारियों से उम्मीं...
- मनुवादपर विवाद क्यों ?
- Manuvaad se Maaya vaad
- Manuvaad aur Arkshan Men Kya Sambandh ?
- Sapa Ko Mayamoh se Dur Rahne ka Labh !
- प्रमोशन में आरक्षण क्यों ?
- Akhir kaun The Manu ?
- Maharshi Manu ko Jano !
- Akhir Kaun The Maya ke Manu ?
- Aarakshan par Andolan
- इस वर्ष आग लगने की घटनाएँ बहुत ज्यादा हो रही हैं...
- यदि होली दीपावली मंगलवार को पड़ें तो ...?
- वर्तमान केंद्र सरकार का कार्यकाल ज्योतिष में >>>>>...
- आरक्षण एक बेईमान बनाने की कोशिश !
- Pramoshan men Aarakshan Kyon ?
- आरक्षण भीख है क्या ?
- आरक्षण से प्रमोशन कैसा ?
- अथ श्री आरक्षण कथा !
- धर्म शास्त्रों से जुड़े लोग क्या कानून से ऊपर हैं ?...
- मीडिया एवं सरकार को धर्म में पारदर्शिता लाना चाहिए...
- आरक्षण समर्थकों का बेतुका बयान !
- आरक्षण बचाओ संघर्ष आखिर क्या है ? और किससे ?
- लालच 600 रुपए महीनें का ! आखिर फ्री में क्यों ...
- 600 रुपए महीनें का मजाक !
- बस में बलात्कार ....!
- Bus Men Basanaa ka Tandav
- Kanun Aur Mahilaen
- T.V. Program Aur Mahilaen
- गुजरात भाजपा तीन रूपों में
- संघ संस्कारों पर टिकी कांग्रेस गुजरात में
- कौन बन सकता है मण्डलेश्वर ?
- फर्जी शंकराचार्यों का कुंभ .....!!!
- भ्रष्टाचार और संत !
- लाल किताब के नाम पर काले बहम !
- Lal Kitab Nahin Hai Jyotish Shastra Se S...
- लाल किताब कितनी सच कितनी झूठ ?
- लाल किताब काल्पनिक कोई चीज होगी जो सच नहीं है
- ये कैसी लाल किताब ?
- मोदी मदारी हो सकते हैं बंदर नहीं !
- मोदी को बन्दर बताने वाले स्वयं बन्दर बन गए
- ज्योतिष विद्या के साथ मजाक है लाल किताब!
- जन जन के दुलारे अटलजी के जन्म दिवस पर
- वाजपेयी के जन्म दिवस पर वाजपेयी की शुभ कामनाएँ
- सेक्स सुख की भूख मिटाने के लिए प्रेम हो या बलात्...
- इंडिया और भारत का विवाद ! Dr.S.N. Vajpayee
- Tapobhumi Bharat men Atyadhunik India Ki Kas...
- भारत के प्राचीन संस्कारों में भारत की सुगंध है
- Kya Bharat Kya India Bhale Rakho Sansk...
- आखिर कहाँ जा रहा है देश ?
- सुरक्षा के लिए कितनी जरुरी है फाँसी जैसी कठोर स...
- Yuvaon ko Bhatakane se Rokane Ke Prayas Ho...
- आखिर क्यों बिगड़ रहे हैं भारत के युवा ?
- युवा पीढ़ी को संस्कारित करने में असफल हैं धर्माचार्...
- युवाओं को सुधारने के लिए फाँसी ! आखिर अब संतों का ...
- युवा अपने सुसंस्कारों से महिलाओं को स्वयं सुरक्षा ...
- युवा सुसंस्कारों के सहारे है देश>>>>>>!
- राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान की सेवाएँ
- बलात्कार पर फाँसी ! भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं ?
- धर्मगुरु, चर्मगुरु और मर्मगुरु और गुरु
- बस बलात्कार कांड पर किसने क्या कहा ?
- फर्जी ज्योतिषियों का टी.वी.चैनलों पर हुड़दंग !
- ब्रह्मचर्य और शरद यादव
- कैलाश विजयवर्गीय एवं अबु आजमी का उदघोष !!!
- बलात्कार की वेदना आखिर कब तक ?
- आखिर अंध विश्वास का अंत कैसे हो ?
- कहाँ गए वे दिव्यतम संस्कार?बलात्कारों पर बलात्कार...
- धार्मिक लोग चाहें तो सुधारें संस्कार और बंद करा दे...
- आखिर बलात्कारों पर कैसे लगे लगाम ?
- महिलाओं की सुरक्षा में महात्माओं का योग दान ?
- मीडिया के लिए पत्र
- बीरता पुरस्कार किसको किसलिए ?
- बस बलात्कार कांड दोषियों को ही क्यों सभी अपराधियो...
- मंत्रविक्रेता आशाराम के सारस्वतमंत्र विज्ञापन पर ...
- मंत्र व्यापार का विज्ञापन था आशा राम का बयान !
- आशाराम के बयान से आखिर क्यों परेशान है मीडिया ?
- विज्ञापनों में मीडिया भी सच कहाँ बोलता है ?
- चेलों के सामने अपने मंत्र की मार्केटिंग भी न करें ...
- Pharji Shankarcharya Aur Kumbh Mela
- Aakhir Sannyas Kya Hai ?
- असली नकली संन्यासी और असली नकली शंकराचार्य?...
- नकली नेता, नकली संन्यासी और नकली शंकराचार्य तीनो...
- पुलिसआयुक्त जी के प्रेरक विचार
- स्वरक्षित महिलाओं की ही सुरक्षा संभव !
- सेक्स अपराधआखिर कैसे रोके जाएँ ?इनके लिए जिम्मेदा...
- सामूहिक जगहों पर लड़के लड़कियों के अश्लील आचरण बंद ह...
- पटरी खाए तो प्रेम न खाए तो बलात्कार ! ये दोनों बं...
- कुछ लड़के लड़कियों के कारण बदनाम सारा देश !
- असामाजिक हरकतों में लड़कों का साथ न दें लड़कियाँ ?
- आखिर कैसे पाई जाए बलात्कारों पर विजय ?
- बंद हो प्रेम का पाखंड !असफल प्रेमी हिंसक हो जाता ह...
- सेक्स पर संयम अत्यंत कठिन फिर भी दोनों मर्यादित र...
- दिल्ली भाजपा के चार विजय और ज्योतिष ?
- काश! दूसरी पार्टियाँ भी आर .एस.एस.की कठपुतली हो...
- सनातन शास्त्रों की इतनी छीछालेदर !
- ज्योतिष विज्ञान का उड़ा रहे हैं मजाक टी.वी. ज्योति...
- शास्त्रों पर बढ़ता अविश्वास चिंता का विषय !
- राष्ट्र निर्माण में आर .एस.एस.का सराहनीय योगदान
- एक पवित्र संगठन के विषय में अपवित्र आशंकाएँ
- स्वयं सेवकों का देश के प्रति अतुलनीय समर्पण
- kargil vijay kavitaen कारगिल विजय की कविताएँ...
- राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान के प्रमुख कार...
- कांग्रेस के कालिदास और Bhagava Aatankvad
- लव एवं लव मैरिज पर लगे प्रतिबंध
- प्रेम विवाह महिलाओं के शील सौन्दर्य का अपमान है
- प्रेम विवाह दुर्भाग्य का लक्षण है ज्योतिष की द...
- प्यार और बलात्कार कहीं प्रेम विवाह के लिए तो नहीं...
- अरेंज मैरिज में भी कुछ तो गुण होंगे?
- प्रेम विवाह से पैदा होने वाली परेशानियाँ
- लव मैरिजों के नाम पर धोखा ही धोखा
- असली नेता एवं नकली संन्यासी दोनों एक समान...
- Rajnath Aur Rahul Har Samay Vivad hi Vivad ...
- राजनाथ सिंह और राहुल गाँधी और ज्योतिष
- राजनाथ सिंह और राहुल गाँधी के आपसी सम्बन्ध कैस...
- भारतवर्ष में भाजपा का भविष्य ज्योतिष की दृष्टि मे...
- टी.वी.चैनलों एवं टी.वी.ज्योतिषियों की मिली भगत?
- टेलीविजन पर धर्म एवं धर्म शास्त्रों की कैसी कैसी छ...
- अंधविश्वास फैलाने वालों पर सरकार कसे लगाम !
- धार्मिक विषयों में फर्जी डिग्री वालों पर कौन करेगा...
- धार्मिक विषयों में बड़े बड़े दावे करने वालों की कौन...
- धर्म क्षेत्र में अपराध चिंता का विषय ! कौन लेगा सु...
- धार्मिक विषयों के दुष्प्रचार में मीडिया का स्वार्थ...
- प्रेम विवाह में समस्याएँ ही समस्याएँ !
- विवाह के लालची प्रेम का पाखंड करते हैं !
- प्रेम विवाह और ज्योतिष शास्त्र ?
- लव मरिजों की लव लवाहट और बलात्कार !
- devi upashana
- भारत में राजनैतिक उथल पुथल क्यों और कब तक ?
- भारतीय राजनीति का वर्तमान संक्रमण काल कब तक?
- आखिर कब तक चलेगी यह वर्तमान सरकार ?
- केंद्र सरकार के कब तक गिरने के आसार ?
- कहाँ गए हमारे दुलारे सैनिकों शिर ?आखिर किस काम आए...
- Kitna Ghav De Gaya Nandi ji ka Bayan ! ...
- जाति, क्षेत्र ,समुदाय,संप्रदायवाद आदिके नाम पर सुव...
- आखिर किसी को दलित क्यों समझा जाए?
- केवल नंदी के बचन पर ही इतना बवाल क्यों ?
- जातियों के नाम पर दूसरे का भाग भोगने की ईच्छा ही क...
- आखिर कहाँ गए वीर सैनिकों के शिर ? कब मिलेंगे ?
- गणतंत्र दिवस की झाँकियों ने झकझोर दिया !
- Kuchh t. v. Channelon ki Sainik Nistha ko ...
- आतंकवादियों की आत्माओं की आवाजें गृहमंत्री के मुख ...
- Bhagwan Parshuram
- KitabKargil Vijay Kavita
- Bhagvan Ram Kab Hue The ?
- राम कितने वर्ष पहले हुए थे ?
- Bhakt Raj Ravan
- जातियाँअच्छी,बुरी,अमीर,गरीब नहीं फिर आरक्षण जातियो...
