Saturday, April 12, 2014

आपके संपर्क में रहने वाले किस नाम के व्यक्ति पर किसको करना चाहिए कितना विश्वास ?

  यदि आप हमारे संस्थान से इन विषयों में परामर्श लेना चाहते हैं - 

          यदि आप अपने परिवार के किसी बच्चे का नाम रखना या बदलना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि किस नाम के व्यक्ति (स्त्री - पुरुष) का उपयोग आप कैसे कर सकते हैं अर्थात किससे गुस्सा होकर काम निकाल सकते हैं किससे चाटुकारिता करके काम निकाल सकते हैं और किससे आपके सम्बन्ध चल ही नहीं सकते हैं इसी प्रकार से किसी को कर्जा देने और लेने के विषय में जान सकते हैं!

     घर में जो बहू  या दामाद लाने जा रहे हैं उसके गुणों का मिलान तो लड़के और लड़की का होता है बाक़ी पूरे घर के सदस्यों के साथ उसके कैसे रहेंगे सम्बन्ध यह जानने के लिए 

      घर में कोई बच्चा  या बच्ची हुई है उसका आप कोई नया नाम आप रखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि  किस अक्षर से नाम रखें जिससे उसके माता पिता भाई बहन दादा दादी आदि समस्त परिवार के साथ वो भविष्य में बात व्यवहार कर सके !यह सब जानने के लिए

        इसी प्रकार से जिस शहर  या मोहल्ले में जिस नाम के मालिक या नौकरों और सहयोगियों के साथ आप काम करना चाहते हैं उनमें किसके साथ कैसे आप निभा पाएँगे !यह जानने के लिए

       किस नाम की पार्टी और संगठन का अपना क्या भविष्य है उसमें आपका क्या भविष्य है उसके प्रमुखों से आप कितना निभा पाएँगे साथ ही वो कितना आपको सहयोग दे पाएँगे यह जानने के लिए 

नोट - आप हमारे संस्थान के बैंक एकाउंट में सेवा शुल्क जमा करवा करके एक बार में किन्हीं तीन नामों के विषय में बिचार विमर्श कर सकते हैं इससे अधिक  के लिए प्रत्येक तीन तीन नामों के आधार पर समझा जाना चाहिए !

    -  यह सब जानने के लिए हमें जन्म तिथि एवं जन्म समय को जानने की आवश्यकता नहीं होती है दूसरी बात बुलाने के लिए रखे जाने वाले  नाम जन्म समय के आधार पर रखना  भी नहीं चाहिए !


No comments:

Post a Comment