भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख !
विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Sunday, September 2, 2018
जून आँधी -2018
विशेष 8 जून एवं 13 जून को आँधी आ चुकी है - NDTV -
दिल्ली-एनसीआर में आज से सुधर सकती है प्रदूषण की स्थिति, अब शिमला में सांस लेना मुश्किल दिल्ली
और आसपास के इलाकों में आज प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम
विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह से धूल भरी हवाओं से दिल्ली को राहत
मिलने लगेगीमौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह से धूल भरी हवाओं से दिल्ली को राहत मिलने लगेगी.नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज प्रदूषण
से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह से
धूल भरी हवाओं से दिल्ली को राहत मिलने लगेगी, लेकिन दिल्ली में रविवार तक
निर्माण और स्ट्रोन क्रशिंग पर रोक जारी रहेगी. आपको बता दें कि राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बीते चार दिनों से धूल का गुबार
छाया हुआ है. इससे वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है.
सांस लेना दूभर हो गया है. इस बीच प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में बने
इमरजेंसी जैसे हालात पर दिल्ली हाइकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई की. इसके
साथ दिल्ली सरकार और प्रदूषण कंट्रोल कमेटी से जवाब मांगा कि प्रदूषण से
निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. साथ ही दिल्ली सरकार और प्रदूषण
कंट्रोल कमेटी को एक नोटिस जारी कर 25 जुलाई तक जवाब मांगा है. प्रदूषण को
लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में ही एक और पीआईएल दाखिल की गई है.see more... https://khabar.ndtv.com/news/delhi-ncr/delhi-ncr-may-get-relief-from-pollution-today-now-severe-pollution-in-shimla-1868350
No comments:
Post a Comment