- तिलक तराजू औ तलवार.....! यह अच्छा है ?
- कुछ जातियों के शोषण का आरोप कुछ जातियों पर क्यों ?...
- दलित शब्द का अर्थ क्या होता है ? फिर पहचानो दलितों...
- दलित मुख्य मंत्री ने लूटा दलितों को आरोप सवर्णों ...
- दलितों को आश्वासन,सवर्णों को गाली,अपनेघरवालों को ल...
-
-
- हिंदी दोहा चौपाई में Durga Saptashati
- Devi path देवी पाठ By Dr.S.N.Vajpayee
- Durga Puja Path दुर्गा पूजा पाठ By Dr.S.N.Vaj...
- Nav Ratra Puja Path नवरात्र पूजा पाठ
- Navratra Nava Durga Upasana नवरात्र नवदुर्गा उपा...
- Navdevi Puja By Dr.S.N.Vajpayee
- Saral Navdurga Puja Paddhati By Dr.S.N.V...
- Nav Durga Upasana By Dr. S.N.Vajpayee
- T.V. Channelon aur midea ka Dayitva Kitna Ha...
- आज समाज का हर पिलर हिल रहा है एक की निंदा क्यों ?...
- अपराध समाप्त करने के लिए सबको सुधरना पड़ेगा !
- समाज की दुर्दशा के लिए क्या धार्मिक लोग भी जिम्म...
- केवल धन कमाना साधुता का लक्ष्य नहीं होना चाहिए !...
- पढ़े लिखे युवकों के लिए राजनीति में भी जगह नहीं है
- मैं भी नेता बनना चाहता हूँ
- आखिर क्या कमी थी हम में ?मैं क्यों नहीं नेता बन सक...
- बेचारी राधे माँ और बेचारा महामंडलेश्वर पद !
- Saral Durga Saptshati By Dr.S.N. Vajpayee
- Mata Durga puja By Dr.S.N.Vajpayee
- देश और समाज की सुरक्षा केवल पुलिस के सहारे !
- अब अँगुलियाँ उठाने वालों पर ही अँगुलियाँ उठने लगी...
- अंध विश्वास फैलाने में सहायक बनता मीडिया !
- निरंकुशता की ओर बढ़ता समाज ! By Dr.S.N.Vajpayee
- मीडिया और भ्रष्टाचार --कविता, गॉंधी जी के तीन बं...
- राजनीति हो या धर्म धाँधली तो सब में है जिम्मेदा...
- अपनों को ठगने के इतने हथकंडे ! Dr. S.N.Vajpayee
- कहाँ नहीं है भ्रष्टाचार ?
- पढ़े लिखे लोगों का राजनीति में क्या काम ?
- आखिर क्यों टूट रहे हैं वैवाहिक संबंध ! By Dr.S.N...
- तलाक होने के बढ़ते मामले चिंतनीय !
- प्रेम और प्रेम विवाहों से प्रदूषित होता समाज !
- संतानों को माता पिता दोनों चाहिए इसलिए रुकने चाहिए...
- प्रेम और प्रेम विवाहों में न विवाह का सुख न बच्चों...
- प्रेम , प्रेम विवाह तलाक और ज्योतिष
- ज्योतिष विज्ञान का विवाह के लिए सदुपयोग करें
- प्रेम विवाहों के नाम पर हो रहा अपने एवं बच्चों के ...
- ज्योतिष के नाम पर यह क्या क्या हो रहा है ?
- पत्रकारिता के बिगड़ते रंग ढंग ! Dr.S.N.Vajpayee
- क्या पत्रकारिता अब केवल व्यवसाय बन गया है?
- छिछलेपन की पत्रकारिता आखिर क्यों ?
- पत्रकारिता की परेशानी आखिर क्या है ?
- शास्त्रों एवं धर्मशास्त्रों के नाम पर ये सब ड्रामे...
- क्या परेशान लोगों को और परेशान करने के लिए है ज्यो...
- ज्योतिष एवं वास्तु के नाम पर डरवा क्यों रहे हैं लो...
- धर्म और ज्योतिष में अपनों को ठगने के लिए इतने आडम्...
- फर्जी ज्योतिषियों की भविष्यवाणियों का सच !
- बाबरी मस्जिद तोड़ने के मुहूर्त में शुरू हुआ मंदिर ...
- राम मंदिर और ज्योतिष Dr.S.N.Vajpayee
- श्री राम मंदिर बनने का समय समीप है Dr.S.N.Vajpaye...
- श्री राम की कुंडली में मंदिर निर्माण का योग ? Dr....
- ज्योतिष में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण ...
- राहुल,राजनाथऔरराममंदिर एवं ज्योतिष Dr.S.N.Vajpayee...
- सीता राम जी का विवाह संघर्ष पूर्ण क्यों रहा ? ज्य...
- Janma Kundali Men Shree Ram Mandir Ka Yog
- अयोध्या में कब बनेगा भव्य श्री राम मंदिर ?
- श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण 2014 में ह...
- ई.2014 में बनेगा अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर!
- आपसी सदभावना से बनेगा जन्म भूमि पर श्री राम मंदिर
- बेलेंटाइन डे हो या बैलेंटाइन डे दोनों से घटता है न...
- वाह रे बेलेंटाइन डे ! Dr.S.N.Vajpayee
- कितना हानिकारक होता है बेलेंटाइन डे ?DR.S.N. Vaj...
- बेलेंटाइन डे का स्वदेशी समाज पर गलत असर
- भाजपा और राम मंदिर मुद्दा Dr.S.N.Vajpayee
- लोकसभा चुनाव 2014 और राम मंदिर Dr.S.N.Vajpay...
- धर्म संसद और राम मंदिर Dr.S.N.Vajpayee
- क्या विश्व हिन्दू परिषद् का प्रयास सफल होगा ?
- श्रीराम मंदिर निर्माण और आर.एस.एस.
- श्री राम मंदिर मुद्दा और भारतीय राजनीति
- अब विश्व विख्यात श्री राम मंदिर बनना संभव
- मीडिया में बहु चर्चित रह चुके श्री राम मंदिर निर्म...
- आर.एस.एस. से भारत खुश इंडिया खफा Dr.S.N.Vajpayee
- भारत और इंडिया के बीच दूरी और आर.एस.एस.
- स्वयंसेवक संघ और भारत Dr.S.N.Vajpayee
- भारत और इंडिया के बीच की दीवार है बेलेंटाइन डे
- ईश्वरभक्त संतों एवंदेश भक्त नेताओं के दर्शन दुर्लभ...
- संत हों कि नेता दोनों में भ्रष्टाचार Dr.S.N.Vajp...
- धर्म हो कि राजनीति सब जगह छीछालेदर ! Dr.Vajpayee
- कुम्भ में यह क्या हुआ,आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?
- आधुनिक संत हों कि आधुनिक नेता सब का एक सा हाल
- कुम्भ के लिए संत हों कि सरकार सब जिम्मेदार
- जाँच में नेताओं का तो सब दूध ही दूध होगा पानी तो ...
- सेक्स एजूकेशन और बेलेन्टाइन डे एवं एजूकेशन
- घोटाले, भ्रष्टाचार या बलात्कार सब में हमारे नेता ...
- भारत के राजनेताओं से अपराध हो ही नहीं सकते !
- जनता की भलाई के लिए नेताओं के घोटाले या भ्रष्टाचा...
- भ्रष्टाचार तो हमारी राजनीति का अंग है इसे कैसे छोड़...
- नेताओं के घोटाले पकड़ने पर विरोधी नेता क्यों देते ह...
- राजनीति में जाकर भ्रष्टाचार का ककहरा सब सीख जाते ह...
- नेताओं का घोटाला खुलने पर सब करते हैं एक दूसरे की...
- सेक्स और एजूकेशन का भी कोई सम्बन्ध है क्या ?
- बेलेन्टाइन डे के पावन पर्व पर सप्रेम भेंट डा. व...
- प्यार के पर्व पर सब में बस प्यार ही प्यार ! D...
- प्यार के पर्व पर पशु पक्षियों से भी प्रेरणा लेने क...
- बेलेन्टाइन डे भारतीय संस्कृति का प्राचीन पर्व है ...
- प्यार के पर्व पर पशु पक्षी भी कर सकते हैं हमारा मा...
- प्यार, कला,कामेडी और फिल्मों के नामपर नंगापन की ...
- किस्तों में कपड़े उतारनेका नाम प्यार,कला,कामेडीऔर फ...
- बलात्कार में कोई एक ही प्रेम करता है यह एकांगी प...
- आखिर प्यार और बलात्कार में अंतर क्या है ?Dr.S.N.Va...
- बेलेन्टाइन डे कुत्ते बन्दर बिल्ली तो रोज मनाते हैं...
- सेक्स एजूकेशन में तो कुत्ते बन्दर बिल्ली भी सैलरी...
- नित्यानंद को आनंद ही आनंद है
- सौंदर्य और संपत्ति पर महामंडलेश्वर पद न्योछावर
- बाबाओं ने बाँटे महामंडलेश्वर पद !
- कुम्भ की कलई खुली ? Dr.S.N.Vajpayee
- लापरवाही के कारण कलंकित हुआ कुम्भ !
- Dr. Shesh Narayan Vajpayee
- आखिर कब तक बनेगा मंदिर ? Dr.S.N.Vajpayee
- मंदिर बनेगा भी क्या ? Dr.S.N.Vajpayee
- अब कब बनेगा मंदिर ?Dr.S.N.Vajpayee
- आखिर कौन बनाएगा श्री राम मंदिर?Dr.S.N.Vajpayee
- आखिर क्यों नहीं बन पा रहा है श्री राम मंदिर?
- श्री राम मंदिर निर्माण के लिए किसका करें भरोस ?
- ज्योतिषाचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
- Writer Dr.Shesh Narayan Vajpayee
- Journalist Dr.Shesh Narayan Vajpayee
- पत्रकार डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
- व्याकरणाचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
- वाजपेयी डॉ. शेष नारायण ज्योतिष जनजागरण मंच
- हिन्दुओं का प्राण है श्री राम मंदिर ?Dr.S.N.Vajpay...
- अयोध्या कीआत्मा है श्री राम मंदिर,अयोध्या देश कीआत...
- अवध का आनंद आखिर अब कब लौटेगा ?Dr.S.N.Vajpayee
- सेक्स और एजुकेशन साथ साथ कैसे ?Dr.S.N.Vajpayee
- जहाँ सेक्स वहाँ शिक्षा कैसी और जहाँ शिक्षा वहाँ से...
- शिक्षा का उद्देश्य पैसे कमाना ही नहीं सदाचारी बना...
- सेक्स शिक्षा और सामाजिक तानाबाना Dr.S.N.Vajpaye...
- सेक्स शिक्षा अदूरदर्शी कदम Dr.S.N.Vajpayee
- अन्ना और अरविन्द में अलगाव क्यों ?
- अन्ना के आन्दोलन को छै अ ने बिगाड़ा !
- अन्ना हों या अरविन्द ज्योतिष ने बिगाड़ा सारा खेल ...
- अन्ना हों अमरसिंह दोनों ज्योतिष के शिकार हुए !...
- अन्ना और अमर सिंह को एक जैसा ज्योतिष रोग !
- अन्ना और अरविन्द के आपसी सम्बन्धों में बिगाड़ क्यो...
- श्री रामसेतु का खंडन कदापि स्वीकार करने योग्य नह...
- रामसेतु पर राजनीति नहीं होनी चाहिए Dr. S.N.Vajpay...
- श्रीरामसेतु हिंदू धर्म का आवश्यक अंग है और हमेशा ...
- श्री राम सेतु के तैरते पत्थर आज भी नल नील की याद द...
- श्री राम सेतु के तैरते पत्थर आज भी श्री राम की या...
- कैसे भूल जाएगा हिन्दू समाज श्री राम सेतु के महान म...
- सरकार अकर्मण्य है और उसका हर विभाग फेल चल रहा है
- केवल पुलिस के सहारे समाज !पुलिस भी धोखा दे तो ?
- अपराधों को केवल विधेयकों और फाँसियों के बल पर न...
- शिक्षा ,धर्म एवं फिल्म से जुड़े लोग युवाओं के मन मे...
- आखिर किधर जा रहे हैं हम और हमारे नौ जवान?
- क्या फाँसी के फंदे के भय से रोके रुकेंगे हमारे दे...
- ज्योतिष शास्त्र का उपहास करते ज्योतिषी और मीडिया...
- भारतीय समाज में समाज में चरित्र निर्माण कैसे हो ?
- नैतिक शिक्षा का विस्तार हो
- केवल पुलिस के बल पर सारे समाज को कैसे सुरक्षा प्र...
- खैर, क्या कहा जाए ये सब पुरानी बातें हो गईं हैं अब...
- इस चारित्रिक पतन का जिम्मेदार कौन ?
- धार्मिक जगत का यह लीला विलास !
- समाज में शास्त्रीय संस्कारों का सृजन कैसे हो?
- हमें अपनी वेष भूषा पर शर्म नहीं अपितु गर्व करना चा...
- कैसे कैसे ज्योतिषी कटोरी कट बाल कितना बुरा हाल !...
- कितना पाखंड हो रहा है शास्त्रों के नाम पर ?
- महाभारत की ग्रह दशा फिर से भारत पर चुनाव 2014
- भारत के आम चुनाव 2014 में भाजपा की समस्याएँ
- भाजपा के मंथन में इन बिन्दुओं पर भी बिचार होना चाह...
- भाजपा के मंथन में विजयामृत की खोज !
- 2014 के चुनावों में राजग या भाजपा ? Dr.S.N.Vajpay...
- भारत में बलात्कारों पर किसकी कितनी जिम्मेदारी ?
- शिक्षा क्या है जीवन में इसका क्या महत्त्व है ?
- बलात्कार भी एकांगी प्रेम ही है क्या ?
- प्रेम की पवित्रता को प्रदूषित किया गया है
- क्या सारे संबंधों का अर्थ केवल सेक्स ही है ?
- जहाँ मूत्रता के सम्बन्ध बन सकते हैं वहीं मित्रता ...
- आखिर क्यों आ गई है बलात्कारों की बाढ़ ?
- सेक्स केन्द्रित संबंधों के कारण हर कोई अकेला हो गय...
- प्रेम, सेक्स या बलात्कार प्यार के बस तीन प्रकार ...
- नरेन्द्र मोदी जी भाजपा को प्रधान मंत्री पद तक ले...
- आखिर देश की सत्ता तक पहुँचते पहुँचते भाजपा वापस क्...
- अरविन्द केजरीवाल की गुडबिल दिनों दिन गड़बड़ाती जा रह...
- नरेंद्रमोदी और प्रधानमंत्रीपद
- डॉ.वाजपेयी
- dr vajpayee
- डॉ वाजपेयी
- रामायण ,भगवान श्री राम,श्री राम मंदिर, श्रीराम स...
- भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटने दे |
- बसपा विश्वास दिलाती है कि जब वो सत्ता में आएँगे तो...
- आखिर क्यों नहीं मिलते हैं भाजपा को कार्यकर्ता ?
- शुद्ध सेवा के लिए तो कोई राजनीति से जुड़ता नहीं है ...
- जिनके पास अटल अडवाणी मोदी जी नहीं हैं क्या वे चुना...
- भाजपा कार्यकर्ताओं के हितों का भी ध्यान रखे
- भाजपा की पहचान ही आदर्श थी जो भाषणों तक सीमित रह ग...
- आखिर कब तक रहेगी भाजपा भगवान भरोसे ?
- कार्यकर्ताओं के समर्पण का सम्मान सबको करना चाहिए...
- प्यार से बलात्कार की ओर .....?
- खबरदार ! ये प्यार धार्मिक तथा शाकाहारी एवं पवित्र...
- यह प्यार नहीं तो क्या है ? बाबा जी का चुम्बन!
- कौन कहता है कि धार्मिक लोग प्यार नहीं कर सकते ?
- प्यार करने वालों का मन मजबूत एवं आत्मा कमजोर होती ...
- यदि बलात्कार से बचना है तो प्यार से बचो !
- प्यार की ओर बढ़ चुके युवा जवानी की भूख बलात्कार से...
- बलात्कारों से परेशानी की जड़ें प्यार की ईच्छा से नि...
- देश में अब तो बहुत घुटन का माहौल है कहाँ जाएँ लोग...
- ये कैसा महिला दिवस ?केवल पुरुषों की निंदा !
- पाक के प्रधान मंत्री का स्वागत आखिर कैसे किया जाए...
- हिन्दुस्थान की सरकार का स्वाभिमान आखिर कब जागेगा ?...
- भगवा हिन्दुओं को आतंकवादी कहते हैं आतंकवादियों से ...
- सैनिकों एवं देश वासियों के मनोबल के लिए जरूरी है ...
- आखिर देश के सैनिकों के प्रणम्य शिर कहाँ हैं ?
- सुरक्षा की सबसे अधिक जरूरत महिलाओं को ही क्यों पड़त...
- अरविन्द केजरीवाल को अ के मोह से दूर होना चाहिए !
- अरविन्द केजरीवाल फँसे अ के झंझट में ! Dr.Vajpa...
- महिला दिवस के नाम पर पुरुष वर्ग को कोसा जाना कहाँ ...
- बलात्कार पीडिता की बहादुरी किस बात की ?Dr.Vajpayee...
- प्राचीन परम्पराओं को महिला विरोधी क्यों माना जाता ...
- महिलाओं को आरक्षण चाहिए या सम्मान !
- पुरानी परम्पराएँ एवं मर्यादाएँ स्त्री पुरुषों ने म...
- विदुषी महिलाओं ने अपने गुणों से अपना अधिकार पाया...
- स्त्री पुरुषों को रहना जब एक साथ है फिर बैर बुराई ...
- दलितों के लिए आरक्षण या सम्मान?दोनों किसी को नहीं ...
- आरक्षण भोगियों का सम्मान कैसा?इसके लिए चाहिए त्याग...
- केवल महिला सुरक्षा बिल क्यों? सुरक्षा तो सबकी की ज...
- पहले प्रेम अपराधियों पर नकेल कसे सरकार !
- अपराधी तो केवल अपराधी है अपराधियों में भेद भाव ...
- कुछ बलात्कारियों की फाँसी से क्या बंद होंगे होंग...
- राजनेताओं एवं पत्रकारों से निवेदन ! Dr.S.N.Vajpaye...
- आखिर कैसे बंद हों बलात्कार?और कैसे घटें अपराध ?
- जाति, क्षेत्र, सम्प्रदायों, वर्गों के नाम पर न हो...
- जिस मुद्दे पर सारा देश उबल पड़ा हो उसका समाधान आखिर...
- बलात्कार बंद करने के लिए जरूरी है सामाजिक सहयोग !
- संतों शिक्षकों समाज सुधारकों के द्वारा समाज सात्व...
- एजुकेशन में सेक्स नहीं अपितु मेडिटेशन जोड़ा जाए !
- शिक्षा के साथ सेक्स नहीं अपितु तपस्या को जोड़ा जाए ...
- अपने देश का नाम भारत क्यों पड़ा ? Dr.S.N.Vajpayee
- गिर जाएगी केंद्र सरकार 4-6-2013 के बाद कभी भी !
- मनमोहन सरकार का समय समाप्त ! 4-6-2013
- मनमोहन सरकार के बिदाई के दिन समीप 4-6-2013 तक का स...
- मनमोहन सिंह जी की सरकार 4-6-2013 तक !
- सेक्सार्थियों की उम्र घटाने का स्वागत !
- सेक्स सुविधा के लिए सुचिंतित सरकार !
- शिक्षा की उम्र में सेक्स !बारे पढ़े लिखे प्रधानमंत्...
- अब तो आपकी सरकार से हर आदमी तंग है प्रधानमंत्री ज...
- आर.एस.एस.का भारत आखिर कैसा है और कैसा है इंडिया?...
- लट्ठ के बल पर बलात्कार बंद होने होते तो अब तक हो ज...
- जिसके कंधे से कंधा मिलाकर चलना उसी से डर !
- क्यों नहीं बंद हो रहे बलात्कार !
- स्त्री और पुरुष शरीरों एवं स्वभावों में कुछ तो अं...
- यदि कंधा से कंधा मिलाकर चलना है तो सुरक्षा क्यों ?...
- महिलाओं को पुरुषों से बराबरी करनी चाहिए या नहीं ?
- ऐसे प्यार पर प्रतिबंध बहुत जरूरी है ?
- तुम्हारे लिए सबको छोड़ दूँगा किन्तु तुम्हें नहीं छो...
- सांसदों की समाज सेवा साधना की सर्वमान्य सभा है सं...
- केवल महिलाओं की ही सुरक्षा क्यों?और पुरुष !
- पुरुषों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं बनना चाहिए का...
- क्या पुरुष स्वयं भू सुरक्षित हैं?या ये हैं केवल भग...
- जब लड़के-लड़कियाँ दोनों खेलते हैं प्यार का खेल तो सु...
- कानून केवल महिला सुरक्षा का ! बेचारे बालक बूढ़े जवा...
- यदि भ्रष्टाचार सिद्ध हुआ तो संन्यास ले लूँगा !यह क...
- Astro Marriage Counselor Dr. S.N.Vajpayee
- हमारा परिचय एवं लक्ष्य Dr.S.N.Vajpayee
- बलात्कार पर प्रहार करते सम्माननीय नेता गण !
- केंद्रसरकार से सपा की तकरार है देवरभाभी की नोकझोंक...
- मुलायमसिंह जी के बात व्यवहार में अंतर क्यों?
- केंद्र सरकार के गालों पर गालियों का गुलाल मल रहे ह...
- काँग्रेस की धर्म निरपेक्षता की बाँसुरी में बहुत दम...
- यदि कांग्रेस चालाक,ठग और धोखेबाज है तो उसके समर्थक...
- हँसना और गाल फुलाना एक साथ नहीं हो सकता नेता जी !
- आम आदमी पार्टी बनते ही अरविन्द का करिश्मा समाप्त ...
- अरविन्द केजरीवाल जी के लिए आम आदमी पार्टी शुभ नह...
- यू .पी .ए. थ्री का सवाल ही नहीं उठता ! ज्योतिष...
- केंद्र सरकार का समय कब तक ?
- केंद्र सरकार और सपा की तकरार ! देवर भाभी की नोक झो...
- Astro Business Counselor Dr. S.N.Vajpayee
- Astro Health Counselor Dr. S.N.Vajpayee
- Astro Family Counselor Dr. S.N.Vajpayee
- Astro Education Counselor Dr. S.N.Vajpayee
- सांप्रदायिक शक्तियों का हौवा खड़ा करके समर्थन देना ...
- सांप्रदायिक दलों के नाम पर भाजपा का बहिष्कार क्यों...
- भाजपा में सांप्रदायिकता क्या है और उससे हानि क्या ...
- आखिर क्यों एक धर्म निरपेक्ष पार्टी बनी चालाक,ठग और...
- अरविन्द जी का अनशन और संवेदना शून्य सरकार !
- देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? ज्योतिष Dr. S....
- आखिर क्यों नहीं होती है सरकारी स्कूलों में पढाई ?
- बेचारे सरकारी विद्यालयों का सम्मान!
- आखिर सरकारी स्कूलों से क्यों टूट रहा है समाज का व...
- सरकारी स्कूलों पर भारी पड़ते गैर सरकारी स्कूल !
- सरकारी विद्यालयों के कर्मचारी क्यों नहीं पढ़ाते हैं...
- सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों का कैसा होगा...
- सरकारी विद्यालयों के विषय में समाज की निम्न दृष्ट...
- आश्रमों में अपराध,आश्रमों के अपराध, आश्रमों के लिए...
- Kab Banega Shree Ram Mandir ?
- सरकारी स्कूलों में शिक्षा की दुर्दशा के लिए जिम्मे...
- फैशन के नाम पर अंग प्रदर्शन का उद्देश्य आखिर क्या...
- बेचारे सरकारी विद्यालयों की सरकारी शिक्षा ...
- अत्यधिक ,अमर्यादित एवं ऊट पटांग श्रृंगार पहले भ...
- रृंगार मन की बासना अर्थात सेक्स के स्तर को प्रकट ...
- किसी की वेष भूषा उसके मन की बासना को प्रकट करती है...
- सज्जनों की शोभा सहज श्रृंगार से होती है
- कठोर कानून बनने के बाद भी क्यों नहीं रुक रही हैं च...
- हमें अपनी वेष भूषा सुधारनी ही चाहिए
- सरकारी कर्मचारी भी नहीं पढ़ाते सरकारी स्कूलों में अ...
- नितीशकुमार - नरेंद्रमोदी - नितिनगडकरी एक साथ रह ...
- राजग संकट में श्री शरद यादव जी एवं श्री राजनाथ सिं...
- क्या राजग टूटेगा ?Dr.S.N.Vajpayee
- अब राजग की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए !
- क्या राजग में ज्योतिषीय विस्फोट होगा ?
- 2014 का चुनाव भी धार्मिक मुद्दों पर ही होगा !
- आगामी चुनावों में श्री राम मंदिर प्रमुख मुद्दा बने...
- आर.एस.एस.एवं विश्व हिन्दू परिषद् की सामाजिक प्रतिष...
- श्री राम सेतु की रक्षा की जाए !
- Dr.S.N.Vajpayee, k-71,ChhachhiBuilding, Lal Quart...
- पाँच वर्ष की बेटी से ऐसा भयंकर दुर्व्यहार !
- नवरात्र पर्व पर कन्या पूजन की जगह कन्या का अपमान !...
- अथ श्री सरकारी शिक्षा कथा !!!
- जब जैसे शिक्षक होते हैं तब तैसा समाज बनता है
- कानून व्यवस्था का प्रश्न
- सरकार का कौन सा विभाग ऐसा है जो भ्रष्टाचार मुक्त ह...
