Friday, August 6, 2021

कानपुर

 आदरणीय जिलाधिकारी महोदय कानपुर 

                                                                                                                                       आपको सादर नमस्कार

विषय : हम लोगों के घर आने जाने के लिए बनाए गए खरंजारोड को तोड़कर उसी सरकारी जगह पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है उसे रोकवा कर खड़ंजा रोड को ठीक करवाने हेतु !

महोदय  

विदित हो कि कानपुर के तहसील बिल्हौर के चौबेपुर ब्लॉक स्थित इंदलपुर गाँव का प्रकरण है ! जून 2013 में  तत्कालीन एस डी एम श्री हंस राज यादव (बिल्हौर) नायब तहसीलदार श्री गुलाब चंद्रा (बिल्हौर ) एवं राजस्व निरीक्षक चंद्र भूषण सिंह एवं मनीराम जादौन एवं शिवराजपुर थाना के एस आई गज्जू राम वर्मा जी स्थानीय लेखपाल एवं पुलिस प्रशासन और  ग्राम प्रधान मुन्नी मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव आदि के द्वारा अच्छी प्रकार से जाँच परख नाप जोख के बाद सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटवाकर जो खड़ंजा रोड देवी प्रसाद के दरवाजे वाले पुराने खड़ंजा रोड से लाकर सुरेश मिश्र के दरवाजे वाले पुराने खरंजा रोड से मिलाया गया था | 

   वर्तमान समय में उसी खड़ंजारोड पर उन्हीं दबंगों के द्वारा देवी प्रसाद के दरवाजे के सामने वही खड़ंजा रोड उखाड़ कर दीवाल बना ली गई है जिससे भूमाफियाओं के द्वारा वहाँ खड़ंजा रोड समाप्त कर दिया गया है | उससे हमारे घर से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाला हमारा रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है | अब हमारे घर से पूर्व की ओर सुरेश चंद के दरवाजे पर खड़ंजा रोड उखाड़ दिया गया है वहाँ वर्तमान स्थानीय प्रशासन को अपने प्रभाव में लेकर वही दबंग लोग अपना घर बनवाना शुरू कर रहे हैं |  यदि दोनों तरफ रोड बंद ही कर दिया जाएगा तो बीच में बने खड़ंजा रोड का उपयोग क्या हो सकेगा भू माफियाओं के द्वारा वह भी उखाड़ दिया जाएगा |

ऐसी परिस्थिति में दोनों तरफ का रास्ता बंद होते ही प्रेम शंकरमिश्रा शिव शंकरमिश्रा वीरेंद्रमिश्रा राकेशमिश्रा सर्वेसमिश्रा बल्लूमिश्रा रमेश वाजपेयी सुरेश वाजपेयी राम जी वाजपेयी महेश वाजपेयी राजेंद्र वाजपेयी ध्रुव वाजपेयी ब्रज किशोर वाजपेयी शेष नारायण वाजपेयी आदि के घरों तक कोई सामान लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर आने जाने का रास्ता एवं गंदे पाने की निकासी का रास्ता हमेंशा हमेंशा के लिए बंद हो जाएगा | 

इससे परेशान होकर हमारे ने परिवार के लोगों ने सरकारी खड़ंजा रोड पर किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकवाने के लिए जो कंप्लेन जनसुनवाई एवं थानाध्यक्ष शिवराजपुर को दी थी उस पर कोई कार्यवाही न करके अपितु स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से उसी खड़जारोड पर अवैध निर्माण को वैध बताया जा रहा है और हमारे घर वालों का मुखबंद रखने के लिए शांति भंग करने का आरोप लगाकर बंद कर देने की धमकी दी जा रही है |

           ऐसी परिस्थिति में जिस बिल्हौर तहसील के प्रशासन के द्वारा अच्छी तरह नापजोखकर  जोखड़ंजा रोडजून 2013 में बनवाया गया था उस समय वहां के स्थानीय अखवारों में प्रकाशित भी होता रहा था | अब उन्हीं अधिकारीयों  द्वारा लिए गए उस निर्णय को वर्तमान स्थानीय प्रशासन  गलत मानते हुए उन्ही दबंगों का कब्ज़ा उसी रोड पर करवा रहा है | 

       अस्तु आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ के निवासियों की आवश्यकताओं को समझते हुए इस खड़ंजा रोड पर से अवैध कब्जे को हटवाकर इस रोड को सुरक्षित बनाए रखने की मदद करें | 

                        निवेदक :

राजेंद्र कुमार वाजपेयी -9889507070 

ब्रजकिशोर वाजपेयी -9838239075 

ध्रुव कुमार वाजपेयी -6306920342 

राम जी वाजपेयी -9838167171 

   मैं वर्तमान समय में दिल्ली में रहता हूँ -डॉ.शेष नारायण वाजपेयी- 9811226973 \9811226983

 

 

 

 

 

 

 

निर्माण कार्य प्रारंभ

 

ये हमारे घर

 

हम लोगों के खरंजा रोड

वर्तमान लेखपाल पुलिस थाना एवं ग्राम प्रधान आदि स्थानीय सरकारी प्रशासन की मदद से

वही खड़ंजा रोड उन्हीं दबंगों से प्रभावित वर्तमान

सरकारी जमीन को मुक्त

 


 

 ग्राम विकास के उद्देश्य से   

 

सरकारी जमीन को जिन भूमाफियाओं से मुक्त करवाकर जो खड़ंजा रोड बनवाया गया था

 

 दस घरों के आवागमन के लिए जो खड़ंजा रोड बनवाया गया था

 जो खड़ंजा रोड

स्वच्छता अभियान के तहत जिन भूमाफियाओं से सरकारी जमीन खाली करवाकर जो खरंजारोड बनवाया था | उन्हीं भूमाफियाओं ने गुंडागर्दी पूर्वक वही खरंजारोड उखाड़कर उन्हीं ईंटों से उसी सरकारी जगह पर अवैध रूप से अपने अपने घर बनाने शुरू कर दिए हैं |  

मुख्य जीटी  रोड में से जो खड़ंजा रोड गाँव अंदर गया है वह एक ओर देवी प्रसाद के दरवाजे रोक दिया गया था दूसरी ओर सुरेशचंद के दरवाजे रोक दिया गया था !कुछ वर्ष पहले देवी प्रसाद के दरवाजे वाले खरंजा रोड को सुरेशचंद के दरवाजे वाले खरंजा रोड से मिला दिया गया है जिससे गाँव के चारों ओर रोड और नाली बनने से पानी निकलने का रास्ता मिल गया है एवं आने जाने का रास्ता भी सुगम हो गया है |  

अब फिर से देवीप्रसाद के पुत्र शिवनाथ ने तो अपने घर के सामने खरंजारोड उखाड़कर उस जगह पर अपनी दीवार भी बना ली है उन्हीं से प्रेरित होकर रोड के दूसरे छोर पर सुरेशचंद के घाटर के पहले ही बाबू शंकर ने खरंजारोड उखाड़कर अपना घर बनाना शुरू कर दिया है | इससे दोनों छोरों पर खड़ंजा रोड उखाड़ दिया गया है बीच में अभी भी लगा हुआ है किंतु दोनों छोरों पर तोड़ दिए जाने के कारण उससे अब आवागमन संभव नहीं है |

  यदि इन भू माफिया लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो प्रेम शंकरमिश्रा शिव शंकरमिश्रा वीरेंद्रमिश्रा राकेशमिश्रा सर्वेसमिश्रा बल्लूमिश्रा रमेश वाजपेयी सुरेश वाजपेयी राम जी वाजपेयी महेश वाजपेयी राजेंद्र वाजपेयी ध्रुव वाजपेयी ब्रज किशोर वाजपेयी शेष नारायण वाजपेयी आदि के घरों तक कोई सामान लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर आने जाने का रास्ता एवं गंदे पाने की निकासी का रास्ता हमेंशा हमेंशा के लिए बंद कर दिया जाएगा | 

सरकारी संपदा को नुक्सान पहुँचाए जाने की प्रशासन को सूचना देने पर भी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने पर स्थानीय स्तर पर कंप्लेन की गई उस पर भी कार्यवाही न किए जाने पर जन सुनवाई में कंप्लेन की गई जिसका रसीद नंबर है |

 

 

 

 

 

 

कानपुर  प्रशासन  !

महोदय, 

कानपुर के चौबेपुर ब्लॉक के इंदलपुर गाँव में स्वच्छता अभियान के तहत जिन भूमाफियाओं से सरकारी जमीन खाली करवाकर जो खरंजारोड बनवाया था | उन्हीं भूमाफियाओं ने गुंडागर्दी पूर्वक वही खरंजारोड उखाड़कर उन्हीं ईंटों से उसी सरकारी जगह पर अवैध रूप से अपने अपने घर बनाने शुरू कर दिए हैं |  

मुख्य जीटी  रोड में से जो खड़ंजा रोड गाँव अंदर गया है वह एक ओर देवी प्रसाद के दरवाजे रोक दिया गया था दूसरी ओर सुरेशचंद के दरवाजे रोक दिया गया था !कुछ वर्ष पहले देवी प्रसाद के दरवाजे वाले खरंजा रोड को सुरेशचंद के दरवाजे वाले खरंजा रोड से मिला दिया गया है जिससे गाँव के चारों ओर रोड और नाली बनने से पानी निकलने का रास्ता मिल गया है एवं आने जाने का रास्ता भी सुगम हो गया है |  

अब फिर से देवीप्रसाद के पुत्र शिवनाथ ने तो अपने घर के सामने खरंजारोड उखाड़कर उस जगह पर अपनी दीवार भी बना ली है उन्हीं से प्रेरित होकर रोड के दूसरे छोर पर सुरेशचंद के घाटर के पहले ही बाबू शंकर ने खरंजारोड उखाड़कर अपना घर बनाना शुरू कर दिया है | इससे दोनों छोरों पर खड़ंजा रोड उखाड़ दिया गया है बीच में अभी भी लगा हुआ है किंतु दोनों छोरों पर तोड़ दिए जाने के कारण उससे अब आवागमन संभव नहीं है |

  यदि इन भू माफिया लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो प्रेम शंकरमिश्रा शिव शंकरमिश्रा वीरेंद्रमिश्रा राकेशमिश्रा सर्वेसमिश्रा बल्लूमिश्रा रमेश वाजपेयी सुरेश वाजपेयी राम जी वाजपेयी महेश वाजपेयी राजेंद्र वाजपेयी ध्रुव वाजपेयी ब्रज किशोर वाजपेयी शेष नारायण वाजपेयी आदि के घरों तक कोई सामान लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर आने जाने का रास्ता एवं गंदे पाने की निकासी का रास्ता हमेंशा हमेंशा के लिए बंद कर दिया जाएगा | 

सरकारी संपदा को नुक्सान पहुँचाए जाने की प्रशासन को सूचना देने पर भी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने पर स्थानीय स्तर पर कंप्लेन की गई उस पर भी कार्यवाही न किए जाने पर जन सुनवाई में कंप्लेन की गई जिसका रसीद नंबर है |

 

  कुछ वर्ष

कंप्लेन प्रशासन  

 

  

महोदय  नमस्कार !

         ये कुछ वर्ष पुराने उसी अखवार की कटिंग है जब प्रशासन ने संघर्ष पूर्वक पूरी जाँच परख नाप जोख के बाद में इंदलपुर गाँव की उत्तर दिशा में यह खरंजा लगावाया था ! इस खरंजे को उखाड़कर  यहाँ कब्ज़ा कर लेने की चुनौती इन लोगों ने उसी समय प्रशासन को दे दी थी उसी समय यदि कोई शाक्त कार्यवाही इनके विरुद्ध कर दी गई होती तो आज यह नौबत नहीं आती | 

     अब वही खड़ंजा उखाड़ कर देवी प्रसाद मिश्रा के घर के लोग दीवार बनाकर उस जगह पर अपना कब्ज़ा कर चुके हैं  वही काम अब बाबू शंकर मिश्रा ने शुरू कर दिया है इसकी लिखित शिकायत  शिवराजपुर थाने के एस एच ओ  और बिल्हौर में सीओ साहब को दे दी गई है | शिकायत करने वालों को भूमाफिया बाबू शंकर मिश्रा आदि गुंडागर्दी पूर्वक चुप करा देना चाह रहे हैं !इसके लिए वे मरने मारने पर आमादा हैं | मैं दिल्ली में कार्यरत हूँ | महोदय कृपया ऐसे आराजक तत्वों पर स्थायी रूप से अंकुश लगवाने की कृपा करें ताकि इनसे उस खड़ंजा रोड को सुरक्षित रखा जा सके | 

                                                                                                                                                                                                                                                                                   डॉ.शेष नारायण वाजपेयी  

                                                                                      9811226983

 

 

 

 





मान्यवर, निवेदन यह है कि कानपुर के इन्दलपुर वाले  हमारे घर में किसी भी सवारी  के आने जाने के लिए अभी तक कभी  कोई घोषित रास्ता नहीं बना था। रोड बनाने के लिए जो जगह सरकारी तौर पर छोड़ी भी गई थी  उस पर गाँव के ही कुछ प्रभावी लोग कब्जा करके अभी तक खेती करते रहे हैं। हम लोगों की इस पीड़ा से गाँव के सभी लोग सुपरिचित हैं।इसी परेशानी के कारण हमें अपना परिवार गाँव से हटाकर शहर में रखना पड़ा !
अपना          वर्तमान समय के ग्राम  प्रधान के विशेष प्रयास से आज वहाँ  हमारे तीन घरों के रास्ते के लिए खडंजा डालने का काम बड़ी मुश्किल से प्रारम्भ हो पाया है।मैंने सुना है कि वहाँ के स्थानीय अखवारों में भी ये सब कुछ प्रकाशित हुआ है।
        श्रीमान जी ,जानकारी मिली है कि रोड और हमारे दरवाजे के बीच में वही प्रभावी लोग दीवार खड़ी कर रहे हैं जिससे हमें रास्ता मिलने की सम्भावना हमेंशा हमेंशा के लिए खत्म हो जाएगी, साथ ही जिससे लाखों रुपए लगाकर रोड बनाए जाने के बाद भी हमारे दरवाजे  तक रास्ता नहीं पहुँच सकेगा और इतनी लागत लगाकर बनाए जा रहे उस रोड का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। 25-6-2013 को  मैंने थाना   शिवराजपुर में बात की थी वहाँ से हमें आश्वासन दिया गया कि वहाँ किसी भी कीमत पर दीवाल नहीं बनने दी जाएगी किन्तु वहाँ दीवाल पहले की तरह ही बनाई जाती रही। आज थाने में कहा जा रहा है कि उसके लिए मैं क्या कर सकता हूॅं।
   महोदय, आज की स्थिति यह हो गई है कि वहॉं की जो जगह अभी तक हमारी है वहाँ हमारा कुआँ था जो अभी भी है वहाँ कुएँ का पानी भरता था जहाँ अब दीवार बनाई जा रही है । वाटर लेवल घटने  के कारण अब कुएँ में  पानी नहीं है तो वो हमारे सहन वाली जगह भी सूख गई  थी इसलिए वहॉं हमारे  लकड़ी कंडे आदि रखे जाते रहे हैं जानवर बाँधे जाते रहे हैं। उसी जगह के कुछ अंश में आज भी हमारे खान दान के लोग कूड़ा डाल रहे हैं।इस प्रकार वहाँ आज तक हमारा कब्जा है जहाँ आज बल पूर्वक दीवार बनाई जा रही है। चूँकि ये प्रभावी लोग  शारीरिक बल की दृष्टि से सक्षम लोग हैं इसलिए इनके विरुद्ध कोई बोलता नहीं है हो सकता है कि आज भी न बोले किन्तु हमारा कुआँ वहाँ आज भी है जो लोग वहाँ दीवार बना रहे हैं उनका उस जगह से अभी तक कोई मतलब नहीं है ।
       अतएव आपसे प्रार्थना है कि कृपापूर्वक शासन के सहयोग से उस दीवारी अवरोध को हटवाकर हमारे दरवाजे तक रोड बनवाने  की कृपा करें ताकि हम लोगों के आने जाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। मान्यवर, किसी कारण से यदि रोड न भी बन सके तो भी उस जगह हमारा कब्जा बरकरार रहने दिया जाए जिससे खाली जगह के रूप में हमारा सहन हमारे काम में आता रहे और हम लोगों के आने जाने का मार्ग पहले की तरह बना रहे।मैं आपके इस अनुग्रह का आभारी रहूँगा।  
    
प्रार्थीः- - डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
एम.ए.हिंदी, एम.ए.संस्कृत व्याकरण,
एम.ए.ज्योतिष ,पी.जी.डी. प़त्रकारिता
पी.एच.डी. द्वारा काशी  हिंदू विश्व  विद्यालय
ग्रुप एडिटर -इंडियन पीस टाईम्स - दिल्ली
 अध्यक्ष - भारत जागरण संस्थान दिल्लीप्रदेश 
   मो. 09811226973,

No comments:

Post a Comment