बंधुओं,आज भारतीय समाज में या 
समाज में सभी प्रकार के अपराधों की बाढ़ सी आ गई जिसमें सभी वर्ग के एक से 
एक दिखने में  ईमानदार लगने वाले बेईमान लोग भारतीय
 समाज को शर्मशार कर देने वाली हरकतें बड़ी निर्भीकता पूर्वक करते जा रहे 
हैं। वो आतंकवादी और नक्सली ज़रूर नहीं हैं किन्तु उनकी इस परिस्थिति में 
पहुँचने के लिए ऐसे लोग जिम्मेदार जरूर हैं! 
    बलात्कार,भ्रष्टाचार,हत्या,अपहरण,लूट से लेकर सरकारी कर्मचारियों में बढ़ते  घूस के प्रचलन ने सरकारी हर
 विभाग में कामचोरी और घूस खोरी जैसा भयंकर हाहाकार मचा रखा है।गरीब आदमी 
का सारा हक़ एवं अनुदान सरकारी कर्मचारी खाए जा रहे हैं गरीबों के बच्चे 
बिलबिलाते घूम रहे हैं ?लोन लेने तक में उनसे घूस माँगी जाती है।यह बात सबको पता है।    
No comments:
Post a Comment