Thursday, July 29, 2021

आदरणीय एसडीएम साहब                                                                                                                                                सादर  नमस्कार

विषय : बिल्डर राजीवजोशी के द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक हमारे घर के मुख्यगेट से सीढ़ियों तक के बीच के रास्ते को पार्किंग बताकर बेचने से रोकने हेतु !

    महोदय,

      विदित हो कि मैं A-7\41 ,सेकेंडफ्लोर ,लालक्वार्टर, कृष्णानगर , दिल्ली -51 में 2017 के नवंबर से रह रहा हूँ | यह फ्लोर मुझे जिसने बेचा है उसने ही यह फ्लोर बिल्डर से ख़रीदा था | हमसे ऊपर वाला फ्लोर किसी और ने खरीदा है जबकि हमसे नीचे वाला फ्लोर बिल्डर ने अपने पास  रखा हुआ है |

     बिल्डिंग के मुख्यगेट से लिफ्ट और सीढ़ियों तक पहुँचने के लिए लगभग तीस फिट लंबा का रास्ता है इस रास्ते में लगभग बीस फिट जगह ऐसी है जिसकी चौड़ाई साढ़े आठ फिट है | ये जगह हम तीनों फ्लैट वालों के लिए कॉमन स्पेस है जिसमें हम तीनों के स्कूटर आदि खड़ा लेने के बाद भी कोई छोटा बड़ा सामान लेकर आने जाने के लिए स्वतंत्र रास्ता बना रह जाता है | 

     बिल्डर राजीव इस कॉमन स्पेस को पार्किंग बताकर

 

पश्चिम दिशा में है यही बिल्डिंग के अंदर आने जाने का मुख्य रास्ता है | तीनों फ्लोरों  में जाने आने के लिए सीढ़ियाँ बिल्कुल आखिर में हैं इसलिए मुख्यगेट से सीढ़ियों तक जाने के लिए चौड़ा रास्ता छोड़ा गया है | रास्ते की जगह कुछ चौड़ी होने के नाते आपसी सहमति से तीनों फ्लोरों के लोग अपने अपने स्कूटर आदि उस जगह में खड़े कर सकते हैं |उसके बाद भी आने जाने का रास्ता इतना बच जाता है कि स्कूटर आदि खड़े करने के बाद भी कोई छोटा बड़ा समान लेकर किसी को आने जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी! यह सुविधा देखकर ही मैंने फ्लैट ख़रीदा था | 

     बिल्डिंग में तीन फ्लैट और पाँच दुकानें घोषित तौर पर बनी हैं इसके अतिरिक्त और कुछ बना नहीं है पाँचों दुकानें एवं थर्ड एवं सेकेंड दो फ्लैट बिल्डर ने बेच दिए हैं फ़स्ट फ्लोर के साथ आने जाने के रास्ते को ही कारपार्किंग बताकर धोखाधड़ी पूर्वक बेचने के प्रयास में बिल्डर लगा हुआ है | उसके इस फ्रॉड को तुरंत रोके जाने की आवश्यकता है अन्यथा बिल्डर के द्वारा किया गया यह फ्रॉड हम तीनों फ्लैटों में रहने वाले लोगों के लिए बड़े झगड़े का कारण बना रहेगा |

       इतना चौड़ा रास्ता दिखाकर दो फ्लैट बेच देने के बाद अब तीसरे फ्लैट के साथ रास्ते वाली जगह को बेचना अपराध है फिर भी रास्ते को पार्किंग के रूप में दिखाने के लिए बिल्डर गुंडागर्दी पूर्वक जिस दिन अपनी कार घुसाकर खड़ी कर देता है तो हम लोगों के आने जाने के लिए मात्र डेढ़ दो फिट जगह ही बचती है | किसी दिन यदि शराब के नशे में कार टेढ़ी खड़ी कर देता है तो वो भी जगह नहीं बचती है | यह घर का मुख्य रास्ता है इसलिए जब कभी कोई छोटा बड़ा सामान लेकर आना जाना पड़ता है तो बिल्डर के साथ झगड़ा करना पड़ता है |अब वह रास्ते को पार्किंग बताते हुए कहता है कि कार खड़ी करने के बाद जगह बचे तो निकलो अन्यथा मत निकलो !निकलने के लिए रास्ता देने के लिए मैंने कोई ठेका नहीं लिया है |        

     हमारे बच्चे उसी रास्ते से स्कूल जाते आते हैं उसी रास्ते की जगह में खड़ी इनकी कार यदि पंचर हो जाती है या  खरोंच गंदगी आदि लग जाती है तो बिल्डर के लोग बच्चों से बदतमीजी करने लग जाते हैं |ऐसी परिस्थिति में बिल्डर की धोखाधड़ी के कारण झगड़े की संभावना आते जाते समय रोज बनी रहती है |

     मान्यवर !आपसे विनम्र निवेदन है कि बिल्डर धोखाधड़ी पूर्वक रास्ते की जगह को कार पार्किंग बताकर न बेच सके | ऐसा समाधान निकालकर इस झगड़े को स्थायी रूप से समाप्त करने में हमारी मदद की जाए | इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि बिल्डिंग के अंदर जाने आने वाले मुख्य रास्ते में भविष्य में भी किसी को जबर्दश्ती अपनी कार खड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी | 

             निवेदक :

 डॉ. शेष नारायण वाजपेयी

No comments:

Post a Comment