यह अंध विश्वास नहीं है 
    
 कोई
 अंध विश्वास कहे तो कहता रहे किंतु यह विषय प्राचीन विज्ञान पर अनुसंधान 
से जुडा़ है इस लिए ऐसी किसी बात की सूचना देनी हमारी जिम्मेदारी है। ये 
शकुन शास्त्र के अंतर्गत आता है कि यदि
 किसी भी वर्ष होली दीपावली आदि त्योहार मंगलवार को पड़ें तो उस वर्ष आग 
लगने की दुर्घटनाएँ  बहुत  होती हैं इसी प्रकार यदि बुधवार को पड़ें तो उस 
वर्ष  अकाल पड़ता है खाने पीने की चीजों में बहुत कमी हो जाती है। इसी 
प्रकार यदि ये त्योहार शनिवार को पड़ें तो उस वर्ष हाहाकार होता है अर्थात 
सभीप्रकार की आपदाओं से पूरे साल भर राजा प्रजा दोनों ही परेशान रहते हैं।      अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष 
 आग लगने की घटनाएँ बहुत ज्यादा सुनाई पड़ रही हैं जहॉं देखो वहॉं आग लग रही
 है। ऐसा अभी तक तो देखा ही जा रहा है आगे भी इस वर्ष  अग्नि प्रकोप से 
बचने बचाने का प्रयास करते कराते रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment