Sunday, September 5, 2021

letter

     आदरणीय अखिलेश यादव जी !(पूर्वमुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश )

                                                                                                                                                                                               सादर नमस्कार

विषय : बिल्हौर तहसील के  शिवराजपुर थाने  के   इंदलपुर गाँव  में आपकी सरकार के द्वारा बनाए गए रोड को उखाड़कर वहाँ दीवार बनाकर अवैध कब्ज़ा किया गया है उसे हटवाकर उस रोड को आवागमन लायक बनाने हेतु !

           महोदय ,

                सन 2013 में आपकी सरकार के समय में तत्कालीन ग्राम प्रधान पुलिस लेखपाल तहसीलदार एसडीएम आदि ने सरकारी जमीन पर से भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटवाकर सरकारी जमीन पर सरकारी  पैसे से जो रोड  बनवाया था  | सन  2021 में वही भूमाफिया  गुंडे उसी सरकारी रोड को  खोदकर उसी रोड की सरकारी जमीन पर अवैधरूप  से  दीवार बनाकर कब्ज़ा कर रहे हैं |जिससे कुछ घरों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है | 

       सन 2013 में देवी प्रसाद के दरवाजे वाले पुराने खड़ंजा रोड को  सुरेशचंद के दरवाजे वाले पुराने खड़ंजा रोड से जोड़ने के लिए जो नया खड़ंजा रोड बनाया गया था  अभी प्रधानी जीतने के बाद उस रोड को अपने दरवाजे के सामने तोड़कर  देवी प्रसाद के लड़कों ने रोड की जमीन पर अपनी दीवार बना ली है दूसरी ओर सुरेशचंद  के परिवार के लोगों ने भी खड़ंजा रोड  को उखाड़कर  उसी जगह अपनी दीवार बनानी  शुरू कर दी है | ये दोनों ही परिवार ग्राम प्रधान के अपने रिस्तेदार हैं | ग्रामप्रधान  अपने उन्हीं भूमाफिया रिश्तेदारों के पक्ष में प्राशासनिक वातावरण तैयार किया करता है  |   दोनों ओर रोड तोड़ दिए जाने से वहाँ रहने वालों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है| 

               कंप्लेन पुलिस लेखपाल तहसीलदार एसडीएम डीएम सीओ एसएसपी  आईजी  आदि सभी को दे दी गई हैं  किंतु हमलावरों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही रोड पर से अवैध कब्ज़ा हटवाकर तोड़े गए रोड को ही बनवाया गया है | 

          अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध जनसुनवाई में जिन्होंने कंप्लेन किया उन्हीं पर गुंडों ने जान घातक हमला कर दिया जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं जिसकी थाने में कंप्लेन करने पर भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई | जिससे भूमाफिया गुंडों के मन बहुत बढ़े हुए हैं वे कभी भी  दुबारा हमला कर सकते हैं | 

          अतएव श्रीमान जी !आपसे विनम्र निवेदन है कि भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटवाकर वहाँ रोड को पुनः आवागमन लायक बनवाने का कष्ट करें | 

निवेदक -    

राजेंद्र कुमार वाजपेयी -9889507070 

ब्रजकिशोर वाजपेयी -9838239075 

ध्रुव कुमार वाजपेयी -6306920342 

राम जी वाजपेयी -9838167171



         ग्राम प्रधान के रिस्तेदार लोग गाँव समाज की  जमीनों पर गुंडागर्दी पूर्वक कब्ज़ा करने में लगे हुए हैं ग्रामप्रधान  अपने उन्हीं भूमाफिया रिश्तेदारों के पक्ष में प्राशासनिक वातावरण तैयार किया करता है  | !ये प्रधानी यदि इसी प्रकार से चलती रही और प्रशासन मौन बना रहा तो ग्रामप्रधान के भूमाफिया रिस्तेदार  पीड़ितों को जान से मार देंगे |

               कंप्लेन पुलिस लेखपाल तहसीलदार एसडीएम डीएम सीओ एसएसपी  आईजी  आदि सभी को दे दी गई हैं  किंतु हमलावरों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही रोड पर से अवैध कब्ज़ा हटवाकर तोड़े गए रोड को ही बनवाया गया है | 

      अतएव श्रीमान जी !आपसे विनम्र निवेदन है

  अतएव आपसे विनम्र

 

 

 

 

 

            योगी सरकार के जिन अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकारी संपत्ति की  सुरक्षा करें वे स्वयं तो कुछ कर ही  नहीं रहे  हैं  जिन्होंने कंप्लेन किया उनके घरों में घुस कर  भूमाफियागुंडों के द्वारा जान घातक हमला किया गया कि उन्हें वहीँ कैद कर के बहुत मारा | उस एक घंटे के बीच शिवराजपुर थाने की पुलिस को जितने भी फ़ोन किए गए उनमें से किसी ने फोन नहीं उठाए | मारपीट से घायल लोग कंप्लेन करने थाने पहुँचे वहाँ पुलिस ने उन्हीं के विरुद्ध शांतिभंग  करने का  केस पहले ही दर्ज कर रखा था | ये लोग तो घायल थे ही  भूमाफिया गुंडों के बचाव के लिए उपयुक्त डाक्टरी रिपोर्ट बनवा ली गई और घायलों  को घर भेज दिया गया  | तब से अभी तक उन पर कोई कार्यवाही तो नहीं की गई है पीड़ितों को डरा धमका कर समझौते का दबाव  जरूर  डाला  जा रहा है  |पुलिस प्रशासन के सहयोग न करने के कारण ही मौत  के साए में जी रहे पीड़ितों के पास भूमाफिया गुंडों   के अत्याचार सहने के अतिरिक्त और कोई विकल्प बचा नहीं है |

 

         योगी सरकार में भी प्रशासन पीड़ितों के हाथों की ओर देखता है  जो कुछ देने लायक नहीं होते उनकी सुनवाई भी  नहीं होती है | भ्रष्टाचारी प्रशासन  भूमाफिया गुंडों के सामने कंप्लेन करने वालों को   माफी माँगने एवं कंप्लेन वापस लेने पर मजबूर कर देता है | 

                कानपुर की बिल्हौर तहसील शिवराजपुर थान इंदलपुर गाँव में नए नए बने ग्राम प्रधान के रिस्तेदार लोग गाँव समाज की  जमीनों पर गुंडागर्दी पूर्वक कब्ज़ा करने में लगे हुए हैं ग्रामप्रधान  अपने उन्हीं भूमाफिया रिश्तेदारों के पक्ष में प्राशासनिक वातावरण तैयार किया करता है  | योगीजी !ये प्रधानी यदि इसी प्रकार से चलती रही और प्रशासन मौन बना रहा तो ग्रामप्रधान के भूमाफिया रिस्तेदार  पीड़ितों को जान से मार देंगे |

       सन 2013 में जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब ग्राम विकास की योजना के तहत इंदलपुर गॉंव में  भी देवी प्रसाद के दरवाजे वाले पुराने बने खड़ंजा रोड को  सुरेशचंद के दरवाजे वाले पुराने बने खड़ंजा रोड से जोड़ने के लिए जो नया खड़ंजा रोड बनाया गया था  अभी प्रधानी जीतने के बाद उस रोड को अपने दरवाजे के सामने तोड़कर  देवी प्रसाद के लड़कों ने रोड की जमीन पर अपनी दीवार बना ली है दूसरी ओर सुरेशचंद  के परिवार के लोगों ने भी खड़ंजा रोड  को उखाड़कर  उसी जगह अपनी दीवार बनानी  शुरू कर दिया गया है | ये दोनों ही परिवार ग्राम प्रधान के अपने रिस्तेदार हैं | 

       दोनों ओर रोड तोड़ दिए जाने से वहाँ रहने वालों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है जिसकी कंप्लेन उन्होंने  जनसुनवाई में की इससे प्रशासन ने भूमाफियाओं के विरुद्ध तो कोई कार्यवाही की ही नहीं अपितु भूमाफिया गुंडों ने कंप्लेन करने वालों पर हमला करके उनका सिर फाड़ दिया उनके घर घुसकर उन पर जानघातक हमला किया है | रोते बिलखते रक्त रंजीत वो लोग थाने पहुँचे जहाँ पुलिस प्रशासन भूमाफियाओं के पक्ष में खड़ा दिखा और ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे गुंडा गर्दी पर कुछ अंकुश लगता !पीड़ित लोग आज भी मौत के साए में जीने के लिए मजबूर हैं | 

     


के इस आश्वासन के 

 

साथ खाली हाथ लौटे हैं कि अभी एक बार और कुटोगे तब अकल ठिकाने आ जाएगी !


कुछ लोगों के सिर फटे करने पर भी नहीं करते हैं | 

 

अपितु इंतजार इस बात का करते हैं कि भूमाफिया लोग उनके विरुद्ध कंप्लेन करने वालों को मार पीट कर डरा धमका कर कंप्लेन वापस करने के लिए तैयार कर लें !

 

की योगी  सरकार के समय भूमाफिया गुंडे 


      मैं दिल्ली में रहता हूँ कानपुर  मेरी जन्म भूमि है जब ग्राम इंदलपुर तहसील बिल्हौर थाना शिवराज पुर  का मामला है |हम लोगों के घरों के आने जाने के लिए सन 2013 में जिन भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटवा कर सरकारी  जमीन  पर सरकारी पैसे से जो रोड बनवाया गया  था उसी रोड को खोदकर अब वही भू माफिया  फिर अवैध कब्ज़ा कर रहे हैं | प्रशासन चुप्पी साधे हुए है | 

      रोड बंद होने से जिनका  रास्ता बंद हुआ उन्होंने संबंधित सरकार के सभी विभागों में काफी पहले कंप्लेन कर रखा है  उस पर कार्यवाही अभी तक केवल इतनी हुई है कि भू माफियाओं ने कंप्लेन करने वालों की हॉकी डंडों ईंट पत्थरों से हमला करके सिर फाड़ दिए हैं कंप्लेन किए जाने पर पुलिस विधिक कार्यवाही के नाम पर घाव भरने का इंतजार कर  रही है ताकि भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही न करके उनका बर्चस्व कायम बना रख सके |

       भूमाफियाओं  के जनक कहे  जाने वाले लेखपाल तहसीलदार एसडीएम आदि अधिकारी भूमाफियाओं के विरुद्ध त्वरित कोई कठोर कार्यवाही करने से संभवतः इसलिए बच रहे हैं कि एक आध मर्डर हो जाएगा तो मामला स्वतः शांत हो जाएगा |

 

कुटाई करके सिर फाड़  दिए हैं सर पहाड़


 


 

के द्वारा जो रोड बनाया  गया था  उस रोड पर वर्तमान प्रधान अपने रिश्तेदारों का कब्ज़ा करवा रहे हैं | एक तरफ रोड खोद कर उनके एक रिस्टर ने दीवाल बना ली है इसलिए उधर से रास्ता बंद हो गया है | दूसरी तरफ उनके दूसरे रिस्तेदार ने भी रोड खोद कर उसी जगह पर दीवार बनाना प्रारंभ कर दिया है इससे दूसरी तरफ भी रोड  बंद हो गया है | बीच में  रोड अभी  बना हुआ है | वो कब तक रहेगा और उसका उपयोग क्या होगा पता नहीं 

       रोड से भूमाफियाओं का अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए जनसुनवाई में जो कंप्लेन दी गई थी | तहसीलदार साहब दोबारा जमीन नपवाने आए जबकि रोड बनते समय नाप रोड की जमीन  से काफी ज्यादा  वहाँ  सरकारी जमीन  निकली फिर भी उन्होंने अवैध कब्ज़ा हटवाकर रोड चालू नहीं करवाया और न ही ऐसे भूमाफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही ही की 

अतएव एस डी एम बिल्हौर  ने अस्थाई तौर पर निर्माण रुकवा दिया है जो कभी भी दोबारा शुरू हो सकता है किंतु जितना निर्माण हो चुका  है वो कब्ज़ा के लिए काफी है रास्ता तो बंद  हो ही गया है | 

             इसी बीच उन भूमाफिया गुंडों ने कम्प्लेन करने वालों पर

No comments:

Post a Comment