Thursday, May 15, 2014

Chunaav

सोनियाँ , राहुल प्रियंका जी ! नीच कर्म किसके हैं और कौन कर रहा है नीच राजनीति ?
 मोदी से परेशान मायावती  राहुल प्रियंका और मोदी विरोधी सभी पार्टियों के नेता लोग !
     मोदी के दलित होने से मायावती जी  दुखी हैं न जाने क्यों वो बार बार मोदी जी की जाति  पूछ रही हैं आखिर क्यों ?उन्हें यह जिम्मेदारी किसने दी है या उनसे किसी ने पूछी थी उनकी जाति  क्या ?
   दलित बेटा मोदी जी के आ जाने के कारण मायावती जी का दलित धंधा अब  चौपट see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/blog-post_7.html






 मोदी जी दलित क्यों नहीं और मायावती जी दलित क्यों हैं ? हर जाति का हर गरीब व्यक्ति दलित क्यों नहीं हो सकता |
दलित कौन हैं उनमें किस तरह की कमी होती है और आरक्षण से उसकी पूर्ति कैसे हो पाती है ?
    अगर शब्दकोशीय अर्थ पर ध्यान दिया जाए तो जो मेडिकली फिट हैं तो दलित किस बात के ?फिर भी यदि माना जाए ?see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/05/blog-post_7.html



आरती पर सियासत कर रही है भाजपा : केजरीवाल
अरविन्द जी ! आपने भी तो अनशन और उपवास को ही अपनी राजनीति का मुख्य आधार बनाया था न केवल इतना अपितु अन्ना जी जैसे भीष्म पितामह को भी आपने अपनी राजनैतिक महत्त्वाकांक्षा को पूरा करने लिए ही अपनी शर्तों की शय्या पर तेरह दिनों तक लिटा कर  रखा था ।




वाराणसी में अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी को खुली बहस के लिए ललकारा.. -जनसत्ता
अरविन्द जी! आपकी प्रवृत्ति को समाज समझ चुका है कि बड़े आदमी से टकराने पर अपना नाम तो होगा ही चाहे  चुनाव लड़ना हो या बहस करना हो !सच्चाई  तो ये है कि मोदी जी इतने लम्बे समय से मुख्यमंत्री पद सँभाले हुए हैं और आप 48 दिन में ही भाग खड़े हुए फिर किस मुख से मोदी जी से बहस काना चाहते हैं आप !!यही न कि नंगा नहाए निचोवै क्या ?


 बनारस कोई चुनाव लड़ने का अखाड़ा नहीं है यह बाबा विश्वनाथ जी की राजधानी है !
    काशी बाबा विश्वनाथ जी की राजधानी है उसे शिव भक्त अखाड़ा  नहीं बनने देंगे वहाँ तो जो श्रद्धा पूर्वक बाबा के द्वार पर सेवा माँगेगा बाबा उसे निराश नहीं करेंगे !
      वाराणसी के गौरव के विरुद्ध बढ़ रही राजनैतिक बयानबाजी रुकनी चाहिए !अन्यथा चुनावों में जनता सिखाएगी  ऐसे प्लास्टिकीनेताओं को सबक !
    लालू ने कहा कि मोदी की राजनैतिक कब्र बनेगा बनारस! तो  केजरीवाल बोले कि see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/03/blog-post_29.html



मोदी के भय से भड़भड़ाकर भागते हुए विरोधी नेता लोगो !
अरे ठहरो ! ठहरो !सपा के सूरमाओ ठहरो !बसपा  के बलशालियों ठहरो ! जनता दल लालटेन वालो डरो मत !अरे काँग्रेस के अकर्मण्य योद्धाओं ! पीठ दिखाकर मत भागो  ऊटपटाँग मत बोलो ! ठहरो! घबराओ मत! जनसेवा व्रती मोदी आ रहा है स्वागत करो !वो भ्रष्टाचार मिटाने आ रहा है भ्रष्टों के संस्कार सुधारने आ रहा है ।see more....http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/blog-post_7.html