- Bharat Jagran Sansthan Dr. S.N.Vajpay...
- जैसी शिक्षा वैसे संस्कार ! कौन रोके बलात्कार !!!
- Jaisi Sarkar Vaise Sanskar Kaise Ruke Balatka...
- System Of Poors Education Is Very Poo...
- Who Is Responsible For Poor Education In ...
- The Education Of Govern Ment Schools Ju...
- Teachers are Not Teaching in Government S...
- Children Can Eat Only Not Read In Gornment...
- Who Is Responsible For Teaching in Go...
- अपराध, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार रुकेगा शिक्षा एवं...
- Education In M.C.D. Schools !!! Joke J...
- पुलिस कमिश्नर का दोष क्या है ?
- अपराध, हत्या, रेप आदि के लिए केवल पुलिस ही जिम्मेद..
- देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? ज्योतिष Dr. S....
- आखिर क्यों नहीं होती है सरकारी स्कूलों में पढाई ?
- बेचारे सरकारी विद्यालयों का सम्मान!
- आखिर सरकारी स्कूलों से क्यों टूट रहा है समाज का व...
- सरकारी स्कूलों पर भारी पड़ते गैर सरकारी स्कूल !
- सरकारी विद्यालयों के कर्मचारी क्यों नहीं पढ़ाते हैं...
- सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों का कैसा होगा...
- सरकारी विद्यालयों के विषय में समाज की निम्न दृष्ट...
- आश्रमों में अपराध,आश्रमों के अपराध, आश्रमों के लिए...
- Kab Banega Shree Ram Mandir ?
- सरकारी स्कूलों में शिक्षा की दुर्दशा के लिए जिम्मे...
- फैशन के नाम पर अंग प्रदर्शन का उद्देश्य आखिर क्या...
- बेचारे सरकारी विद्यालयों की सरकारी शिक्षा ...
- अत्यधिक ,अमर्यादित एवं ऊट पटांग श्रृंगार पहले भ...
- रृंगार मन की बासना अर्थात सेक्स के स्तर को प्रकट ...
- किसी की वेष भूषा उसके मन की बासना को प्रकट करती है...
- सज्जनों की शोभा सहज श्रृंगार से होती है
- कठोर कानून बनने के बाद भी क्यों नहीं रुक रही हैं च...
- हमें अपनी वेष भूषा सुधारनी ही चाहिए
- सरकारी कर्मचारी भी नहीं पढ़ाते सरकारी स्कूलों में अ...
- नितीशकुमार - नरेंद्रमोदी - नितिनगडकरी एक साथ रह ...
- राजग संकट में श्री शरद यादव जी एवं श्री राजनाथ सिं...
- क्या राजग टूटेगा ?Dr.S.N.Vajpayee
- अब राजग की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए !
- क्या राजग में ज्योतिषीय विस्फोट होगा ?
- 2014 का चुनाव भी धार्मिक मुद्दों पर ही होगा !
- आगामी चुनावों में श्री राम मंदिर प्रमुख मुद्दा बने...
- आर.एस.एस.एवं विश्व हिन्दू परिषद् की सामाजिक प्रतिष...
- श्री राम सेतु की रक्षा की जाए !
- Dr.S.N.Vajpayee, k-71,ChhachhiBuilding, Lal Quart...
- पाँच वर्ष की बेटी से ऐसा भयंकर दुर्व्यहार !
- नवरात्र पर्व पर कन्या पूजन की जगह कन्या का अपमान !...
- अथ श्री सरकारी शिक्षा कथा !!!
- जब जैसे शिक्षक होते हैं तब तैसा समाज बनता है
- कानून व्यवस्था का प्रश्न
- सरकार का कौन सा विभाग ऐसा है जो भ्रष्टाचार मुक्त ह...
- Bharat Jagran Sansthan Dr. S.N.Vajpay...
- जैसी शिक्षा वैसे संस्कार ! कौन रोके बलात्कार !!!
- Jaisi Sarkar Vaise Sanskar Kaise Ruke Balatka...
- System Of Poors Education Is Very Poo...
- Who Is Responsible For Poor Education In ...
- The Education Of Govern Ment Schools Ju...
- Teachers are Not Teaching in Government S...
- Children Can Eat Only Not Read In Gornment...
- Who Is Responsible For Teaching in Go...
- अपराध, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार रुकेगा शिक्षा एवं...
- Education In M.C.D. Schools !!! Joke J...
- पुलिस कमिश्नर का दोष क्या है ?
- अपराध, हत्या, रेप आदि के लिए केवल पुलिस ही जिम्मेद..
गो दान तक को रोका गया है और कुत्ता पालना सिखाया गया है
शिक्षित ईमानदार एवं चरित्रवान लोग ही दूर कर सकते हैं भ्रष्टाचार ! आखिर क्या कमी है हम में !
शिक्षित ईमानदार एवं चरित्रवान लोग ही दूर कर सकते हैं भ्रष्टाचार !
आखिर क्या कमी है हम में !
क्या ईमानदार लोगों के लिए राजनीति नहीं है
वाजपेयी के जन्म दिवस पर वाजपेयी की शुभ कामनाएँ
|
|
No comments:
Post a Comment