 यदि जाति और संप्रदाय के नाम पर ही वोट लेना और देना है तो लोक तंत्र किस बात का ?
यह कैसा लोक तंत्र जहाँ लोगों को अपनी इच्छानुसार मतदान न करने दिया जाए वैसे भी किसी भी जाति  क्षेत्र  समुदाय संप्रदाय के नाम पर पार्टी बनाने वालों का समर्थन देने और माँगने वालों see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2014/04/blog-post_5788.html



 सांप्रदायिक विद्वेष के लिए कितने दोषी हैं मोदी ?
जाति, धर्म, समुदाय, संप्रदाय के आधार पर अब बंद होनी चाहिए राजनीति !
   असम में हिंसा प्रभावित लोगों की रक्षा करना  सरकार का प्रमुख दायित्व है।प्रत्येक व्यक्ति के बहुमूल्य जीवन की रक्षा सभी प्रकार से सभी संसाधनों के द्वारा की जानी चाहिए ! और हम सभी देश वासियों का कर्तव्य है कि हमें भी अपने अपने स्तर से see more....http://snvajpayee.blogspot.in/2014/05/blog-post.html



हर हर मोदी कहना गलत है किन्तु खिलाड़ियों को भगवान् कहना कितना उचित है ?
  हर हर मोदी की इतनी चर्चा क्यों? किसी खिलाड़ी को भगवान् कहा जाना बुरा क्यों नहीं लगा ?
     अब मेरा विनम्र प्रश्न जगदगुरू जी से है कि यदि हर हर मोदी आपको बुरा लग सकता है तो लगना ही चाहिए किन्तु जब किसी खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान् कहा see more....http://snvajpayee.blogspot.in/2014/03/blog-post_24.html


केजरीवाल जी कहते हैं कि मोदी के प्रचार में जुटा है मीडिया ! लेकिन क्यों ?
केजरीवाल जी !केवल पुण्यवान व्यक्ति के ही झूठ को भी समर्थन मिलता है वह भी तब तक जब तक पुण्य पास  होते हैं किन्तु वास्तव में पूजा तो सदैव सत्य ही जाता है !
    अरविन्द केजरीवाल जी! इसमें आश्चर्य क्या है ! सच का साथ सभी हमेंशा देते हैं इसीलिए जब तक आपके पास पुण्य और सच रहे तब तक आप पर भरोसा रहा जनताsee more...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/03/blog-post_6595.html



केजरीवाल जी !आपको अन्ना जी का शाप तो नहीं लग  गया है !

      जानीहि सत्यं  जगत् सारमेतत्
           मृषा भाषितं यद् भवान् पुण्य क्षीणः |
       इयं  केजरीवाल जी  कालक्रीडा
             सदा  क्षीणपुण्यं  देवतापि  त्यजन्ति ||

                                     -डॉ.शेष नारायण वाजपेयी

   केजरीवाल जी! आप तो सुशिक्षित हैं आपको पता ही होगा कि जो आपके द्वारा जाने अनजाने में उन अन्ना जी को ठेस लगी होगी जो आपको ही सब कुछ मानते  थे, इसी प्रकार से जनता को जो आश्वासन जिस रूप में आपने दिए वे पूरे नहीं कर सके इसीप्रकार से सादा जीवन जीने की प्रतिज्ञा करके जो बिलासिता के वैभव एकत्रित करने लगे इन सब बातों से झूठ और छल नाम का जो दोष आपको लगा है उससे आपके संचित पुण्य क्षीण हुए हैं। महोदय !ये सब तो समय और उन्हीं पुण्यों का ही खेल है इसमें मीडिया का क्या दोष ?पुण्य क्षीण होने पर तो देवता भी साथ छोड़ देते हैं मीडिया किस खेत की मूली है !

         see more ……इस लिंक को जरूर पढ़ें -

   मीडिया और भ्रष्टाचार --कविता, गॉंधी जी के तीन बंदरों की snvajpayee.blogspot.in/2013/09/blog-post_29.html

No comments:

Post a Comment